ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11am

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:59 AM IST

मुख्यमंत्री पर मंथन, देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक जारी. उत्तराखंड सीएम के लिए धन सिंह, कोश्यारी व पोखरियाल समेत कई नाम चर्चा में. आंचल डेयरी के दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी. पढ़ें ऐसी ही उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

1.मुख्यमंत्री पर मंथन, देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक जारी

भाजपा नेता देहरादून में पार्टी कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने लगे है. बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे मुख्यमंत्री बनाया जा सके.

2.उत्तराखंड सीएम के लिए धन सिंह, कोश्यारी व पोखरियाल समेत कई नाम चर्चा में

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनका स्थान लेने के लिए करीब आधा दर्जन नेताओं के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है. इनमें धन सिंह रावत, भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज का नाम शामिल है.

3.त्रिवेंद्र सिंह रावत भी नहीं तोड़ पाए उत्तराखंड में सीएम हाउस का मिथक, हुई विदाई

उत्तराखंड में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो रहा है. मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. उनके अचानक दिल्ली दौरे और वापस लौटने के बाद से ही लगाए जा रहे कयास सही साबित हुए. आज होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर फैसला भी हो जाएगा. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा के बाद जिस बात पर ध्यान जा रहा है, वो है गढ़ी कैंट स्थित मुख्यमंत्री आवास. दरअसल, उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन का एक बड़ा कारण मुख्यमंत्री आवास को माना जाता है. मुख्यमंत्री आवास से सीएम के कार्यकाल का एक मिथक जुड़ा हुआ है.

4.झारखंड की गलती दोहराने से बचने के लिए भाजपा ने रावत को सीएम पद से हटाया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के इस फैसले के पीछे प्रमुख वजह यह माना जा रहा है कि अगर रावत अपने पद पर बने रहते तो भाजपा को राज्य विधानसभा के चुनाव में बहुत भारी पड़ सकता था.

5.'डेढ़ लाइन' के इस्तीफे पर खत्म हुआ त्रिवेंद्र का 'चार साल' का कार्यकाल

सोमवार तक जो मुख्यमंत्री राज्य में तमाम घोषणाएं कर रहे थे, मंगलवार शाम होते-होते उनके चार साल का कार्यकाल समाप्त हो गया. त्रिवेंद्र ने राज्यपाल को जो इस्तीफा पत्र सौंपा उसमें सिर्फ डेढ़ लाइनें ही लिखी थीं.

6.हल्द्वानी में गर्मी से पहले ही गहराया जल संकट, लोगों ने किया प्रदर्शन

शहर में फिलहाल गर्मी ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन इससे पहले ही कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. मार्च की शुरुआत में ही पानी के लिए हाहाकर मचना शुरू हो गया है. सुयाल कॉलोनी, प्रगति विहार और दुर्गा विहार क्षेत्र में बीते एक महीने से पानी का संकट गहराया हुआ है. इससे नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की जल संस्थान के अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हो गए.

7.सहसपुर से अपहृत बच्चे का शव सहारनपुर में मिला, दो आरोपी गिरफ्तार

सहसपुर थाना क्षेत्र से छह साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बच्चे का शव यूपी के सहारनपुर जिले की देवबन्द कोतवाली क्षेत्र से बरामद किया है. इस मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है.

8.सावधान! मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर भी हो रही है ठगी, खाते से 5 लाख रुपए साफ

प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है. ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है, जहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 5 लाख 55 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की है. पीड़ित ने हल्द्वानी के मुखानी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

9.आंचल डेयरी के दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी

उत्तराखंड आंचल डेयरी से जुड़े प्रदेश के 52 हजार दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. पिछले 14 महीने से प्रोत्साहन राशि के लिए भटक रहे दूध उत्पादकों के लिए शासन ने 10 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी की है. हालांकि अभी भी दूध उत्पादकों का करीब 18 करोड़ की प्रोत्साहन राशि से बकाया है.

