ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11 am - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

गैरसैंण सत्र का छठा दिन आज, आज सदन में कैग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे मुख्यमंत्री. बिना अनुमति धर्मांतरण कर रचाई शादी, नव दंपति और पंडित समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज. बर्थडे सेलिब्रेशन न होने से नाराज बच्चा जाने लगा नाना के घर, पुलिस ने थाने में मनाया जन्मदिन. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 11:03 AM IST

1.गैरसैंण सत्र का छठा दिन आज, आज सदन में कैग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे मुख्यमंत्री

आज गैरसैंण विधानसभा में बजट सत्र का 6वां दिन है. आज सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैग की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखा जाएगा.

2.बिना अनुमति धर्मांतरण कर रचाई शादी, नव दंपति और पंडित समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत धर्म परिवर्तन करने से पहले जिला अधिकारी से अनुमति लेनी होती है, लेकिन इस मामले में शादी से पहले जिलाधिकारी से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए ये कार्रवाई की गई है.

3.'VVIP' जनपद में भी संसाधनों के अभाव में खेल रहे 'खिलाड़ी', सीढ़ीदार खेतों पर लग रहे चौके-छक्के

प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में खेल से जुड़ी प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में कहीं पीछे छूट रही हैं. वे अपने ही खुद के खर्चों पर किसी तरह से अलग-अलग खेलों का अयोजन कर सभी खिलाड़ियों को मंच पर लाने की काम कर रहे हैं, संगलाकोटी में ऐसी ही एक क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है, जिसके मैच मैदान पर नहीं बल्कि सीढ़ीदार खेतों पर खेले जा रहे हैं.

4.चमोली आपदा में क्षतिग्रस्त ऋषिगंगा बेली ब्रिज पर आवाजाही शुरू, सेना के वाहनों को अनोखी सलामी

बीती 7 फरवरी को तपोवन घाटी में स्थित रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी में आए जलसैलाब में क्षतिग्रस्त पुल को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने फिर से बनाकर तैयार कर दिया है. इस 200 फुट लंबे बेली ब्रिज को आज से वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया गया है. बीआरओ के द्वारा अधिकारियों की मौजूदगी में इस पुल का शुभारंभ भी कर दिया गया है. इस दौरान जेसीबी और पोकलैंड मशीनों के जरिये सेना के वाहनों को सलामी दी गई.

5.UKPSC RO/ARO Recruitment: इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

आप यदि रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए इस समय एक अच्छा मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा आधिकारी (RO/ARO) के पदों को भरने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके तहत यूपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

6.बागेश्वर: आग से धधक रहे बैजनाथ रेंज के जंगल, वन महकमा लाचार

जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं गरुड़ तहसील में बैजनाथ रेंज के जंगल दो दिन से धधक रहे हैं. वहीं सूचना के बाद भी वन महकमा आग बुझाने में सफल नहीं हो पा रहा है.जंगलों में लगी आग से वन संपदा को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है.

7.सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में

थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड मसूरी रोड पर देर रात एक बाइक सवार और कार की टक्कर हो गई. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस द्वारा मौके से कार सवार को हिरासत में लिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

8.उद्यानिकी महाविद्यालय के भवन निर्माण में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड विधानसभा में कृषि विभाग को लेकर आए एक मामले ने एक बार फिर कर्मचारियों अधिकारियों की लेटलतीफी का मामला सामने आया है. चिरबटिया में कृषि उद्यानिकी महाविद्यालय के भवन निर्माण से जुड़े प्रश्न पर सरकार ने भी माना कि इसमें देरी हुई है और इस मामले में जिम्मेदार कौन है इसको लेकर जांच कराई जाएगी.

9.बर्थडे सेलिब्रेशन न होने से नाराज बच्चा जाने लगा नाना के घर, पुलिस ने थाने में मनाया जन्मदिन

रिस्पना पुल पर रात के वक्त एक बच्चे के होने की सूचना पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को थाना लेकर आई. पूछताछ में पता लगा कि अपने जन्मदिन का जश्न न होने और मां-पिता की डांट से नाराज होकर साइकिल से ही अपने नाना के पास बिजनौर जा रहा था. पुलिस टीम तुरंत केक का ऑर्डर किया और थाने में बच्चे का जन्मदिन मनाया. उधर, पुलिस की सूचना पर उसके घरवाले थाना पहुंचे और पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया और घर चले गए.

