1.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली से हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद सीएम, उनकी पत्नी और बेटी को बीते दिनों बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्स में भर्ती किया गया था.
2.उत्तराखंडः शनिवार को मिले 263 नए संक्रमित, 7 मरीजों की मौत
भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 263 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,544 पहुंच गया है. जबकि 84,461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1522 लोगों की जान जा चुकी है.
3.उत्तराखंड में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानिए कैसे होगा वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन को लेकर भले ही देश में तैयारियां की जा रही हों, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैक्सीनेशन करवाने के लिए आपको किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा ? अगर नहीं तो हमारी ये रिपोर्ट आपको न केवल वैक्सीनेशन करवाने से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देगी बल्कि इस प्रक्रिया की सबसे ताजा तस्वीरें भी दिखाएगी.
4.खुशखबरी: 'अर्थ डे नेटवर्क स्टार' बनीं आरुषि निशंक
सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि निशंक को विश्वभर में पृथ्वी दिवस आयोजित करने वाली संस्था अर्थ डे नेटवर्क ने वर्ष 2020 के लिए ‘अर्थ डे नेटवर्क स्टार’ चुना है.
5.DRDO के डायरेक्टर जनरल पहुंचे पतंजलि योगपीठ, शोध कार्यों को सराहा
भारत सरकार के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के डीएस व डायरेक्टर जनरल लाइफ साइंस डॉ. एके सिंह पतंजलि योगपीठ पहुंचे. उनके साथ पूर्व ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इण्डिया (डीजीसीआई) तथा वर्तमान डब्ल्यूएचओ के साइंटिफिक डायरेक्टर इण्डियन फार्मोकोकोपिआ जीएन सिंह भी मौजूद रहे.
6.मनीष सिसोसिया ने मदन कौशिक को 'ललकारा', कांग्रेस बोली- दोनों पार्टियां नूरा कुश्ती में मगन
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता उत्तराखंड का दौरा कर ले, लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं होगा.
7.आप का उत्तराखंड में दिल्ली कार्ड, 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की मांग
आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरने के लिए उत्तराखंड में आम जनता से जुड़े मुद्दे उठाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी ने प्रदेश की जनता को दिल्ली की तरह 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की मांग की. इसको लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजा है.
8.नैनीताल हाईकोर्ट के बदले नियम, अब A4 पेपर में दायर होंगी सभी याचिकाएं
नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के लिए अब नए नियम लागू कर दिए गए हैं. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी के द्वारा इसके लिए अधिसूचना और नियमावली भी जारी कर दी गई है. इसके तहत अब हाईकोर्ट में A4 साइज के कागज पर याचिका दायर की जाएंगी.
9.खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कबड्डी में आजमाए हाथ, जवानों सा हौसला देख लोग रह गए दंग
गदरपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था. खेल मंत्री अरविंद पांडे मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन स्थल पर मौजूद थे. कभी कबड्डी के मंझे हुए खिलाड़ी रहे पांडे खुद को रोक नहीं सके. युवा खिलाड़ियों से अपने दांव आजमाने के लिए वो खुद भी मैदान में उतर गए.
10.भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी
भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है.