- पहली अग्नि परीक्षा में CM धामी पास, पुरोहितों का आंदोलन स्थगित, हाई लेवल कमेटी गठित
देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ लंबे समय से चल रहा तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों का धरना-प्रदर्शन समाप्त करवाने में धामी को सफलता मिली है. सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के तहत नियुक्त उच्च स्तरीय कमेटी में चारों धामों से जुड़े दो-दो पुजारियों को शामिल करने का फैसला लिया है. सीएम से मिलकर तीर्थ पुरोहित फिलहाल संतुष्ट नजर आए.
- CM धामी ने टिहरी झील में की बोटिंग, कहा- जल्द होगा प्रभावित परिवारों का विस्थापन
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचकर झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि टिहरी झील से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है.
- पुरोला विधायक राजकुमार की भाजपा में शामिल होने की चर्चा, कांग्रेस ने बताया अफवाह
पुरोला विधानसभा सीट से राजकुमार विधायक हैं. जिनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. हालांकि, इस मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से इन चर्चाओं का खंडन किया जा रहा है और इसे मात्र अफवाह बताया जा रहा है.
- रामबाड़ा से केदारनाथ तक पैदल मार्ग का होगा पुनर्निर्माण, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
साल 2013 की आपदा में तबाह हुए रामबाड़ा से केदारनाथ पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. पैदल मार्ग बनने के बाद वन-वे व्यवस्था के लिए भी रास्ता खुलेगा.
- चारधाम यात्रा बंद होने से पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे सैलानी, ये है खासियत
न दिनों त्रियुगीनारायण-पंवालीकांठा, चैमासी-खाम-मनणामाई, रांसी-शीला समुद्र-मनणामाई, मदमहेश्वर-पांडवसेरा-नन्दीकुंड, बुरुवा-टिंगरी-बिसुडीताल, चोपता-ताली-रौणी-बिसुणीताल पैदल ट्रैक सैलानियों व प्रकृति प्रेमियों की आवाजाही से गुलजार हैं.
- देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने देर रात घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ घंटाघर और सहस्त्रधारा रोड का निरीक्षण किया.
- उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे समेत कई सड़कें बाधित
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं. इसी कड़ी में बीते दिन बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित है. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित हैं.
- कांग्रेस ने मसूरी में खिलाड़ियों को बांटे स्पोर्ट्स किट, सर्वे मैदान खोलने की मांग
मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने सरकार से मसूरी के एकमात्र सर्वे ऑफ इंडिया के खेल मैदान को खिलाड़ियों के लिए खोलने की मांग की है. इस दौरान मसूरी के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और ड्रेस दी गई.
- सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन के साथ अब फ्री मिलेगा थैला, पढ़िए पूरी खबर
सरकार राष्ट्रीय खाद्य योजना के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को सस्ता और फ्री राशन देने का काम कर रही है.जिसके तहत अब सस्ता गले की दुकानों पर लोगों को दिए जाने वाले राशन को मुफ्त थैले में दिया जाएगा.
- आज से होगा पौराणिक नंदा देवी महोत्सव का आगाज, सीमित संख्या में जुटेंगे लोग
ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव की आज शाम से विधिवत शुरुआत होने जा रही है. गणेश पूजन व जागर के साथ इस मेले का विधि विधान से शुभांरभ किया जाएगा. 206 सालों से मनाए जा रहे इस मेले का सांस्कृतिक ऐतिहासिक व सामरिक महत्व है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
देवस्थानम बोर्ड मामले में हाई लेवल कमेटी गठित होने के बाद पुरोहितों का आंदोलन स्थगित. सीएम पुष्कर धामी ने टिहरी झील में की बोटिंग. पुरोला विधायक राजकुमार की बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को कांग्रेस ने बताया अफवाह. बारिश से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे समेत कई सड़कें बाधित. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- पहली अग्नि परीक्षा में CM धामी पास, पुरोहितों का आंदोलन स्थगित, हाई लेवल कमेटी गठित
देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ लंबे समय से चल रहा तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों का धरना-प्रदर्शन समाप्त करवाने में धामी को सफलता मिली है. सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के तहत नियुक्त उच्च स्तरीय कमेटी में चारों धामों से जुड़े दो-दो पुजारियों को शामिल करने का फैसला लिया है. सीएम से मिलकर तीर्थ पुरोहित फिलहाल संतुष्ट नजर आए.
- CM धामी ने टिहरी झील में की बोटिंग, कहा- जल्द होगा प्रभावित परिवारों का विस्थापन
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचकर झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि टिहरी झील से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है.
- पुरोला विधायक राजकुमार की भाजपा में शामिल होने की चर्चा, कांग्रेस ने बताया अफवाह
पुरोला विधानसभा सीट से राजकुमार विधायक हैं. जिनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. हालांकि, इस मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से इन चर्चाओं का खंडन किया जा रहा है और इसे मात्र अफवाह बताया जा रहा है.
- रामबाड़ा से केदारनाथ तक पैदल मार्ग का होगा पुनर्निर्माण, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
साल 2013 की आपदा में तबाह हुए रामबाड़ा से केदारनाथ पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. पैदल मार्ग बनने के बाद वन-वे व्यवस्था के लिए भी रास्ता खुलेगा.
- चारधाम यात्रा बंद होने से पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे सैलानी, ये है खासियत
न दिनों त्रियुगीनारायण-पंवालीकांठा, चैमासी-खाम-मनणामाई, रांसी-शीला समुद्र-मनणामाई, मदमहेश्वर-पांडवसेरा-नन्दीकुंड, बुरुवा-टिंगरी-बिसुडीताल, चोपता-ताली-रौणी-बिसुणीताल पैदल ट्रैक सैलानियों व प्रकृति प्रेमियों की आवाजाही से गुलजार हैं.
- देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने देर रात घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ घंटाघर और सहस्त्रधारा रोड का निरीक्षण किया.
- उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे समेत कई सड़कें बाधित
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं. इसी कड़ी में बीते दिन बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित है. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित हैं.
- कांग्रेस ने मसूरी में खिलाड़ियों को बांटे स्पोर्ट्स किट, सर्वे मैदान खोलने की मांग
मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने सरकार से मसूरी के एकमात्र सर्वे ऑफ इंडिया के खेल मैदान को खिलाड़ियों के लिए खोलने की मांग की है. इस दौरान मसूरी के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और ड्रेस दी गई.
- सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन के साथ अब फ्री मिलेगा थैला, पढ़िए पूरी खबर
सरकार राष्ट्रीय खाद्य योजना के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को सस्ता और फ्री राशन देने का काम कर रही है.जिसके तहत अब सस्ता गले की दुकानों पर लोगों को दिए जाने वाले राशन को मुफ्त थैले में दिया जाएगा.
- आज से होगा पौराणिक नंदा देवी महोत्सव का आगाज, सीमित संख्या में जुटेंगे लोग
ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव की आज शाम से विधिवत शुरुआत होने जा रही है. गणेश पूजन व जागर के साथ इस मेले का विधि विधान से शुभांरभ किया जाएगा. 206 सालों से मनाए जा रहे इस मेले का सांस्कृतिक ऐतिहासिक व सामरिक महत्व है.