1-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लखपति दीदी योजना का शुभारंभ, जानिए क्या रखा लक्ष्य
आज मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना (Chief Minister Lakhpati Didi Scheme) की शुरुआत कर दी गई है. मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के तहत सरकार ने राज्य की डेढ़ लाख महिलाओं को 2025 तक लखपति बनाने का लक्ष्य है.
2-मनी लॉन्ड्रिंग मामला: विधायक उमेश कुमार ने की CBI या ED से जांच कराने की मांग
विधायक उमेश कुमार ने करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग (crore money laundering) मामले में सीबीआई या ईडी से जांच की मांग की है. उमेश कुमार का कहना है कि ईओडब्ल्यू सरकार के अधीन है. ऐसे में जांच का निष्पक्ष होना संभव नहीं है. इसलिए इस मामले की जांच ईडी या सीबीआई से कराई जानी चाहिए.
3-टेक होम राशन में बरती जा रही लापरवाही पर मंत्री ने दिए जांच के आदेश
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने बताया कि टेक होम राशन (take home ration) जो कि माता समिति द्वारा खरीदा जा रहा है, उसकी राशि समिति के खाते में उपलब्ध नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में समिति द्वारा समय पर भुगतान कर दिया जाए, इसके निर्देश भी बैठक में अधिकारियों को दिए गए. रेखा आर्य ने तमाम विभागों की बैठक लेते हुए उनकी प्रगति रिपोर्ट जानी.
4-उत्तराखंड में आज इगास पर्व की धूम, सीएम धामी ने दी बधाई, ये है इस अनोखे त्यौहार की कहानी
आज इगास है. उत्तराखंड की संस्कृति व विरासत का परिचय कराता पर्व है इगास. दीपावली के 11 दिन बाद मनाया जाने वाला लोकपर्व इगास- बग्वाल आज उल्लास के साथ मनाया जाएगा. भैलो व पारंपरिक नृत्य के साथ पहाड़ी व्यंजनों की खुशबू गांव ही नहीं शहर तक महकेगी. इस मौके पर पहाड़ से लेकर मैदान तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. उत्तराखंड सरकार ने इगास पर्व पर अवकाश भी घोषित किया है. सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को इगास की बधाई दी है.
5-टिहरी में घास लेने गई महिला की ततैयों के काटने से मौत, ग्रामीणों में दहशत
नरेंद्रनगर विधानसभा (Narendranagar Assembly) क्षेत्र के काटलनौडू गांव की रहने वाली एक महिला पर ततैया ने हमला कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम परसा हुआ है.
6-मंगलौर में देर रात ढाबे पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, भीड़ देखकर भागे बदमाश
रुड़की के मंगलौर में हाईवे (Roorkee Mangalore Highway) स्थित एक ढाबे पर देर रात फायरिंग होने का मामला सामने आया है. हालांकि हमलावर कौन थे और उन्होंने फायरिंग क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
7-जब राज्य में तनख्वाह देने को नहीं हैं पैसे तो फिर फिल्म सिटी कैसे बन सकती है- हेमंत पांडे
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड को देवभूमि के साथ संस्कृत साहित्य और कला की भूमि बताते हुए इन विधाओं को विस्तार दिए जाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी को लेकर विचारों को भी आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है. हेमंत पांडे ने आगे कहा कि प्रदेश में तनख्वाह देने को पैसे नहीं हैं तो फिर फिल्म सिटी कैसे बन सकती है.
8-ज्वैलर्स पर हमला करने वाले बदमाशों का 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार
हल्द्वानी में ज्वैलर्स पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े गए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद ये बदमाश उधमसिंह नगर चले गए थे. वहां की पुलिस भी हल्द्वानी की घटना को लेकर अलर्ट थी. उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र की बरा चौकी इलाके में पुलिस ने जब एक वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी भगा दी. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए गन्ने के खेत में घुस गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. दूसरा बदमाश भी पकड़ा गया. हालांकि हमले का मास्टर माइंड मनोज अधिकारी फरार होने में कामयाब रहा.
9-काशीपुर के बाल सुंदरी देवी मंदिर में आज गूंजेगी शहनाई, 11 निर्धन कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
काशीपुर के बाल सुंदरी देवी मंदिर में आज शहनाई गूंजेगी. मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था मंदिर में 11 निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह संपन्न कराएगी. संस्था अब तक 122 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है. बारात रामलीला मैदान से निकलेगी.
10- 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सीएम धामी बोले कानून तोड़ने वालों को नहीं छोड़ेंगे
उत्तराखंड में 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (200 crore money laundering in Uttarakhand) पर सीएम धामी (CM Dhami on money laundering case) ने बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा कानून तोड़ने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा.