1-हल्द्वानी में आज से संघ का तीन दिवसीय मंथन, सात बिंदुओं पर भागवत करेंगे चर्चा
हल्द्वानी में आज से आरएसएस का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करने संघ प्रमुख मोहन भागवत खुद हल्द्वानी आए हैं. इसमें प्रमुख रूप से सात गतिविधियों पर मंथन होगा. मुख्य एजेंडा समाज और देश में विषमता फैलाने वाली गतिविधियों को कैसे रोका जाए होगा. इसके साथ ही धर्म जागरण पर भी चर्चा होगी.
2-रुड़की में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से चेन स्नेचिंग, एक बदमाश पकड़ा गया
रुड़की में सुबह-सवेरे एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है. महिला मॉर्निंग वॉक पर थी. इसी दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने उसकी चेन छीन ली. महिला के शोर मचाने पर आसपास से आए युवकों ने एक उचक्के को पकड़ लिया. दूसरा उचक्का चेन लेकर भाग गया.
3-श्रीनगर में चल रहा है अवैध खनन का खेल, ओवरलोडेड 10 डंपरों पर लगा जुर्माना
एसडीएम कीर्ति नगर सोनिया पंत ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 10 डंपरों पर जुर्माने की कार्रवाई की है. वहीं एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मची हुई है.
4-देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका गिरफ्तार
राजधानी देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. पटेल नगर इलाके की जीएमएस रोड पर चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. स्पा सेंटर की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया है.
5-हल्द्वानी के इंदिरा नगर में दीए से घर में लगी आग, सामान हुआ राख
इंदिरा नगर में काबुल गेट के पास एक घर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि मंदिर में रखे दीए से घर में आग लगी.
6-सहारनपुर के बदमाशों के लिए देहरादून बन रहा सॉफ्ट टारगेट
यूपी के उत्तराखंड से सटे इलाके के बदमाशों के लिए देहरादून सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है. 1 अक्टूबर को विकासनगर की पंजाबी कॉलोनी में लूट के प्रयास के मामले में ऐसा ही लग रहा है. दो लुटेरे फायरिंग करते हुए लूट की नीयत से घर में घुसे थे. हालांकि परिवार के शोर मचाने पर वो सफल नहीं हो पाए थे.
7-हरिद्वार जेल में गूंजे माता के भजन, कैदियों ने सजाई दुर्गा की चौकी
हरिद्वार जिला जेल के लिए ये अनोखा अनुभव था तो कैदियों के माहौल में भी बदलाव था. नवरात्र पर जेल में माता की चौकी सजाई गई. चौकी सजी तो कैदी खुद को भजन गाने से रोक नहीं सके. सरताज नाम के कैदी ने साथी कैदियों को मां के भजन सुनाए. भजन सुनकर और झूमते कैदियों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये लोग हत्या, लूट, अपहरण और अन्य न जाने कैसे अपराधों के कैदी हैं. बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे मां के भक्त नवरात्रि में बस भक्ति के रस में डूब चुके हैं.
8-अपनी सोशल मीडिया विंग को धार देगी कांग्रेस, हरिद्वार में आज है कार्यशाला
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जनता तक अपनी बात पहुंचाने का कार्य कर रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी आज हरिद्वार में प्रदेश स्तर की सोशल मीडिया कार्यशाला आयोजित कर रही है. इस कार्यशाला में पार्टी के दिग्गज अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से कैसे कांग्रेस के संदेश को प्रभावशाली तरीके से जनता तक पहुंचाएं ये सिखाएंगे.
9-स्वच्छता कर्मचारियों संग कूड़ा बीनने वालों का सम्मान, दीवारों पर उकेरी तस्वीरें
नगर पालिका मसूरी और हिलदारी संस्था की ओर से स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए उनकी तस्वीरों को दीवारों पर उकेरा गया है. जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है.
10-देहरादून में आज महंगा हुआ डीजल-पेट्रोल, जानिए बाकी शहरों के दाम
देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई है. जबकि हल्द्वानी में डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.