1. पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्साहित तीर्थ यात्री, रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर जताई खुशी
पीएम मोदी के दौरे को लेकर केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री भी खासे उत्साहित हैं. केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने कहा हम एक अच्छा अनुभव कर रहे हैं. रोपवे प्रोजेक्ट सहित विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं को लेकर केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्रियों ने कहा इससे बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों को मदद मिलेगी.
2. आखिरकार मिल गई राजाजी नेशनल पार्क से लापता बाघिन, वन विभाग ने ली राहत की सांस
राजाजी नेशनल पार्क से लापता बाघिन मिल गई है. बाघिन बेरिवाड़ा रेंज में लगाये गए ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. बाघिन के गले में लगाया गया सेटेलाइट रेडियो कॉलर भी सुरक्षित है.
3. ऋषिकेश में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर विवाद, व्यापारी और प्रशासन आमने सामने
ऋषिकेश में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर व्यापारी और प्रशासन आमने सामने (Traders administration face to face in Rishikesh) आ गये हैं. व्यापारियों ने बाजार में दुकानें नहीं लगने पर पटाखों का बहिष्कार करने और पटाखों की खेप एसडीएम कार्यालय के सामने लाकर रखने की चेतावनी (Rishikesh traders warning) दी है.
4. सितारगंज चीनी मिल में देवरिया के वर्कर की गिरने से मौत, परिजनों ने कंपनी से मांगा मुआवजा
उधमसिंह नगर जिले की सितारगंज चीनी मिल में रिपेयरिंग का काम रहे एक वर्कर की गिरकर मौत हो गई. वर्कर के परिजनों से कंपनी से मुआवजा मांगा है. वर्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला था.
5. देहरादून नगर निगम ने किया स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेले का आयोजन
देहरादून नगर निगम ने दिवाली के मौके पर मेले का आयोजन किया है. इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए हैं. मेले का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया.
6. हरिद्वार में गंग नहर को बंदकर साफ करना भूल गया यूपी सिंचाई विभाग, संस्थाएं भी हुईं गायब
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने सिल्ट हटाने और सफाई के लिए गंग नहर के प्रवाह को रोका हुआ है, लेकिन अभी तक विभाग ने नहर से एक तिनका तक नहीं उठाया है. हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर गंदगी पसरी हुई है. मजाल कोई इनकी सुध ले. गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने की बात करने वाली तमाम संस्थाएं भी गायब हैं.
7. ज्वलंत मुद्दों को लेकर बदरीनाथ जाएंगे यूकेडी नेता, पीएम मोदी से मांगेंगे जवाब
उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगने यूकेडी नेता और कार्यकर्ता बदरीनाथ जाएंगे. यूकेडी अंकिता भंडारी हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पीएम को ज्ञापन भी देगी.
8. मसूरी में संपन्न हुआ मजदूरों का 54वां वार्षिक सम्मेलन, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
मसूरी में मजदूरों का 54वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान मजदूर नेताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीति अपनाई जा रही है, जिससे मजदूर काफी परेशान हैं.
9. पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर पुलिस ब्रीफिंग, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्तराखंड पुलिस की ब्रीफिंग हुई. ब्रीफिंग के दौरान देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न हो.
10. कोटद्वार में मिलावटी सामान बेचना पड़ा भारी, दो दुकानदारों पर लगा जुर्माना
पौड़ी जिले में एक दुकानदार को मिलावटी सूजी तो दूध विक्रेता को मिलावटी दूध बेचना महंगा पड़ गया. मामले में व्यापारी पर 45 हजार रुपए तो दूध विक्रेता पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इतना ही नहीं समय पर जुर्माना राशि जमा न कराने पर भू राजस्व वसूली भी की जाएगी.