सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: 2,177 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,177 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 1,433 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 26 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौत का कारण अन्य बीमारियों को मान रहा है. - महाराष्ट्र से 173 प्रवासियों को लेकर उत्तराखंड पहुंचा विशेष विमान
एयर एशिया कंपनी का विशेष विमान महाराष्ट्र में फंसे 173 प्रवासी उत्तराखंड वासियों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद सभी को उनके गंतव्य तक भेज दिया गया. - नियम तोड़ने वालों को डीजीपी की चेतावनी, होगी सख्त कार्रवाई
डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, कि सभी को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना होगा. नहीं तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. - हरेला की तैयारियां हुईं तेज, वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को जारी हुआ बजट
उत्तराखंड में हरेला पर्व आने को है. इस त्योहार पर प्रदेशवासी वृक्षारोपण करते हैं. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया है. लोगों को इसके लिए प्रेरित करने को भी कहा है. - उत्तराखंड: लॉकडाउन में तेजी से बढ़ा ऑनलाइन साइबर क्राइम का ग्राफ
साइबर क्राइम आज के समय की एक बड़ी समस्या है. लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में ऑनलाइन साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट. - ETV BHARAT पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो हफ्ते में आ जाएगी कोरोना की दवा
देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. सरकार कोरोना को लेकर जागरूकता कैंपेन चला रही है और जरूरी उपाय बता रही है. ETV BHARAT से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेद और योग बहुत कारगर साबित हो रहा है. - ETV BHARAT से बोले बाबा रामदेव, चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार कर सेना का दें साथ
योगगुरु बाबा रामदेव ने ETV BHARAT से खास बातचीत में कहा कि चीन की कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. ऐसे में हमें चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार करना होगा. योगगुरु बाबा रामदेव के मुताबिक वे शुरुआत से ही चीनी प्रोडक्ट के विरोधी रहे हैं. - CM त्रिवेंद्र ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, हर घर जल पहुंचाने का रखा लक्ष्य
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की. बैठक में हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को जल की गुणवत्ता को भी बेहतर रखने के निर्देश दिए. - दून कोविड केयर सेंटर में 17 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, दोबारा होगी सैंपलिंग
स्वास्थ्य विभाग के तमाम एहतियात के बावजूद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण से बचते नजर नहीं आ रहे हैं. देहरादून के दून कोविड केयर सेंटर में 4 डॉक्टर्स समेत 17 कर्मचारियों के पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. - बसों के किराए में वृद्धि के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में बसों के किराए में दोगुने से अधिक वृद्धि कर दी है. ऐसे में देहरादून से दिल्ली जाने का वॉल्वो का किराया प्लेन से भी महंगा हो गया है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर एक बार फिर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है. तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के विरोध को अव्यवहारिक बताया है.