ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11 AM

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:55 AM IST

आज मदन कौशिक करेंगे पदभार ग्रहण. मंत्री गणेश जोशी का दावा, 2022 के चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा. देव डोलियों के कुंभ स्नान से पहले धर्मध्वजा की स्थापना. खनिज की ढांग गिरने दो मजदूर घायल. पढ़ें ऐसी ही उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

1. आज मदन कौशिक करेंगे पदभार ग्रहण, बाइक रैली से होगा भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज (सोमवार) दोपहर 1 बजे प्रदेश मुख्यालय में विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे.

2. मंत्री गणेश जोशी का दावा, 2022 के चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा

तीरथ कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. गणेश जोशी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पहले हम 8 खिलाड़ियों से खेल रहे थे और अब टीम 11 की हो गई है. लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी.

3. टिहरी: देव डोलियों के कुंभ स्नान से पहले धर्मध्वजा की स्थापना

घनसाली में देव डोलियों को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित करते हुए हनुमान मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई. 24 व 25 अप्रैल को देव डोलियों का कुंभ स्नान होगा.

4. मिशन 2022 की तैयारी में जुटी आप, बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति

आम आदमी पार्टी अलग-अलग विधानसभाओं में बैठक कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति बना रही है. ताकि 2022 में आप कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर दे सके.

5. काशीपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला, साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 51 हजार रुपए

प्रदेश में साइबर अपराध के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कुमांऊ कालौनी निवासी एक व्यक्ति से 12 मार्च को ऑनलाइन ठगी की गई. पीड़ित ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है.

6. BSNL की वजह से खटीमा की जनता प्यासी, जल निगम की भी बड़ी परेशानी

टनकपुर रोड पर लाइन बिछाने के लिए बीएसएनएल जेसीबी से खुदाई करवाई जार रही है. इस दौरान शहर मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

7. डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सरकारी हॉस्पिटल, पहाड़ से मैदान में आने को मजबूर मरीज

कुमाऊं के सभी 6 जिलों के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों डॉक्टरों का टोटा है. इस बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि जल्द ही 500 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. जिसके लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

8. हल्द्वानी: खनिज की ढांग गिरने दो मजदूर घायल, एक 15 साल की नाबालिग लड़की

गौला नदी में खनन कार्य में जुटी दो महिला मजदूरों पर खनिज का ढांग आ गिरा, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गईं. दोनों महिलाओं का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.

9. उत्तराखंड में रविवार को मिले 52 नए मरीज, 24 घंटे में एक मरीज की मौत

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 97,806 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 94,082 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 609 एक्टिव केस हैं.

10. जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने के बजाय निरस्त करने की मांग

जिला विकास प्राधिकरण हटाओ मोर्चा की बैठक में प्राधिकरण को स्थगित करने के बजाय निरस्त करने की मांग की गई. वक्ताओं ने कहा कि अब सरकार भी मानने लगी है कि उन्होंने पहाड़ों पर जो प्राधिकरण थोपा है, वह त्रुटिपूर्ण है. इसीलिए सरकार ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है.

1. आज मदन कौशिक करेंगे पदभार ग्रहण, बाइक रैली से होगा भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज (सोमवार) दोपहर 1 बजे प्रदेश मुख्यालय में विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे.

2. मंत्री गणेश जोशी का दावा, 2022 के चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा

तीरथ कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. गणेश जोशी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पहले हम 8 खिलाड़ियों से खेल रहे थे और अब टीम 11 की हो गई है. लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी.

3. टिहरी: देव डोलियों के कुंभ स्नान से पहले धर्मध्वजा की स्थापना

घनसाली में देव डोलियों को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित करते हुए हनुमान मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई. 24 व 25 अप्रैल को देव डोलियों का कुंभ स्नान होगा.

4. मिशन 2022 की तैयारी में जुटी आप, बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति

आम आदमी पार्टी अलग-अलग विधानसभाओं में बैठक कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति बना रही है. ताकि 2022 में आप कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर दे सके.

5. काशीपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला, साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 51 हजार रुपए

प्रदेश में साइबर अपराध के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कुमांऊ कालौनी निवासी एक व्यक्ति से 12 मार्च को ऑनलाइन ठगी की गई. पीड़ित ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है.

6. BSNL की वजह से खटीमा की जनता प्यासी, जल निगम की भी बड़ी परेशानी

टनकपुर रोड पर लाइन बिछाने के लिए बीएसएनएल जेसीबी से खुदाई करवाई जार रही है. इस दौरान शहर मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

7. डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सरकारी हॉस्पिटल, पहाड़ से मैदान में आने को मजबूर मरीज

कुमाऊं के सभी 6 जिलों के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों डॉक्टरों का टोटा है. इस बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि जल्द ही 500 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. जिसके लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

8. हल्द्वानी: खनिज की ढांग गिरने दो मजदूर घायल, एक 15 साल की नाबालिग लड़की

गौला नदी में खनन कार्य में जुटी दो महिला मजदूरों पर खनिज का ढांग आ गिरा, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गईं. दोनों महिलाओं का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.

9. उत्तराखंड में रविवार को मिले 52 नए मरीज, 24 घंटे में एक मरीज की मौत

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 97,806 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 94,082 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 609 एक्टिव केस हैं.

10. जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने के बजाय निरस्त करने की मांग

जिला विकास प्राधिकरण हटाओ मोर्चा की बैठक में प्राधिकरण को स्थगित करने के बजाय निरस्त करने की मांग की गई. वक्ताओं ने कहा कि अब सरकार भी मानने लगी है कि उन्होंने पहाड़ों पर जो प्राधिकरण थोपा है, वह त्रुटिपूर्ण है. इसीलिए सरकार ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.