ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

तीरथ मंत्रिमंडल की बैठक जारी. बालकृष्ण ने रामदेव पर निशाने को बताया साजिश. 20 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार. रविवार और बुधवार को ही चलेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news
author img

By

Published : May 28, 2021, 2:58 PM IST

  1. तीरथ मंत्रिमंडल की बैठक जारी, प्राधिकरण में नक्शा पास करने पर हो सकता है फैसला
    उत्तराखंड सचिवालय में तीरथ सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक जारी है. सचिवालय में बैठक मुख्यमंत्री तीरथ रावत की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य मौजूद हैं.
  2. बालकृष्ण बोले- आयुर्वेद से ईर्ष्या करने वाले कर रहे हैं रामदेव को बदनाम
    बालकृष्ण ने रामदेव को निशाना बनाने पर इसे साजिश बताया है. पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि बाबा रामदेव कोरोना में जान गंवा चुके चिकित्सकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे. लेकिन उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.
  3. 7 किमी पैदल चले SDRF के जवान, 82 वर्षीय कोरोना मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया
    पिथौरागढ़ के लिलम क्षेत्र में दुर्गम रास्ते पर 7 किमी पैदल चलकर SDRF की टीम ने एक बुजुर्ग कोरोना मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसमें SDRF की टीम को 3 घंटे का समय लगा.
  4. बाबा रामदेव के संस्थान पर एक और आरोप, 4 बच्चों को परिजनों के सुपुर्द करने से किया मना, वजह थी ये
    पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम से गरियाबंद जिले के चार बच्चों को सकुशल उनके पालकों को सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चों के पालक कौशल कुमार सिन्हा और ललित राम सिन्हा ने बताया कि गुरुकुलम प्रबंधन से बातचीत के बाद बच्चों को उन्हें सकुशल सुपुर्द किया गया है.
  5. उत्तराखंड STF का बरेली में छापा, 20 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर अरेस्ट
    उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के बरेली में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 20 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. महिला का पति मुख्य सरगना फरार है, जिसकी एसटीएफ तलाश कर रही है.
  6. रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज, मिलावट की शिकायत
    किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल में बाबा रामदेव की पतंजलि ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग किये जाने की सूचना के बाद प्रशासन ने सिंघानिया आयल मिल पर छापामार कर फैक्ट्री को सीज कर दिया है. फैक्ट्री में पतंजलि की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई है.
  7. गंगोत्री राजमार्ग पर चट्टान गिरी, 10 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा
    सुनगर के पास चट्टान टूटने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. हाईवे पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से सड़क का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल बीआरओ की टीम हाईवे खोलने में जुट गई है.
  8. अब रविवार और बुधवार को ही चलेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस
    काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 04126 अब सप्ताह में तीन दिन के बजाय सिर्फ दो दिन चलेगी. अब ये ट्रेन रविवार व बुधवार को काठगोदाम से देहरादून के लिए रवाना होगी. पहले यह ट्रेन शुक्रवार को भी संचालित हो रही थी.
  9. बाबा रामदेव के विरोध में उतरा उत्तराखंड युवा कांग्रेस
    एलोपैथिक डॉक्टरों और बाबा रामदेव के बीच विवाद चल रहा है. जिसके बाद अब एलोपैथिक डॉक्टरों के समर्थन में युवा कांग्रेस आया है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
  10. काशीपुर निवासी कैदी की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत
    हल्द्वानी में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई. कैदी की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

  1. तीरथ मंत्रिमंडल की बैठक जारी, प्राधिकरण में नक्शा पास करने पर हो सकता है फैसला
    उत्तराखंड सचिवालय में तीरथ सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक जारी है. सचिवालय में बैठक मुख्यमंत्री तीरथ रावत की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य मौजूद हैं.
  2. बालकृष्ण बोले- आयुर्वेद से ईर्ष्या करने वाले कर रहे हैं रामदेव को बदनाम
    बालकृष्ण ने रामदेव को निशाना बनाने पर इसे साजिश बताया है. पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि बाबा रामदेव कोरोना में जान गंवा चुके चिकित्सकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे. लेकिन उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.
  3. 7 किमी पैदल चले SDRF के जवान, 82 वर्षीय कोरोना मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया
    पिथौरागढ़ के लिलम क्षेत्र में दुर्गम रास्ते पर 7 किमी पैदल चलकर SDRF की टीम ने एक बुजुर्ग कोरोना मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसमें SDRF की टीम को 3 घंटे का समय लगा.
  4. बाबा रामदेव के संस्थान पर एक और आरोप, 4 बच्चों को परिजनों के सुपुर्द करने से किया मना, वजह थी ये
    पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम से गरियाबंद जिले के चार बच्चों को सकुशल उनके पालकों को सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चों के पालक कौशल कुमार सिन्हा और ललित राम सिन्हा ने बताया कि गुरुकुलम प्रबंधन से बातचीत के बाद बच्चों को उन्हें सकुशल सुपुर्द किया गया है.
  5. उत्तराखंड STF का बरेली में छापा, 20 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर अरेस्ट
    उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के बरेली में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 20 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. महिला का पति मुख्य सरगना फरार है, जिसकी एसटीएफ तलाश कर रही है.
  6. रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज, मिलावट की शिकायत
    किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल में बाबा रामदेव की पतंजलि ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग किये जाने की सूचना के बाद प्रशासन ने सिंघानिया आयल मिल पर छापामार कर फैक्ट्री को सीज कर दिया है. फैक्ट्री में पतंजलि की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई है.
  7. गंगोत्री राजमार्ग पर चट्टान गिरी, 10 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा
    सुनगर के पास चट्टान टूटने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. हाईवे पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से सड़क का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल बीआरओ की टीम हाईवे खोलने में जुट गई है.
  8. अब रविवार और बुधवार को ही चलेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस
    काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 04126 अब सप्ताह में तीन दिन के बजाय सिर्फ दो दिन चलेगी. अब ये ट्रेन रविवार व बुधवार को काठगोदाम से देहरादून के लिए रवाना होगी. पहले यह ट्रेन शुक्रवार को भी संचालित हो रही थी.
  9. बाबा रामदेव के विरोध में उतरा उत्तराखंड युवा कांग्रेस
    एलोपैथिक डॉक्टरों और बाबा रामदेव के बीच विवाद चल रहा है. जिसके बाद अब एलोपैथिक डॉक्टरों के समर्थन में युवा कांग्रेस आया है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
  10. काशीपुर निवासी कैदी की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत
    हल्द्वानी में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई. कैदी की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.