ETV Bharat / state

टिहरी की जनता ने राजपरिवार का दिया साथ, 'रानी' ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत - कांग्रेस

उत्तराखंड में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था. लेकिन इस बार उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कड़ी टक्‍कर देने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी.

Tehri lok sabha seat
author img

By

Published : May 23, 2019, 7:22 AM IST

Updated : May 23, 2019, 6:02 PM IST

देहरादून/टिहरी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. सुबह 8 बजे से लोकसभा सीट मुख्यालयों पर पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. इसके बाद बाकी के अन्य जिलों में ईवीएम से मतगणना की गई. टिहरी की जनता ने फिर राजपरिवार पर भरोसा जताया है. इस बार बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. इस बार महारानी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दूसरे नंबर पर रहे.

बीजेपी में जश्न.

UPDATE

1.35 PM: बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह जीतीं. उन्हें 434718 वोट मिले है, वहीं, कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 210209 वोट मिले हैं. माला राज्यलक्ष्मी शाह अभी 218,862‬ वोटों जीतीं हैं. जबकि 2014 में वे 192503 वोटों से जीती थी.

Uttarakhand-Tehri Garhwal
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 PRITAM SINGH INC 210209 0 210209 30.97
2 MALA RAJYA LAXMI SHAH BJP 434718 0 434718 64.05
3 RAJENDRA PUROHIT CPM 4851 0 4851 0.71
4 SATYAPAL BSP 3682 0 3682 0.54
5 ANU PANT UKDD 539 0 539 0.08

1.12 PM: टिहरी में बीजेपी प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. इस समय में 192987 वोटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को अभीतक 187861 इतने ही वोट मिले है.

12.56 PM: बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह लगातार जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी को अभीतक 362334 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को 182212 वोट मिले हैं.

12.29 PM: टिहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 313058 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 158057 वोट पर बने हुए हैं.

10.47 AM: टिहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 120257 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 63728 वोट पर बने हुए हैं.

11.09 AM: टिहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को अभीतक 160858 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 87046 वोट मिले है.

11.48 AM: टिहरी में बीजेपी एक लाख से ज्यादा वोटों के साथ बढ़त बनाए है. यहां बीजेपी को अभीतक 247526 वोट मिले है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 128141 वोट मिले हैं.

10.11 AM: टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी को 58461 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 33186 वोट मिले हैं.

10.37 AM: टिहरी में कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह बड़े अंतर से आगे चल रही है. अभीतक इस सीट पर बीजेपी को 97092 वोट मिले है, जबकि कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 54781 मत मिले है.

9.47 AM: टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की बीच टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को 33470 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 18819 वोट मिले है.

9.24 AM: पहले रांउट के बाद बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को 3248 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 1824 वोट मिले. इसके अलावा गोपाल मणि को 365 ही मिले.

09.21 AM: गंगोत्री विधानसभा में पहला राउंट के बाद बीजेपी के 288, कांग्रेस को 204, और गोपालमणि को 264 मत मिले.

9.04 AM: इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर होने के कारण लॉग इन नहीं हो पा रहा ईटीपीबीएस. कई कंप्यूटर हैंग होने की भी सूचना है. इसलिए नहीं मिल पा रहा कोई अपडेट.

8.43 AM: टिहरी में बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह आगे.
8.42 AM: उत्तराखंड में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
8.06 AM: बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम और प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियां गिनी जाएंगी. मतगणना कम से कम 11 और अधिकतम 16 राउंड में पूरी होगी।

8.06 AM: पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू. यहां 8424 पोस्टल बैलेट मिले हैं.

पढ़ें- 'रानी' के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती, जानें उनका नेपाल कनेक्शन

बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम और प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियां गिनी जाएंगी. मतगणना कम से कम 11 और अधिकतम 16 राउंड में पूरी होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी तक 15,804 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं. सुबह आठ बजे के बाद प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा. बैलेट की गणना शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गणना शुरू की जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले यानी 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था. लेकिन इस बार उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कड़ी टक्‍कर देने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों पर टिकी प्रीतम की कार्यकारिणी, हरदा और किशोर बन सकते हैं मुश्किल?

