ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - CM Pushkar Singh Dhami meeting with PM Modi

CM धामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना. आज से खरमास शुरू, इस दौरान ना करें कोई शुभ काम. 50 से नीचे आने को तैयार नहीं टमाटर. पढ़े उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें....

UTTARAKHAND TOP 10 NEWS AT 11 AM
UTTARAKHAND TOP 10 NEWS AT 11 AM
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 11:02 AM IST

1- CM धामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, आज पीएम मोदी की 'पाठशाला' में होगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी प्रवास का आज (14 नवंबर) दूसरा दिन (PM Modi in Varanasi) है. पीएम मोदी आज 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में पीएम मोदी (PM Modi meet CM Pushkar Singh Dhami) को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड देंगे.

2- Kharmas 2021: आज से खरमास शुरू, इस दौरान ना करें कोई शुभ काम

खरमास आज (मंगलवार) से शुरू हो गया है. अब एक माह तक किसी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाएगा. शहर के ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि 14 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा है. सूर्य के इस राशि में प्रवेश के साथ शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. ये स्थिति लगभग एक माह तक बनी रहती है और सूर्य के पुनः मकर राशि में जाने के बाद ही शुभ कार्य शुरू हो पाते हैं.

3- 50 से नीचे आने को तैयार नहीं टमाटर, भिंडी ने भी लगाया शतक, जानें सब्जियों और फलों के ताजा रेट

बीते कुछ दिनों से सब्जियों के दाम में गिरावट देखी जा रही है, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन कुछ सब्जियों ऐसी भी है, जिनके दाम आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए है. भिंडी आम आदमी के बजट से बाहर हो गई है. फुटकर में भिंडी 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है. टिंडा और लोबिया भी 70 से 80 रुपए किलो की बीच बिक रहा है. वहीं टमाटर की बात करें तो टमाटर 40 से 50 रुपए किलो मिल रहा है.

4- इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत, स्कूल की दीवार गिरने से घायल हुए थे दो कामगार

थाना वसंत विहार (Dehradun Police Station Vasant Vihar) क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिन एक स्कूल की दीवार (school wall collapse) गिरने से मलबे में 2 मजदूर दब गए थे. आनन-फानन में अन्य मजदूरों द्वारा दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से देर रात एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

5- खेल महाकुंभ: बजट के अभाव में कई प्रतियोगिताएं अधर में लटकी, कैसे निखरेंगे खिलाड़ी?,

खेल महाकुंभ के तहत होने वाली प्रतियोगिताएं बजट के अभाव में अधर में लटक गई हैं. एक तरफ विभाग की ओर से जहां एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया है तो वहीं जनपद स्तर पर खोखो, कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसी प्रतियोगिता का आयोजन बजट की कमी के चलते न करवा पाने की बात कही जा रही है. जिससे जिले की ग्रामीण खेल प्रतिभाएं मायूस हैं.

6- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का आज काशीपुर दौरा, ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में ये पांचवां दौरा होगा. इस बार अरविंद केजरीवाल काशीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. काशीपुर दौरे में अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर कोई नया बड़ा एलान कर सकते हैं. फिलहाल, अरविंद केजरीवाल के काशीपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनके दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

7- कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से 24 दिसंबर तक मांगा जवाब

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में लिप्त मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरत पंत व मलिका पंत की तरफ से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की. वहीं, मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ ने सरकार से 24 दिसम्बर तक जवाब पेश करने को कहा है. ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 दिसम्बर को होगी.

8- राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी, बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन सुमित हृदयेश (Congress Publicity Committee chairman Sumit Hridayesh) ने 16 दिसंबर को देहरादून में आयोजित रैली (Congress rally in Dehradun) को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. साथ ही सुमित हृदयेश ने इस दौरान बीजेपी पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीजेपी से जनता का मोहभंग हो गया है. देहरादून में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में नैनीताल उधम सिंह नगर जनपद से कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

9- शामली पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश, देवस्थानम बोर्ड के भंग होने पर कही ये बात

उत्तराखंड सरकार की ओर से देवस्थानम बोर्ड रद्द करने के बाद तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज में खुशी की लहर है. गंगोत्री धाम के प्रधान रक्षक रावल शिवप्रकाश जी महाराज ने कहा कि जब धर्म की हानि होती है, तब ऐसी आपदाएं आती हैं. अब जब देवस्थानम बोर्ड रद्द हुआ है, कहीं न कहीं देवताओं के चेहरे पर भी खुशी है, क्योंकि चारों धाम देवताओं के लिए भी दुर्लभ है.

10- नैनीताल हाईकोर्ट: नशा मुक्ति केंद्रों के लिए जारी SOP पर रोक, प्रत्यावेदन निस्तारित करने के निर्देश

देहरादून जिले में संचालित 15 नशा मुक्ति केंद्रों के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने जिलाधिकारी देहरादून की ओर से जारी एसओपी पर फिलहाल रोक लगा दी है. साथ ही याचिकाकर्ताओं के प्रत्यावेदन को 6 हफ्ते के भीतर निस्तारित करने को कहा है.

