ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों लोगों ने गंगा स्नान कर कमाया पुण्य. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, हरिद्वार में बंद हुए मठ मंदिरों के कपाट. पर्यटन से कमाई के बाद अब खनन पर GMVN की नजर, मुनाफे के लिए बन रही ये रणनीति. हल्द्वानी में एक साथ घोड़ी पर चढ़ेंगे 111 दूल्हे, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा. हरिद्वार में सट्टेबाजी और अवैध शराब के अड्डे पर छापा, हजारों की नकदी के साथ संचालक गिरफ्तार. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 11:01 AM IST

1-कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों लोगों ने गंगा स्नान कर कमाया पुण्य

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने हरिद्वार में गंगा स्नान (Ganga snan in Haridwar on Kartik Purnima) किया. सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए जुटनी शुरू हो गई. स्नान के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से समस्त मेला क्षेत्र को 9 जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है.

2-साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, हरिद्वार में बंद हुए मठ मंदिरों के कपाट

आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. हरिद्वार में सूतक काल के बाद मठ मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी शाम को 7:35 बजे चंद्र ग्रहण के बाद की जाएगी. ज्योतिषियों की मानें तो चंद्र ग्रहण के दौरान कभी भी कोई शुभ काम या देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए.

3-पर्यटन से कमाई के बाद अब खनन पर GMVN की नजर, मुनाफे के लिए बन रही ये रणनीति

गढ़वाल मंडल विकास निगम (Garhwal Mandal Vikas Nigam) तो घाटे के निगम के रूप में जाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय में निगम अपनी बेहतर रणनीतियों के कारण फायदे की तरफ बढ़ रहा है. निगम के प्रबंध निदेशक (GMVN Managing Director) बंशीधर तिवारी ने कहा कि यात्रा सीजन निगम के लिए बेहतर रहा है और अब खनन पर भी निगम और सरकार द्वारा राजस्व बढ़ाने के लिए जरूरी फैसले लिए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक रेवेन्यू इकट्ठा किया जा सके.

4-अवैध संबंधों के शक पर कर दी थी युवक की हत्या, आरोपी मामा भांजा गिरफ्तार

अकोढा कलां गांव में हुई युवक की हत्या (Laksar Akodha Kalan Village Massacre) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के शक के चलते युवक की हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

5-हल्द्वानी में एक साथ घोड़ी पर चढ़ेंगे 111 दूल्हे, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

हल्द्वानी में आज से 19 नवंबर तक कई तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में 111 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन (Haldwani poor girls wedding ceremony) होने जा रहा है. वहीं महिलाओं द्वारा सहस्त्र कलश यात्रा (Haldwani Sahastra Kalash Yatra) निकाली जाएंगी. इस दौरान हेलीकॉप्टर से कलश यात्रा में शामिल माताओं पर पुष्प वर्षा (Pushpa Varsha from helicopter) होगी.

6-हरिद्वार में सट्टेबाजी और अवैध शराब के अड्डे पर छापा, हजारों की नकदी के साथ संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार में देर रात पुलिस ने सट्टेबाजी और अवैध शराब के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने सट्टा खिला रहे धर्मेंद्र उर्फ पिंका को हजारों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया. अवैध धंधे का मास्टर माइंड धर्मेंद्र उर्फ पिंका का पिता फरार हो गया. चौंकाने वाली बात ये रही कि पुलिस बरामद शराब नहीं दिखा सकी. ऐसे में चर्चा है कि पुलिस विभाग के किसी भेदिए ने अवैध शराब के अड्डे पर पहले ही छापे की सूचना दे दी होगी.

7-ऋषिकेश के रामप्यारी घाट पर मिला युवक का शव, चंबा में गुजरात के डॉक्टर की मौत

थाना लक्ष्मण झूला (Rishikesh Laxman Jhula Police Station) क्षेत्र अंतर्गत धर्मराज मंदिर के पास रामप्यारी घाट पर एक युवक का शव बरामद (rishikesh youth death) हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवक डिफेंस कॉलोनी, रुड़की का रहने वाला है. उधर टिहरी के चंबा में गुजरात निवासी डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

8-रानीपुर में शादी के कार्ड बांट रहे बुजुर्ग की हादसे में मौत, लूडो क्लब में सगुन का बैग ले उड़ा चोर

बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी (Elderly returning after distributing marriage card dies), जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ (Elderly dies in Haridwar accident) दिया.

9- फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे सीएम धामी, युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

देहरादून में हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट(Himalayan Cup All India Football Tournament) का समापन हो गया है. हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को सीएम धामी ने अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान (CM Dhami gave the trophy to the winning team) की.

