ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1411 हो पहुंच गई है. इसके साथ ही श्रीनगर में 'कोरोना वारियर' का सम्मान किया गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं होगी. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:01 PM IST

1- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 89 वर्षीय महिला की मौत, कुल केस 1411

उत्तराखंड में एक और कोरोना मरीज की मौत की खबर है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों के मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंच गया है. सहारनपुर निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. महिला को सांस फूलने की दिक्कत थी. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों से हुई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1411 पहुंच गई है. स्वस्थ होने वालों की संख्या 714 है.

2- श्रीनगर: कोरोना वॉरियर डॉक्टर रोहित का हुआ सम्मान

कोरोना को मात देने के लिए डॉक्टर दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रोहित. डॉक्टर रोहित को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया गया है.

3- इस साल नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को लाखों का नुकसान

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हिंदुओं की सबसे बड़ी और पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा को रद्द कर दिया गया है. इस यात्रा के रद्द होने से कुमाऊं मंडल विकास निगम को करीब 56 लाख का नुकसान हो रहा है. इस यात्रा के लिए हर साल करीब 2000 के आसपास यात्री पंजीकरण कराते थे और लगभग 1080 यात्रियों का चयन मेडिकल परीक्षण के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए किया जाता था.

4- पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाईकोर्ट ने दिया झटका, कहा- जल्द जमा कराएं किराया और भत्ता

नैनीताल हाईकोर्ट से सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बड़ा झटका लगा है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के बकाया मामले में राज्य सरकार के उस अध्यादेश को खारिज कर दिया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बकाए को माफ करने का फैसला किया था. वहीं, कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास और अन्य भत्तों का किराया जल्द से जल्द जमा करने के आदेश दिए हैं.

5- स्वरोजगार प्रकोष्ठ दिलाएगा प्रवासियों को रोजगार

लॉकडाउन ने जिन प्रवासियों के रोजगार छीने उन्होंने रिवर्स पलायन किया है. अपने गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने स्वरोजगार प्रकोष्ठ बनाया है. इस प्रकोष्ठ से रोजगार के सिलसिले में बात करने के लिए हेल्पलाइन भी बनाई गई है.

6- कोरोना पर राजनीति, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उतने ही बड़े स्तर पर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार क्वारंटाइन के दोहरे मापदंड अपना रही है, क्योंकि सरकार की नजर में विपक्ष के लोग हाई रिस्क और सत्ता पक्ष के लोग लो रिस्क में आते हैं.

7- प्राइवेट स्कूलों में हॉस्टल के लिए नई गाइडलाइन, मोबाइल होगा बैन

प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के हॉस्टल में हो रही कई घटनाओं के बाद सख्त रुख अख्तियार किया है. प्राइवेट स्कूलों में हॉस्टल के लिए अब राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के तहत ही हॉस्टल का संचालन करना होगा. हॉस्टल शुरू करने के लिए अब डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति को आवेदन करना होगा. यही नहीं जिन निजी स्कूलों में पहले से ही हॉस्टल चल रहे हैं उन स्कूलों को भी इस समिति को दोबारा आवेदन करना होगा.

8- अवधेश कौशल ने पूर्व मुख्यमंत्री फैसिलिटी एक्ट-2019 को असंवैधानिक करार दिये जाने का किया स्वागत

नैनीताल हाईकोर्ट ने मंगलवार यानि आज उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री फैसिलिटी एक्ट 2019 को असंवैधानिक घोषित किया है. कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को बाजार भाव से सरकारी आवास बिजली पानी व अन्य भत्तों का बकाया जमा करने के आदेश दिये हैं. वहीं, कोर्ट के इस फैसले का वयोवृद्ध समाजसेवी और पद्मश्री अवधेश कौशल ने स्वागत किया है.

9- कोरोना संक्रमित के शव के दाह संस्कार का किया विरोध

प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से लोग दहशत में हैं. आलम यह है कि अब कोरोना संक्रमित के शव के दाह संस्कार को लेकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. ताजा मामला देहरादून के थाना रायपुर के अंतर्गत आने वाले नालापानी क्षेत्र का है. यहां दून अस्पताल से कोरोना संक्रमित के शव को दाह संस्कार के लिए गांव लाने पर स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.

