1- कोरोना टेस्ट के बाद ही सत्र में शिरकत कर पाएंगे विधायक, ऐसे मिलेंगी सीटें
प्रदेश में 21 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली हैं. जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया की सभी विधायक कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही सत्र में शामिल हो सकेंगे
2- कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन पर CM की दो टूक, किसानों को बरगला रहे कुछ लोग
कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में गलत तत्व शामिल हो गए हैं, जो उन्हें बरगला कर कृषि कानून को लेकर गलत तथ्यों को पेश कर रहे हैं.
3- गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला, 3,500 करोड़ रुपये के चीनी निर्यात पर सब्सिडी देगी सरकार
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष गन्ना के बंपर उत्पादन के मद्देनजर चीनी का निर्यात करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि 60 लाख टन गन्ना निर्यात के बाद सीधे किसानों के खातों में बड़ी रकम जमा कराई जाएगी. केंद्र सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है.
4- वीरता की अद्भुत मिसाल थे हवलदार मनीराम, 1971 युद्ध में हुए शहीद
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत ने वीरता की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले सेना पदक विजेता शहीद हवलदार मनीराम की वीरांगना किशोरी देवी के परिवार से खास बातचीत की.
5- नए साल पर प्रदेशवासियों को मिलेगी पहली अंडरग्राउंड टनल
प्रदेश के टिहरी जिले में स्थित चंबा शहर के नीचे प्रदेश की पहली अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माणकार्य जनवरी के अंत में पूरा हो जाएगा. आस्ट्रेलियाई तकनीक से 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. सुरंग के भीतर का कार्य पूरा होते ही नए साल 2021 में सुरंग को यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
6- पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मुकेश, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा
अरूणाचल प्रदेश में तीन दिन पहले शहीद हुए काशीपुर के जवान का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और यशपाल आर्य ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
7- विजय दिवसः सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, रुद्रप्रयाग में शहीद की पत्नी सम्मानित
आज विजय दिवस पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को याद किया. वहीं, रुद्रप्रयाग में डीएम मनुज गोयल ने शहीद की पत्नी कांता देवी को सम्मानित किया. वहीं, कालाढूंगी में पूर्व सैनिकों ने पुराने दिनों को याद किया.
8- संतों को क्यों लग रहा कि कुंभ 2021 में नहीं 2022 में है, जानें कारण
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा ऐसा लग रहा जैसे कुंभ 2021 में नहीं बल्कि 2022 में है. हालांकि, अधिकारियों और मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि दिसंबर महीने तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे लेकिन ऐसा लगता नहीं है.
9- बर्फ से खिल गई चोपता की सुंदरता, ठंड से बचने को अलाव जला रहे स्थानीय लोग
रुद्रप्रयाग के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी जारी है. वहीं, बर्फबारी की वजह से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
10- सादगी के साथ मनाई गई मंगसीर दीपावली, भक्तों ने की खुशहाली की कामना
पहाड़ की समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत मंगसीर की बग्वाल का सादगी के साथ आयोजन किया गया. इस दौरान सीमित संख्या में पहुंचे लोगों ने क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.