ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान. तीन दिवसीय प्रवास पर आज देहरादून पहुंचेंगे जेपी नड्डा, करेंगे पांच बैठकें. नगर भ्रमण पर निकला सिद्धबली बाबा का डोला. HC के आदेश के बाद सरकार ने मुनि चिदानंद का अतिक्रमण किया ध्वस्त. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:59 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11AM

  1. कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
    भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने कहा कि उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
  2. तीन दिवसीय प्रवास पर आज देहरादून पहुंचेंगे जेपी नड्डा, करेंगे पांच बैठकें
    आज कुछ ही देर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वह राजधानी में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
  3. सोशल प्लेटफॉर्म पर 'आप' ने भाजपा और कांग्रेस को पछाड़ा, उत्तराखंड में नंबर वन बनी पार्टी
    दिल्ली के बाद उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया है कि सोशल प्लेटफॉर्म पर अब भी वही नंबर वन है. उत्तराखंड में पिछले करीब 3 महीनों में ही आम आदमी पार्टी ने न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा को भी पीछे छोड़ दिया है.
  4. एम्स ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, घर बैठे मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी
    आम नागरिकों को एम्स में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश ने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है.
  5. हाईकोर्ट के आदेश पर चिन्हित किया गया अतिक्रमण, जल्द हटेगा अवैध कब्जा
    नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर कोटद्वार प्रशासन ने नगर निगम की नजूल भूमि और बदरीनाथ मार्ग से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नगर निगम, राजस्व विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बदरीनाथ मार्ग पर अतिक्रमण को चिन्हित कर लाल निशान लगाए हैं.
  6. शुक्रवार को मिले 618 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 10 लोगों ने तोड़ा दम
    प्रदेश में अभी भी 4994 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76,893 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत हुई है.
  7. HC के आदेश के बाद सरकार ने मुनि चिदानंद का अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त
    हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने अवैध अतिक्रमण मामले पर मुनि चिदानंद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वन भूमि से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है.
  8. नगर भ्रमण पर निकला सिद्धबली बाबा का डोला, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
    तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के पहले दिन बाबा का डोला नगर भ्रमण के लिए निकाला गया. इस दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया गया.
  9. खटीमा और सितारगंज में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
    खटीमा वन विभाग की टीम ने अवैध उप खनिज से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की है. वहीं, सितारगंज के रनसाली वन रेंज में भी वन विभाग की टीम ने अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है.
  10. आजादी के 73 साल बाद भी सड़क को तरसता भारत-चीन सीमा पर बसा सूकी गांव !
    उत्तराखंड के चमोली जनपद का सूकी गांव भारत-चीन सीमा से सटा आखिरी गांव है. इस गांव में आज तक लोगों ने सड़क नहीं देखी है. बीते समय में लोगों के संघर्ष के बाद 1992 में इस गांव के लिए सड़क तो स्वीकृत हुई थी, लेकिन आज तक यह सड़क केवल कागजों में है.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11AM

  1. कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
    भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने कहा कि उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
  2. तीन दिवसीय प्रवास पर आज देहरादून पहुंचेंगे जेपी नड्डा, करेंगे पांच बैठकें
    आज कुछ ही देर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वह राजधानी में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
  3. सोशल प्लेटफॉर्म पर 'आप' ने भाजपा और कांग्रेस को पछाड़ा, उत्तराखंड में नंबर वन बनी पार्टी
    दिल्ली के बाद उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया है कि सोशल प्लेटफॉर्म पर अब भी वही नंबर वन है. उत्तराखंड में पिछले करीब 3 महीनों में ही आम आदमी पार्टी ने न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा को भी पीछे छोड़ दिया है.
  4. एम्स ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, घर बैठे मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी
    आम नागरिकों को एम्स में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश ने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है.
  5. हाईकोर्ट के आदेश पर चिन्हित किया गया अतिक्रमण, जल्द हटेगा अवैध कब्जा
    नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर कोटद्वार प्रशासन ने नगर निगम की नजूल भूमि और बदरीनाथ मार्ग से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नगर निगम, राजस्व विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बदरीनाथ मार्ग पर अतिक्रमण को चिन्हित कर लाल निशान लगाए हैं.
  6. शुक्रवार को मिले 618 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 10 लोगों ने तोड़ा दम
    प्रदेश में अभी भी 4994 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76,893 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत हुई है.
  7. HC के आदेश के बाद सरकार ने मुनि चिदानंद का अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त
    हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने अवैध अतिक्रमण मामले पर मुनि चिदानंद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वन भूमि से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है.
  8. नगर भ्रमण पर निकला सिद्धबली बाबा का डोला, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
    तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के पहले दिन बाबा का डोला नगर भ्रमण के लिए निकाला गया. इस दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया गया.
  9. खटीमा और सितारगंज में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
    खटीमा वन विभाग की टीम ने अवैध उप खनिज से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की है. वहीं, सितारगंज के रनसाली वन रेंज में भी वन विभाग की टीम ने अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है.
  10. आजादी के 73 साल बाद भी सड़क को तरसता भारत-चीन सीमा पर बसा सूकी गांव !
    उत्तराखंड के चमोली जनपद का सूकी गांव भारत-चीन सीमा से सटा आखिरी गांव है. इस गांव में आज तक लोगों ने सड़क नहीं देखी है. बीते समय में लोगों के संघर्ष के बाद 1992 में इस गांव के लिए सड़क तो स्वीकृत हुई थी, लेकिन आज तक यह सड़क केवल कागजों में है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.