10.बिरला यामहा कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम से लगाई न्याय की गुहार

लालतप्पड़ स्थित बिरला यामहा फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपने बकाया भुगतान की मांग पर तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. कर्मचारियों ने फैक्ट्री सील होने के बावजूद फैक्ट्री के अंदर की सारी मशीनरी और अन्य सामान शासन प्रशासन की मिलीभगत से चोरी होने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

1.गैरसैंण सत्र का छठा दिन आज, आज सदन में कैग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे मुख्यमंत्री

आज गैरसैंण विधानसभा में बजट सत्र का 6वां दिन है. आज सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैग की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखा जाएगा.

2.बिना अनुमति धर्मांतरण कर रचाई शादी, नव दंपति और पंडित समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत धर्म परिवर्तन करने से पहले जिला अधिकारी से अनुमति लेनी होती है, लेकिन इस मामले में शादी से पहले जिलाधिकारी से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए ये कार्रवाई की गई है.

3.'VVIP' जनपद में भी संसाधनों के अभाव में खेल रहे 'खिलाड़ी', सीढ़ीदार खेतों पर लग रहे चौके-छक्के

प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में खेल से जुड़ी प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में कहीं पीछे छूट रही हैं. वे अपने ही खुद के खर्चों पर किसी तरह से अलग-अलग खेलों का अयोजन कर सभी खिलाड़ियों को मंच पर लाने की काम कर रहे हैं, संगलाकोटी में ऐसी ही एक क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है, जिसके मैच मैदान पर नहीं बल्कि सीढ़ीदार खेतों पर खेले जा रहे हैं.

4.चमोली आपदा में क्षतिग्रस्त ऋषिगंगा बेली ब्रिज पर आवाजाही शुरू, सेना के वाहनों को अनोखी सलामी

बीती 7 फरवरी को तपोवन घाटी में स्थित रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी में आए जलसैलाब में क्षतिग्रस्त पुल को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने फिर से बनाकर तैयार कर दिया है. इस 200 फुट लंबे बेली ब्रिज को आज से वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया गया है. बीआरओ के द्वारा अधिकारियों की मौजूदगी में इस पुल का शुभारंभ भी कर दिया गया है. इस दौरान जेसीबी और पोकलैंड मशीनों के जरिये सेना के वाहनों को सलामी दी गई.

5.UKPSC RO/ARO Recruitment: इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

आप यदि रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए इस समय एक अच्छा मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा आधिकारी (RO/ARO) के पदों को भरने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके तहत यूपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

6.बागेश्वर: आग से धधक रहे बैजनाथ रेंज के जंगल, वन महकमा लाचार

जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं गरुड़ तहसील में बैजनाथ रेंज के जंगल दो दिन से धधक रहे हैं. वहीं सूचना के बाद भी वन महकमा आग बुझाने में सफल नहीं हो पा रहा है.जंगलों में लगी आग से वन संपदा को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है.

7.सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में

थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड मसूरी रोड पर देर रात एक बाइक सवार और कार की टक्कर हो गई. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस द्वारा मौके से कार सवार को हिरासत में लिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

8.उद्यानिकी महाविद्यालय के भवन निर्माण में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड विधानसभा में कृषि विभाग को लेकर आए एक मामले ने एक बार फिर कर्मचारियों अधिकारियों की लेटलतीफी का मामला सामने आया है. चिरबटिया में कृषि उद्यानिकी महाविद्यालय के भवन निर्माण से जुड़े प्रश्न पर सरकार ने भी माना कि इसमें देरी हुई है और इस मामले में जिम्मेदार कौन है इसको लेकर जांच कराई जाएगी.

9.बर्थडे सेलिब्रेशन न होने से नाराज बच्चा जाने लगा नाना के घर, पुलिस ने थाने में मनाया जन्मदिन

रिस्पना पुल पर रात के वक्त एक बच्चे के होने की सूचना पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को थाना लेकर आई. पूछताछ में पता लगा कि अपने जन्मदिन का जश्न न होने और मां-पिता की डांट से नाराज होकर साइकिल से ही अपने नाना के पास बिजनौर जा रहा था. पुलिस टीम तुरंत केक का ऑर्डर किया और थाने में बच्चे का जन्मदिन मनाया. उधर, पुलिस की सूचना पर उसके घरवाले थाना पहुंचे और पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया और घर चले गए.

10.बिरला यामहा कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम से लगाई न्याय की गुहार

लालतप्पड़ स्थित बिरला यामहा फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपने बकाया भुगतान की मांग पर तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. कर्मचारियों ने फैक्ट्री सील होने के बावजूद फैक्ट्री के अंदर की सारी मशीनरी और अन्य सामान शासन प्रशासन की मिलीभगत से चोरी होने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.