ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें

राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं. 16 अगस्त को पुलिस ग्रेड-पे को लेकर होगी बैठक, मसला हल होनी की उम्मीद. कैंसर पीड़िता को पति ने छोड़ा, मायके की आर्थिक स्थिति खराब, मां मांग रही बेटी की मौत. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 11:01 AM IST

1-राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में ध्वजारोहण किया. साथ ही देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

2-16 अगस्त को पुलिस ग्रेड-पे को लेकर होगी बैठक, मसला हल होनी की उम्मीद

एक बार फिर ग्रेड पे विवादित विषय का हल निकालने को लेकर तीसरी बैठक 16 अगस्त को विधानसभा में बुलाई गई है. जिसमें पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

3-कैंसर पीड़िता को पति ने छोड़ा, मायके की आर्थिक स्थिति खराब, मां मांग रही बेटी की मौत

ऋषिकेश के छिद्दरवाला की एक महिला कैंसर से जूझ रही है. महिला के पति ने उसका साथ छोड़ दिया और उसे मायके पहुंचा दिया. मायके वालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे पीड़िता का इलाज करने में असमर्थन है और अपनी ही बेटी की भगवान से मौत मांग रहे हैं.

4-15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सीएम आवास और विधानसभा भवन रोशनी से जगमगाया

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड विधानसभा भवन और सीएम आवास रोशनी से जगमगा उठा.

5-Independence Day 2021: जानिए भारतीय तिरंगे के धर्म चक्र और 24 तीलियों का अर्थ

प्रत्‍येक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र का अपना एक ध्‍वज होता है. यह एक स्‍वतंत्र देश होने का संकेत है. हमारा तिरंगा भी हमें गर्व से भर देता है. भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज में तीन रंग की क्षैतिज पट्टियां हैं. सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे गहरे हरे रंग की प‍ट्टी. सफेद पट्टी के मध्‍य में गहरे नीले रंग का एक चक्र है. आज हम आपको इस चक्र के बारे में बताएंगे.

6-रुड़की के 540 साल के बरगद से मिलिए, अंग्रेजों ने दी थी हजारों सेनानियों को फांसी

आज हम आजादी की प्लेटिनम जुबली मना रहे हैं. अंग्रेजों की 200 साल से ज्यादा की गुलामी के लिए आजादी की लंबी लड़ाई लड़ी गई. हजारों-लाखों क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए शहादत दी. रुड़की का 540 साल पुराना बरगद का पेड़ आजादी की लड़ाई के विभिन्न पड़ावों का गवाह है तो इसी बरगद पर सैकड़ों क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था.

7-'सुमेरु' फिल्म में दिखेगी हर्षिल घाटी की खूबसूरती, अरविंद पंवार निभा रहे अहम किरदार

शनिवार को फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजमेंट ने फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का अधिकांश हिस्सों की शूटिंग हर्षिल घाटी में हुई है.

8-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क का किया लोकार्पण

शनिवार को लच्छीवाला नेचर पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. नेचर पार्क आने वाले दिनों में उत्तराखंड के लिए आय का स्रोत भी होगा.

9-दून रेलवे स्टेशन का लाहौरी एक्सप्रेस से नाता, जानें ऐतिहासिक रेल सेवा में क्या हुए बदलाव

बदलते दौर के साथ लाहौरी एक्सप्रेस में बदलाव हुए. ये अब देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस के नाम से जाती है. इसी के साथ देहरादून रेलवे स्टेशन भी अब आधुनिक हो गया है. इतने सालों से ये एक्सप्रेस और ये स्टेशन मिलकर सामाजिक ताने-बाने को बुनने में लगे हैं, जो बदस्तूर जारी है.

10-स्वतंत्रता दिवस पर Womeniya बजाएंगी बैंड, झूमेगा उत्तराखंड

15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के राज से आजादी मिली थी. ये दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है. इसलिए आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है.

1-राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में ध्वजारोहण किया. साथ ही देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

2-16 अगस्त को पुलिस ग्रेड-पे को लेकर होगी बैठक, मसला हल होनी की उम्मीद

एक बार फिर ग्रेड पे विवादित विषय का हल निकालने को लेकर तीसरी बैठक 16 अगस्त को विधानसभा में बुलाई गई है. जिसमें पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

3-कैंसर पीड़िता को पति ने छोड़ा, मायके की आर्थिक स्थिति खराब, मां मांग रही बेटी की मौत

ऋषिकेश के छिद्दरवाला की एक महिला कैंसर से जूझ रही है. महिला के पति ने उसका साथ छोड़ दिया और उसे मायके पहुंचा दिया. मायके वालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे पीड़िता का इलाज करने में असमर्थन है और अपनी ही बेटी की भगवान से मौत मांग रहे हैं.

4-15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सीएम आवास और विधानसभा भवन रोशनी से जगमगाया

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड विधानसभा भवन और सीएम आवास रोशनी से जगमगा उठा.

5-Independence Day 2021: जानिए भारतीय तिरंगे के धर्म चक्र और 24 तीलियों का अर्थ

प्रत्‍येक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र का अपना एक ध्‍वज होता है. यह एक स्‍वतंत्र देश होने का संकेत है. हमारा तिरंगा भी हमें गर्व से भर देता है. भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज में तीन रंग की क्षैतिज पट्टियां हैं. सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे गहरे हरे रंग की प‍ट्टी. सफेद पट्टी के मध्‍य में गहरे नीले रंग का एक चक्र है. आज हम आपको इस चक्र के बारे में बताएंगे.

6-रुड़की के 540 साल के बरगद से मिलिए, अंग्रेजों ने दी थी हजारों सेनानियों को फांसी

आज हम आजादी की प्लेटिनम जुबली मना रहे हैं. अंग्रेजों की 200 साल से ज्यादा की गुलामी के लिए आजादी की लंबी लड़ाई लड़ी गई. हजारों-लाखों क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए शहादत दी. रुड़की का 540 साल पुराना बरगद का पेड़ आजादी की लड़ाई के विभिन्न पड़ावों का गवाह है तो इसी बरगद पर सैकड़ों क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था.

7-'सुमेरु' फिल्म में दिखेगी हर्षिल घाटी की खूबसूरती, अरविंद पंवार निभा रहे अहम किरदार

शनिवार को फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजमेंट ने फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का अधिकांश हिस्सों की शूटिंग हर्षिल घाटी में हुई है.

8-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क का किया लोकार्पण

शनिवार को लच्छीवाला नेचर पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. नेचर पार्क आने वाले दिनों में उत्तराखंड के लिए आय का स्रोत भी होगा.

9-दून रेलवे स्टेशन का लाहौरी एक्सप्रेस से नाता, जानें ऐतिहासिक रेल सेवा में क्या हुए बदलाव

बदलते दौर के साथ लाहौरी एक्सप्रेस में बदलाव हुए. ये अब देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस के नाम से जाती है. इसी के साथ देहरादून रेलवे स्टेशन भी अब आधुनिक हो गया है. इतने सालों से ये एक्सप्रेस और ये स्टेशन मिलकर सामाजिक ताने-बाने को बुनने में लगे हैं, जो बदस्तूर जारी है.

10-स्वतंत्रता दिवस पर Womeniya बजाएंगी बैंड, झूमेगा उत्तराखंड

15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के राज से आजादी मिली थी. ये दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है. इसलिए आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.