10.जानिए आज प्रदेश में क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

उत्तराखंड में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में 8 पैसे और डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है. बढ़त के बाद पेट्रोल 89.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.12 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. उधर हरिद्वार में पेट्रोल के दामों में 2 पैसे और डीजल के दामों में 3 पैसे का उछाल आया है. वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

1.मुख्यमंत्री पर मंथन, देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक जारी

भाजपा नेता देहरादून में पार्टी कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने लगे है. बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे मुख्यमंत्री बनाया जा सके.

2.उत्तराखंड सीएम के लिए धन सिंह, कोश्यारी व पोखरियाल समेत कई नाम चर्चा में

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनका स्थान लेने के लिए करीब आधा दर्जन नेताओं के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है. इनमें धन सिंह रावत, भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज का नाम शामिल है.

3.त्रिवेंद्र सिंह रावत भी नहीं तोड़ पाए उत्तराखंड में सीएम हाउस का मिथक, हुई विदाई

उत्तराखंड में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो रहा है. मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. उनके अचानक दिल्ली दौरे और वापस लौटने के बाद से ही लगाए जा रहे कयास सही साबित हुए. आज होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर फैसला भी हो जाएगा. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा के बाद जिस बात पर ध्यान जा रहा है, वो है गढ़ी कैंट स्थित मुख्यमंत्री आवास. दरअसल, उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन का एक बड़ा कारण मुख्यमंत्री आवास को माना जाता है. मुख्यमंत्री आवास से सीएम के कार्यकाल का एक मिथक जुड़ा हुआ है.

4.झारखंड की गलती दोहराने से बचने के लिए भाजपा ने रावत को सीएम पद से हटाया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के इस फैसले के पीछे प्रमुख वजह यह माना जा रहा है कि अगर रावत अपने पद पर बने रहते तो भाजपा को राज्य विधानसभा के चुनाव में बहुत भारी पड़ सकता था.

5.'डेढ़ लाइन' के इस्तीफे पर खत्म हुआ त्रिवेंद्र का 'चार साल' का कार्यकाल

सोमवार तक जो मुख्यमंत्री राज्य में तमाम घोषणाएं कर रहे थे, मंगलवार शाम होते-होते उनके चार साल का कार्यकाल समाप्त हो गया. त्रिवेंद्र ने राज्यपाल को जो इस्तीफा पत्र सौंपा उसमें सिर्फ डेढ़ लाइनें ही लिखी थीं.

6.हल्द्वानी में गर्मी से पहले ही गहराया जल संकट, लोगों ने किया प्रदर्शन

शहर में फिलहाल गर्मी ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन इससे पहले ही कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. मार्च की शुरुआत में ही पानी के लिए हाहाकर मचना शुरू हो गया है. सुयाल कॉलोनी, प्रगति विहार और दुर्गा विहार क्षेत्र में बीते एक महीने से पानी का संकट गहराया हुआ है. इससे नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की जल संस्थान के अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हो गए.

7.सहसपुर से अपहृत बच्चे का शव सहारनपुर में मिला, दो आरोपी गिरफ्तार

सहसपुर थाना क्षेत्र से छह साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बच्चे का शव यूपी के सहारनपुर जिले की देवबन्द कोतवाली क्षेत्र से बरामद किया है. इस मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है.

8.सावधान! मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर भी हो रही है ठगी, खाते से 5 लाख रुपए साफ

प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है. ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है, जहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 5 लाख 55 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की है. पीड़ित ने हल्द्वानी के मुखानी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

9.आंचल डेयरी के दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी

उत्तराखंड आंचल डेयरी से जुड़े प्रदेश के 52 हजार दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. पिछले 14 महीने से प्रोत्साहन राशि के लिए भटक रहे दूध उत्पादकों के लिए शासन ने 10 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी की है. हालांकि अभी भी दूध उत्पादकों का करीब 18 करोड़ की प्रोत्साहन राशि से बकाया है.

10.जानिए आज प्रदेश में क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

उत्तराखंड में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में 8 पैसे और डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है. बढ़त के बाद पेट्रोल 89.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.12 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. उधर हरिद्वार में पेट्रोल के दामों में 2 पैसे और डीजल के दामों में 3 पैसे का उछाल आया है. वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.