1- CM धामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, आज पीएम मोदी की 'पाठशाला' में होगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी प्रवास का आज (14 नवंबर) दूसरा दिन (PM Modi in Varanasi) है. पीएम मोदी आज 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में पीएम मोदी (PM Modi meet CM Pushkar Singh Dhami) को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड देंगे.

2- Kharmas 2021: आज से खरमास शुरू, इस दौरान ना करें कोई शुभ काम

खरमास आज (मंगलवार) से शुरू हो गया है. अब एक माह तक किसी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाएगा. शहर के ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि 14 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा है. सूर्य के इस राशि में प्रवेश के साथ शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. ये स्थिति लगभग एक माह तक बनी रहती है और सूर्य के पुनः मकर राशि में जाने के बाद ही शुभ कार्य शुरू हो पाते हैं.

3- 50 से नीचे आने को तैयार नहीं टमाटर, भिंडी ने भी लगाया शतक, जानें सब्जियों और फलों के ताजा रेट

बीते कुछ दिनों से सब्जियों के दाम में गिरावट देखी जा रही है, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन कुछ सब्जियों ऐसी भी है, जिनके दाम आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए है. भिंडी आम आदमी के बजट से बाहर हो गई है. फुटकर में भिंडी 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है. टिंडा और लोबिया भी 70 से 80 रुपए किलो की बीच बिक रहा है. वहीं टमाटर की बात करें तो टमाटर 40 से 50 रुपए किलो मिल रहा है.

4- इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत, स्कूल की दीवार गिरने से घायल हुए थे दो कामगार

थाना वसंत विहार (Dehradun Police Station Vasant Vihar) क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिन एक स्कूल की दीवार (school wall collapse) गिरने से मलबे में 2 मजदूर दब गए थे. आनन-फानन में अन्य मजदूरों द्वारा दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से देर रात एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

5- खेल महाकुंभ: बजट के अभाव में कई प्रतियोगिताएं अधर में लटकी, कैसे निखरेंगे खिलाड़ी?,

खेल महाकुंभ के तहत होने वाली प्रतियोगिताएं बजट के अभाव में अधर में लटक गई हैं. एक तरफ विभाग की ओर से जहां एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया है तो वहीं जनपद स्तर पर खोखो, कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसी प्रतियोगिता का आयोजन बजट की कमी के चलते न करवा पाने की बात कही जा रही है. जिससे जिले की ग्रामीण खेल प्रतिभाएं मायूस हैं.

6- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का आज काशीपुर दौरा, ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में ये पांचवां दौरा होगा. इस बार अरविंद केजरीवाल काशीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. काशीपुर दौरे में अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर कोई नया बड़ा एलान कर सकते हैं. फिलहाल, अरविंद केजरीवाल के काशीपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनके दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

7- कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से 24 दिसंबर तक मांगा जवाब

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में लिप्त मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरत पंत व मलिका पंत की तरफ से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की. वहीं, मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ ने सरकार से 24 दिसम्बर तक जवाब पेश करने को कहा है. ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 दिसम्बर को होगी.

8- राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी, बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन सुमित हृदयेश (Congress Publicity Committee chairman Sumit Hridayesh) ने 16 दिसंबर को देहरादून में आयोजित रैली (Congress rally in Dehradun) को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. साथ ही सुमित हृदयेश ने इस दौरान बीजेपी पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीजेपी से जनता का मोहभंग हो गया है. देहरादून में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में नैनीताल उधम सिंह नगर जनपद से कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

9- शामली पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश, देवस्थानम बोर्ड के भंग होने पर कही ये बात

उत्तराखंड सरकार की ओर से देवस्थानम बोर्ड रद्द करने के बाद तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज में खुशी की लहर है. गंगोत्री धाम के प्रधान रक्षक रावल शिवप्रकाश जी महाराज ने कहा कि जब धर्म की हानि होती है, तब ऐसी आपदाएं आती हैं. अब जब देवस्थानम बोर्ड रद्द हुआ है, कहीं न कहीं देवताओं के चेहरे पर भी खुशी है, क्योंकि चारों धाम देवताओं के लिए भी दुर्लभ है.

10- नैनीताल हाईकोर्ट: नशा मुक्ति केंद्रों के लिए जारी SOP पर रोक, प्रत्यावेदन निस्तारित करने के निर्देश

देहरादून जिले में संचालित 15 नशा मुक्ति केंद्रों के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने जिलाधिकारी देहरादून की ओर से जारी एसओपी पर फिलहाल रोक लगा दी है. साथ ही याचिकाकर्ताओं के प्रत्यावेदन को 6 हफ्ते के भीतर निस्तारित करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.