10- शादी का झांसा देकर मदरसा शिक्षक ने युवती से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

हरिद्वार के थाना पथरी पुलिस ने युवती से दुष्कर्म मामले में एक मदरसे के शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक लड़की को शादी का झांसा देकर कई महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था. वहीं, जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया. ऐसे में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

1- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 89 वर्षीय महिला की मौत, कुल केस 1411

उत्तराखंड में एक और कोरोना मरीज की मौत की खबर है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों के मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंच गया है. सहारनपुर निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. महिला को सांस फूलने की दिक्कत थी. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों से हुई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1411 पहुंच गई है. स्वस्थ होने वालों की संख्या 714 है.

2- श्रीनगर: कोरोना वॉरियर डॉक्टर रोहित का हुआ सम्मान

कोरोना को मात देने के लिए डॉक्टर दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रोहित. डॉक्टर रोहित को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया गया है.

3- इस साल नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को लाखों का नुकसान

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हिंदुओं की सबसे बड़ी और पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा को रद्द कर दिया गया है. इस यात्रा के रद्द होने से कुमाऊं मंडल विकास निगम को करीब 56 लाख का नुकसान हो रहा है. इस यात्रा के लिए हर साल करीब 2000 के आसपास यात्री पंजीकरण कराते थे और लगभग 1080 यात्रियों का चयन मेडिकल परीक्षण के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए किया जाता था.

4- पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाईकोर्ट ने दिया झटका, कहा- जल्द जमा कराएं किराया और भत्ता

नैनीताल हाईकोर्ट से सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बड़ा झटका लगा है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के बकाया मामले में राज्य सरकार के उस अध्यादेश को खारिज कर दिया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बकाए को माफ करने का फैसला किया था. वहीं, कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास और अन्य भत्तों का किराया जल्द से जल्द जमा करने के आदेश दिए हैं.

5- स्वरोजगार प्रकोष्ठ दिलाएगा प्रवासियों को रोजगार

लॉकडाउन ने जिन प्रवासियों के रोजगार छीने उन्होंने रिवर्स पलायन किया है. अपने गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने स्वरोजगार प्रकोष्ठ बनाया है. इस प्रकोष्ठ से रोजगार के सिलसिले में बात करने के लिए हेल्पलाइन भी बनाई गई है.

6- कोरोना पर राजनीति, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उतने ही बड़े स्तर पर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार क्वारंटाइन के दोहरे मापदंड अपना रही है, क्योंकि सरकार की नजर में विपक्ष के लोग हाई रिस्क और सत्ता पक्ष के लोग लो रिस्क में आते हैं.

7- प्राइवेट स्कूलों में हॉस्टल के लिए नई गाइडलाइन, मोबाइल होगा बैन

प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के हॉस्टल में हो रही कई घटनाओं के बाद सख्त रुख अख्तियार किया है. प्राइवेट स्कूलों में हॉस्टल के लिए अब राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के तहत ही हॉस्टल का संचालन करना होगा. हॉस्टल शुरू करने के लिए अब डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति को आवेदन करना होगा. यही नहीं जिन निजी स्कूलों में पहले से ही हॉस्टल चल रहे हैं उन स्कूलों को भी इस समिति को दोबारा आवेदन करना होगा.

8- अवधेश कौशल ने पूर्व मुख्यमंत्री फैसिलिटी एक्ट-2019 को असंवैधानिक करार दिये जाने का किया स्वागत

नैनीताल हाईकोर्ट ने मंगलवार यानि आज उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री फैसिलिटी एक्ट 2019 को असंवैधानिक घोषित किया है. कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को बाजार भाव से सरकारी आवास बिजली पानी व अन्य भत्तों का बकाया जमा करने के आदेश दिये हैं. वहीं, कोर्ट के इस फैसले का वयोवृद्ध समाजसेवी और पद्मश्री अवधेश कौशल ने स्वागत किया है.

9- कोरोना संक्रमित के शव के दाह संस्कार का किया विरोध

प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से लोग दहशत में हैं. आलम यह है कि अब कोरोना संक्रमित के शव के दाह संस्कार को लेकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. ताजा मामला देहरादून के थाना रायपुर के अंतर्गत आने वाले नालापानी क्षेत्र का है. यहां दून अस्पताल से कोरोना संक्रमित के शव को दाह संस्कार के लिए गांव लाने पर स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.

10- शादी का झांसा देकर मदरसा शिक्षक ने युवती से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

हरिद्वार के थाना पथरी पुलिस ने युवती से दुष्कर्म मामले में एक मदरसे के शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक लड़की को शादी का झांसा देकर कई महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था. वहीं, जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया. ऐसे में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.