10-UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की परैवी, पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी की जमानत रद्द

यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाला मामले में दो पूर्व अधिकारियों की जमानत याचिका खारिज हुई है. विजिलेंस कोर्ट में एसटीएफ की पैरवी के चलते आयोग के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत और सचिव मनोहर सिंह कन्याल की जमानत को कोर्ट ने निरस्त कर दिया.

1-कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों लोगों ने गंगा स्नान कर कमाया पुण्य

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने हरिद्वार में गंगा स्नान (Ganga snan in Haridwar on Kartik Purnima) किया. सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए जुटनी शुरू हो गई. स्नान के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से समस्त मेला क्षेत्र को 9 जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है.

2-साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, हरिद्वार में बंद हुए मठ मंदिरों के कपाट

आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. हरिद्वार में सूतक काल के बाद मठ मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी शाम को 7:35 बजे चंद्र ग्रहण के बाद की जाएगी. ज्योतिषियों की मानें तो चंद्र ग्रहण के दौरान कभी भी कोई शुभ काम या देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए.

3-पर्यटन से कमाई के बाद अब खनन पर GMVN की नजर, मुनाफे के लिए बन रही ये रणनीति

गढ़वाल मंडल विकास निगम (Garhwal Mandal Vikas Nigam) तो घाटे के निगम के रूप में जाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय में निगम अपनी बेहतर रणनीतियों के कारण फायदे की तरफ बढ़ रहा है. निगम के प्रबंध निदेशक (GMVN Managing Director) बंशीधर तिवारी ने कहा कि यात्रा सीजन निगम के लिए बेहतर रहा है और अब खनन पर भी निगम और सरकार द्वारा राजस्व बढ़ाने के लिए जरूरी फैसले लिए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक रेवेन्यू इकट्ठा किया जा सके.

4-अवैध संबंधों के शक पर कर दी थी युवक की हत्या, आरोपी मामा भांजा गिरफ्तार

अकोढा कलां गांव में हुई युवक की हत्या (Laksar Akodha Kalan Village Massacre) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के शक के चलते युवक की हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

5-हल्द्वानी में एक साथ घोड़ी पर चढ़ेंगे 111 दूल्हे, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

हल्द्वानी में आज से 19 नवंबर तक कई तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में 111 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन (Haldwani poor girls wedding ceremony) होने जा रहा है. वहीं महिलाओं द्वारा सहस्त्र कलश यात्रा (Haldwani Sahastra Kalash Yatra) निकाली जाएंगी. इस दौरान हेलीकॉप्टर से कलश यात्रा में शामिल माताओं पर पुष्प वर्षा (Pushpa Varsha from helicopter) होगी.

6-हरिद्वार में सट्टेबाजी और अवैध शराब के अड्डे पर छापा, हजारों की नकदी के साथ संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार में देर रात पुलिस ने सट्टेबाजी और अवैध शराब के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने सट्टा खिला रहे धर्मेंद्र उर्फ पिंका को हजारों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया. अवैध धंधे का मास्टर माइंड धर्मेंद्र उर्फ पिंका का पिता फरार हो गया. चौंकाने वाली बात ये रही कि पुलिस बरामद शराब नहीं दिखा सकी. ऐसे में चर्चा है कि पुलिस विभाग के किसी भेदिए ने अवैध शराब के अड्डे पर पहले ही छापे की सूचना दे दी होगी.

7-ऋषिकेश के रामप्यारी घाट पर मिला युवक का शव, चंबा में गुजरात के डॉक्टर की मौत

थाना लक्ष्मण झूला (Rishikesh Laxman Jhula Police Station) क्षेत्र अंतर्गत धर्मराज मंदिर के पास रामप्यारी घाट पर एक युवक का शव बरामद (rishikesh youth death) हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवक डिफेंस कॉलोनी, रुड़की का रहने वाला है. उधर टिहरी के चंबा में गुजरात निवासी डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

8-रानीपुर में शादी के कार्ड बांट रहे बुजुर्ग की हादसे में मौत, लूडो क्लब में सगुन का बैग ले उड़ा चोर

बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी (Elderly returning after distributing marriage card dies), जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ (Elderly dies in Haridwar accident) दिया.

9- फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे सीएम धामी, युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

देहरादून में हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट(Himalayan Cup All India Football Tournament) का समापन हो गया है. हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को सीएम धामी ने अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान (CM Dhami gave the trophy to the winning team) की.

10-UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की परैवी, पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी की जमानत रद्द

यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाला मामले में दो पूर्व अधिकारियों की जमानत याचिका खारिज हुई है. विजिलेंस कोर्ट में एसटीएफ की पैरवी के चलते आयोग के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत और सचिव मनोहर सिंह कन्याल की जमानत को कोर्ट ने निरस्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.