1.जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: तपोवन टनल से मिला एक और शव, अब तक 59 डेडबॉडी बरामद
तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शव बरामद हुआ है. अब तक कुल शवों की संख्या 59 हो गई है.
2.सात संन्यासी अखाड़ों ने घोषित की धर्म ध्वजा और पेशवाई की तारीख, कुंभ मेला प्रशासन तैयार
कुंभ मेले में अखाड़ों को धर्म ध्वजा और पेशवाई निकालने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, मेला प्रशासन आज सभी अखाड़ों में धर्म ध्वजा की लकड़ियां पहुंचाएगा.
3.CM त्रिवेंद्र का आज से दो दिवसीय हल्द्वानी दौरा, UOU के भवन का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज से दो दिवसीय हल्द्वानी दौरा है. इस दौरान सीएम बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
4.गैरसैंण में त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी 56 हजार 900 करोड़ का बजट, कैबिनेट में 24 प्रस्तावों पर मुहर
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई. जिसमें 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इस बार उत्तराखंड सरकार 56 हजार 900 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेगी.
5.INDANE गैस एजेंसी के वाहन से तस्करी, पकड़ी गई सागौन की बेशकीमती लकड़ियां
वन विभाग की टीम ने गौलापार के दानीबंगर से एक इंडेन गैस वाहन को जप्त किया है, इसमें बेशकीमती सागौन की लकड़ियां बरामद हुई है. टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. लकड़ी तस्करी के दौरान तस्करों ने एक ऑल्टो कार से वन कर्मियों की रेकी भी की थी. ऐसे में टीम ने उस कार को भी जब्त कर लिया है.
6.नेपाल से पेट्रोल-डीजल की तस्करी की आशंका, SSB अलर्ट
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग सस्ता तेल लेने के लिए नेपाल का रुख कर सकते हैं. तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी को सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं. अभी हाल ही में बिहार के अररिया, किशनगंज और उत्तर प्रदेश के कुछ सीमावर्ती जिलों के लोग नेपाल से तेल की तस्करी में पकड़े गए हैं.
7.रामनगर का स्टेट हाईवे-41 हादसों को दे रहा दावत, ग्रामीणों ने उठाई चौड़ीकरण की मांग
रामनगर के बैलपड़ाव में क्षेत्र में ओवर लोडिंग वाहन लगातार चल रहे हैं. रामनगर हल्द्वानी स्टेट हाईवे 41 पर ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों में दुर्घटना का भय बना हुआ है. क्योंकि बैलपड़ाव से महज 55 किलोमीटर की दूर पर्यटन नगरी नैनीताल में देश-विदेश से सैलानी घूमने आते हैं. इस जानलेवा हाईवे पर कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. अब ग्रामीण इस हाईवे के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं.
8.बाइक को टक्कर मार सड़क पर पलटा बोलेरो वाहन, 5 घायल
शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती देर रात हल्द्वानी के मंडी चौराहे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बुलेट को टक्कर मार दी. हादसे में बुलेट सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं हादसे में बोलेरो पलटने से तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
9.छात्रा ने पंखे से लटकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में परिजनों से मागी मांफी
बीएसएसी एग्जाम पेपर में बैक आने से दुखी एक छात्रा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर दी. सुसाइड नोट में उसने अपने घरवालों से माफी मांगी है.
10.विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.