ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9PM

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 580 नए केस सामने आए हैं. जबकि 15 लोगों की मौत हो गई. दो दिन के गढ़वाल दौरे पर हरिद्वार पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गंगा आरती में हिस्सा लिया और 2022 विधानसभा चुनाव के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा.

uttarakhand-top-ten news
uttarakhand-top-ten news
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:00 PM IST

1-उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के 580 नए केस, 15 लोगों की मौत

प्रदेश में अभी 6067 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85,269 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 15 लोगों की मौत हुई है.

2- उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं. अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं'

3- मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार से की गढ़वाल दौरे की शुरुआत, मां गंगा से मांगा जीत का आशीर्वाद

कुमाऊं के बाद दो दिन के गढ़वाल दौरे पर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हरकी पैड़ी गंगा आरती में हिस्सा लिया और मां गंगा से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा.

4- हरदा की माल्टा पार्टी में प्रीतम सिंह की एंट्री, कार्यकर्ताओं ने खूब लिये चटकारे

माल्टा की खटास का आनंद लेते पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी माल्टा पार्टी में पहुंचे. हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने मिलकर माल्टा प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया और इस तस्वीर के जरिए पार्टी के एकजुट होने का संदेश भी दिया.

5- कल राहुल गांधी से मिलेंगे हरदा, मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर होगा काम

किसान आंदोलन पर जहां कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है तो वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के दौरान त्रिवेंद्र सरकार घेरने का प्लान तैयार किया है.

6- 'धन्यवाद देहरादून' लिखकर पुलिस कप्तान पद से मुक्त हुए IPS अरुण मोहन जोशी

अपने 16 महीने के कार्यकाल के दौरान अरुण मोहन जोशी ने देहरादून में अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगाने का काम किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर देहरादून की जनता को एक पत्र लिखकर धन्यवाद कहा है.

7- गढ़वाल रेंज की पहली महिला DIG बनीं आईपीएस नीरू गर्ग, संभाला पदभार

आज आईपीएस नीरू गर्ग ने डीआईजी गढ़वाल रेंज का पदभार संभाला. इसी के साथ वे गढ़वाल रेंज की पहली महिला आईपीएस बन गई हैं. इससे पहले वे देहरादून जिले की पहली महिला एसएसपी भी रही हैं.

8- HC में आईएफएस संजीव चतुर्वेदी की याचिका पर सुनवाई, केंद्र सरकार समेत आयोग को जारी नोटिस

केंद्र सरकार की ओर से आयोजित संयुक्त सचिवों की भर्ती में हुए घोटाले पर हाई कोर्ट ने आईएफएस संजीव चतुर्वेदी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, कैट और संघ लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी किया है.

9- 31 जनवरी तक ही मिलेगी हाउस टैक्स में छूट, फिर करना होगा पूरा भुगतान

देहरादून नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स में छूट 31 जनवरी तक मिलेगी. इसके बाद पूरा हाउस टैक्स जमा कराना होगा.

10- राज्यपाल ने की 'नवयुग का अभिनंदन' किताब की सराहना

राजभवन में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. इस पीआरएसआई के पदाधिकारियों की ओर से नई शिक्षा नीति पर आधारित पुस्तक 'नवयुग का अभिनंदन' भी राज्यपाल को भेंट की गई. इस पुस्तक में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा लिखा गया एक लेख भी प्रकाशित किया गया है.

1-उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के 580 नए केस, 15 लोगों की मौत

प्रदेश में अभी 6067 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85,269 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 15 लोगों की मौत हुई है.

2- उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं. अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं'

3- मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार से की गढ़वाल दौरे की शुरुआत, मां गंगा से मांगा जीत का आशीर्वाद

कुमाऊं के बाद दो दिन के गढ़वाल दौरे पर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हरकी पैड़ी गंगा आरती में हिस्सा लिया और मां गंगा से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा.

4- हरदा की माल्टा पार्टी में प्रीतम सिंह की एंट्री, कार्यकर्ताओं ने खूब लिये चटकारे

माल्टा की खटास का आनंद लेते पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी माल्टा पार्टी में पहुंचे. हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने मिलकर माल्टा प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया और इस तस्वीर के जरिए पार्टी के एकजुट होने का संदेश भी दिया.

5- कल राहुल गांधी से मिलेंगे हरदा, मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर होगा काम

किसान आंदोलन पर जहां कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है तो वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के दौरान त्रिवेंद्र सरकार घेरने का प्लान तैयार किया है.

6- 'धन्यवाद देहरादून' लिखकर पुलिस कप्तान पद से मुक्त हुए IPS अरुण मोहन जोशी

अपने 16 महीने के कार्यकाल के दौरान अरुण मोहन जोशी ने देहरादून में अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगाने का काम किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर देहरादून की जनता को एक पत्र लिखकर धन्यवाद कहा है.

7- गढ़वाल रेंज की पहली महिला DIG बनीं आईपीएस नीरू गर्ग, संभाला पदभार

आज आईपीएस नीरू गर्ग ने डीआईजी गढ़वाल रेंज का पदभार संभाला. इसी के साथ वे गढ़वाल रेंज की पहली महिला आईपीएस बन गई हैं. इससे पहले वे देहरादून जिले की पहली महिला एसएसपी भी रही हैं.

8- HC में आईएफएस संजीव चतुर्वेदी की याचिका पर सुनवाई, केंद्र सरकार समेत आयोग को जारी नोटिस

केंद्र सरकार की ओर से आयोजित संयुक्त सचिवों की भर्ती में हुए घोटाले पर हाई कोर्ट ने आईएफएस संजीव चतुर्वेदी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, कैट और संघ लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी किया है.

9- 31 जनवरी तक ही मिलेगी हाउस टैक्स में छूट, फिर करना होगा पूरा भुगतान

देहरादून नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स में छूट 31 जनवरी तक मिलेगी. इसके बाद पूरा हाउस टैक्स जमा कराना होगा.

10- राज्यपाल ने की 'नवयुग का अभिनंदन' किताब की सराहना

राजभवन में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. इस पीआरएसआई के पदाधिकारियों की ओर से नई शिक्षा नीति पर आधारित पुस्तक 'नवयुग का अभिनंदन' भी राज्यपाल को भेंट की गई. इस पुस्तक में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा लिखा गया एक लेख भी प्रकाशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.