1- उत्तराखंड में कोरोनाः गुरुवार को मिले 154 नए केस, 3 की मौत
प्रदेश में अभी 2510 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 94,324 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 3 लोगों की मौत हुई है.
2- भव्यता से संपन्न हुआ महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का पट्टाभिषेक कार्यक्रम, कई VVIP रहे मौजूद
हरिद्वार में आज महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान राज्यपाल समेत कई वीवीआईपी लोग शामिल हुए.
3- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अल्मोड़ा जनपद को 5 करोड़ 64 लाख 94 हजार की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड में मंदिरों को जोड़कर धार्मिक सर्किट बनाया जा रहा है.
4- अमृत योजना के पहले चरण के काम हुए पूरे, केंद्र को भेजा गया पत्र
अमृत योजना के तहत प्रदेश में चल रहे पहले चरण के कार्य पूरे हो गये हैं. इसके लिए भारत सरकार को पत्र भेजा गया है.
5- गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 1000 लोगों को ही मिलेगी एंट्री
परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जो भी व्यक्ति शामिल होना चाहता है, उसे https://dehradun.nic.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण की फोटो कॉपी लाने के बाद ही उसे कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा.
6- 17 फुट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
लक्सर हरिद्वार रोड पर स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास विशालकाय अजगर दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. फैक्ट्री कर्मचारियों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर पथरी के जंगल में छोड़ दिया.
7- राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्थवाल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रहे जीतपाल बर्थवाल की बीती देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
8- पौड़ी: जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप, लेंस के बदले मांगी रकम
पौड़ी जिला अस्पताल में आखों का आपरेशन करने के नाम पर एक चिकित्सक पर तीमारदारों ने पैसे लेने का आरोप लगाया. मामले में सीएमएस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
9- वैक्सीन पर नहीं रहे कोई भ्रम, सीएम बोले कोरोना पर जीत की तरफ भारत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में वैक्सीन पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिकों को एक बार फिर बधाई दी है. साथ ही आम लोगों को भी संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी के अंदर भी कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए.
10- हरदा के समर्थन में आए टम्टा, मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग
2022 में सीएम चेहरे की घोषणा को लेकर कांग्रेस में सिर फुटव्वल होता दिख रहा है. एक ग्रुप हरीश रावत का समर्थन कर रहा है तो दूसरा ग्रुप उनके विरोध में है. इस मामले में गुरुवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रेस वार्ता की.