ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - pm modi birthday

उत्तराखंड में 97 हजार के पार पहुंचा टीकाकरण. कल से शुरू होगी हेमकुंड साहिब और चारधाम यात्रा. पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों तले पकौड़े. ढैंचा पर त्रिवेंद्र के 'गधा' बयान से भड़के हरक. पूर्व मुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 2:59 PM IST

  1. वैक्सीनेशन महाभियान: उत्तराखंड में 97 हजार के पार पहुंचा टीकाकरण
    बीजेपी शासित राज्यों में आज पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर कोरोना टीकाकरण का महाभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के कुल 1000 टीकाकरणों पर आज दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोविन पोर्टल के मुताबिक, प्रदेश में आज दोपहर एक बजे तक 97 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
  2. Chardham Yatra 2021: कल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, इन नियमों का करना होगा पालन
    18 सितंबर से प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी है. हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटाते हुए राज्य सरकार को कोविड गाइडलाइन के प्रोटोकॉल के साथ यात्रा संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
  3. हेमकुंड साहिब यात्रा भी कल से शुरू, प्रतिदिन 1000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
    हेमकुंड साहिब की यात्रा कल यानी 18 सितंबर से शुरू होने जा रही है. राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिदिन हेमकुंड में 1000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने की अनुमति दी है.
  4. PM मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, पकौड़े तलकर की रोजगार की मांग
    देहरादून समेत प्रदेशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस मनाते हुए पकोड़े चले, और चाट व सब्जी की रेड़ी लगाकर सरकार से रोजगार दिए जाने की मांग की है.
  5. ढैंचा पर त्रिवेंद्र के 'गधा' बयान से भड़के हरक, बोले- अपने ही दुश्मन, अबोध बच्चे या बूढ़े नहीं हैं पूर्व सीएम
    पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच शब्दभेदी बयानों के तीर लगातार चल रहे हैं. अबतक इस मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले हरक सिंह ने आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की समझ पर उंगली उठाई बल्कि उन्हें सोच समझकर बोलने की सलाह भी दे डाली.
  6. पूर्व मुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, रोजगार बढ़ाने का प्रयास
    रामनगर में परिचित फाउंडेशन ने प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम तीरथ रावत ने कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ावा दे रही है.
  7. गांवों पर खतरे से बेफिक्र THDC ED, बोले- ज्यादा पानी से ज्यादा बिजली
    टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. झील के आसपास के गांव एक बार फिर खतरे की जद में आ गए हैं. वहीं टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक उमेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जलस्तर बढ़ाए जाने से विद्युत उत्पादन बढ़ेगा.
  8. DRDO ने हाइड्रोपोनिक तकनीक से बिना मिट्टी के उगाई सब्जियां
    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने जरूरत को देखते हुए बिना मिट्टी के पानी में खेती करने का तरीका इजाद किया है. डीआरडीओ ने पानी में कई तरह के पौधे उगाए हैं. इसकी जानकारी रामनगर पहुंचे डीआरडीओ के वैज्ञानिक अंकुर अग्रवाल ने दी है.
  9. DM ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
    डीएम हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया.
  10. कल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए PWD तैयार नहीं, अधूरी बताई तैयारी
    नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के बाद धामी सरकार ने कल से (शनिवार) चारधाम यात्रा का ऐलान कर दिया है. उधर लोक निर्माण विभाग कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए सड़कें तैयार नहीं हैं.

  1. वैक्सीनेशन महाभियान: उत्तराखंड में 97 हजार के पार पहुंचा टीकाकरण
    बीजेपी शासित राज्यों में आज पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर कोरोना टीकाकरण का महाभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के कुल 1000 टीकाकरणों पर आज दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोविन पोर्टल के मुताबिक, प्रदेश में आज दोपहर एक बजे तक 97 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
  2. Chardham Yatra 2021: कल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, इन नियमों का करना होगा पालन
    18 सितंबर से प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी है. हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटाते हुए राज्य सरकार को कोविड गाइडलाइन के प्रोटोकॉल के साथ यात्रा संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
  3. हेमकुंड साहिब यात्रा भी कल से शुरू, प्रतिदिन 1000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
    हेमकुंड साहिब की यात्रा कल यानी 18 सितंबर से शुरू होने जा रही है. राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिदिन हेमकुंड में 1000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने की अनुमति दी है.
  4. PM मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, पकौड़े तलकर की रोजगार की मांग
    देहरादून समेत प्रदेशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस मनाते हुए पकोड़े चले, और चाट व सब्जी की रेड़ी लगाकर सरकार से रोजगार दिए जाने की मांग की है.
  5. ढैंचा पर त्रिवेंद्र के 'गधा' बयान से भड़के हरक, बोले- अपने ही दुश्मन, अबोध बच्चे या बूढ़े नहीं हैं पूर्व सीएम
    पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच शब्दभेदी बयानों के तीर लगातार चल रहे हैं. अबतक इस मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले हरक सिंह ने आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की समझ पर उंगली उठाई बल्कि उन्हें सोच समझकर बोलने की सलाह भी दे डाली.
  6. पूर्व मुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, रोजगार बढ़ाने का प्रयास
    रामनगर में परिचित फाउंडेशन ने प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम तीरथ रावत ने कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ावा दे रही है.
  7. गांवों पर खतरे से बेफिक्र THDC ED, बोले- ज्यादा पानी से ज्यादा बिजली
    टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. झील के आसपास के गांव एक बार फिर खतरे की जद में आ गए हैं. वहीं टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक उमेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जलस्तर बढ़ाए जाने से विद्युत उत्पादन बढ़ेगा.
  8. DRDO ने हाइड्रोपोनिक तकनीक से बिना मिट्टी के उगाई सब्जियां
    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने जरूरत को देखते हुए बिना मिट्टी के पानी में खेती करने का तरीका इजाद किया है. डीआरडीओ ने पानी में कई तरह के पौधे उगाए हैं. इसकी जानकारी रामनगर पहुंचे डीआरडीओ के वैज्ञानिक अंकुर अग्रवाल ने दी है.
  9. DM ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
    डीएम हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया.
  10. कल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए PWD तैयार नहीं, अधूरी बताई तैयारी
    नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के बाद धामी सरकार ने कल से (शनिवार) चारधाम यात्रा का ऐलान कर दिया है. उधर लोक निर्माण विभाग कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए सड़कें तैयार नहीं हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.