1-उत्तरकाशी: गरतांग गली को बदरंग कर रहे पर्यटक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
59 साल बाद खुली गरतांग गली को उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों के लिए खोल दिया है. ऐसे में कुछ पर्यटक गरतांग गली को बदरंग कर रहे हैं. इन लोगों ने लकड़ी की रेलिंग पर अपने नाम कुरेद कर लिख दिए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
2-हल्द्वानी तराई वन प्रभाग में मादा हाथी की मौत, वन महकमे में मचा हड़कंप
प्रदेश में हाथियों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ढिमरी ब्लॉक का है, जहां मादा हाथी की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
3-बेरीनाग: कुपोषित बच्चों की मदद के लिए आगे आई जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने तीलू रौतेली पुरस्कार से प्राप्त धनराशि से जनपद के अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित किया.
4-कुमाऊं को फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट दिलाएगा प्रदूषण से मुक्ति, बनेगी जैविक खाद
शहरी इलाकों में बढ़ते जल प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत शहरों के उन इलाकों में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे, जहां सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है.
5-सोमेश्वर: कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री ने CM की घोषणाओं को बताया चुनावी झुनझुना
कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने सीएम की घोषणाओं को चुनावी पुलिंदा और झुनझुना बताया है. साथ ही राजेंद्र बाराकोटी ने सरकार पर सोमेश्वर विधानसभा में विकास कार्य बाधित करने का आरोप लगाया है.
6-उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 77 प्रतिशत से अधिक घोषणाएं पूरी, ACS आनंदबर्द्धन ने की समीक्षा
विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आनंदबर्द्धन ने बताया गया कि विभाग के अन्तर्गत कुल 155 घोषणाओं में से 120 घोषणायें पूर्ण हो चुकी है तथा 35 घोषणायें शेष हैं.
7-कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पिस्टल लगाकर घूमना पड़ा महंगा, दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में लाइसेंसी पिस्टल लगाकर घूमना दो भाइयों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने लाइसेंसी धारक व पिस्टल लगाकर घूम रहे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
8-उत्तराखंड में बढ़ रही भूस्खलन की घटनाएं, पर्यावरणविदों ने जताई चिंता
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश के कारण भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाएं बढ़ रही है. जिसको लेकर पर्यावरणविदों ने चिंता जताई है.
9-देहरादून: 9 सितंबर को लगेगा स्वरोजगार शिविर, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
उत्तराखंड में सीएम धामी की ओर से प्रदेशवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में स्वरोजगार शिविर आयोजित करने के संबंधित को निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में देहरादून में 9 सितंबर को महिला आइटीआई में स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
10-रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की समस्या, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध
रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है. कॉलोनी वासियों ने संबंधित अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.