इतिहास

देश आजाद होने के अबतक उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर 18 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें दो उपचुनाव भी शामिल हैं. इस सीट पर अबतक 9 बार कांग्रेस और 7 बार भाजपा ने कब्जा जमाया है लेकिन टिहरी राज परिवार से जुड़े लोगों का ही सीट पर ज्यादातर दबदबा रहा है. इस बार भी राज परिवार से बीजेपी प्रत्याशी रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह मैदान में हैं. उनके सामने इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती है.

देहरादून/टिहरी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. सुबह 8 बजे से लोकसभा सीट मुख्यालयों पर पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. इसके बाद बाकी के अन्य जिलों में ईवीएम से मतगणना की गई. टिहरी की जनता ने फिर राजपरिवार पर भरोसा जताया है. इस बार बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. इस बार महारानी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दूसरे नंबर पर रहे.

बीजेपी में जश्न.

UPDATE

1.35 PM: बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह जीतीं. उन्हें 434718 वोट मिले है, वहीं, कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 210209 वोट मिले हैं. माला राज्यलक्ष्मी शाह अभी 218,862‬ वोटों जीतीं हैं. जबकि 2014 में वे 192503 वोटों से जीती थी.

Uttarakhand-Tehri Garhwal
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 PRITAM SINGH INC 210209 0 210209 30.97
2 MALA RAJYA LAXMI SHAH BJP 434718 0 434718 64.05
3 RAJENDRA PUROHIT CPM 4851 0 4851 0.71
4 SATYAPAL BSP 3682 0 3682 0.54
5 ANU PANT UKDD 539 0 539 0.08

1.12 PM: टिहरी में बीजेपी प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. इस समय में 192987 वोटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को अभीतक 187861 इतने ही वोट मिले है.

12.56 PM: बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह लगातार जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी को अभीतक 362334 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को 182212 वोट मिले हैं.

12.29 PM: टिहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 313058 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 158057 वोट पर बने हुए हैं.

10.47 AM: टिहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 120257 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 63728 वोट पर बने हुए हैं.

11.09 AM: टिहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को अभीतक 160858 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 87046 वोट मिले है.

11.48 AM: टिहरी में बीजेपी एक लाख से ज्यादा वोटों के साथ बढ़त बनाए है. यहां बीजेपी को अभीतक 247526 वोट मिले है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 128141 वोट मिले हैं.

10.11 AM: टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी को 58461 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 33186 वोट मिले हैं.

10.37 AM: टिहरी में कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह बड़े अंतर से आगे चल रही है. अभीतक इस सीट पर बीजेपी को 97092 वोट मिले है, जबकि कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 54781 मत मिले है.

9.47 AM: टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की बीच टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को 33470 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 18819 वोट मिले है.

9.24 AM: पहले रांउट के बाद बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को 3248 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 1824 वोट मिले. इसके अलावा गोपाल मणि को 365 ही मिले.

09.21 AM: गंगोत्री विधानसभा में पहला राउंट के बाद बीजेपी के 288, कांग्रेस को 204, और गोपालमणि को 264 मत मिले.

9.04 AM: इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर होने के कारण लॉग इन नहीं हो पा रहा ईटीपीबीएस. कई कंप्यूटर हैंग होने की भी सूचना है. इसलिए नहीं मिल पा रहा कोई अपडेट.

8.43 AM: टिहरी में बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह आगे.
8.42 AM: उत्तराखंड में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
8.06 AM: बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम और प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियां गिनी जाएंगी. मतगणना कम से कम 11 और अधिकतम 16 राउंड में पूरी होगी।

8.06 AM: पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू. यहां 8424 पोस्टल बैलेट मिले हैं.

पढ़ें- 'रानी' के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती, जानें उनका नेपाल कनेक्शन

बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम और प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियां गिनी जाएंगी. मतगणना कम से कम 11 और अधिकतम 16 राउंड में पूरी होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी तक 15,804 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं. सुबह आठ बजे के बाद प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा. बैलेट की गणना शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गणना शुरू की जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले यानी 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था. लेकिन इस बार उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कड़ी टक्‍कर देने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों पर टिकी प्रीतम की कार्यकारिणी, हरदा और किशोर बन सकते हैं मुश्किल?

इतिहास

देश आजाद होने के अबतक उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर 18 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें दो उपचुनाव भी शामिल हैं. इस सीट पर अबतक 9 बार कांग्रेस और 7 बार भाजपा ने कब्जा जमाया है लेकिन टिहरी राज परिवार से जुड़े लोगों का ही सीट पर ज्यादातर दबदबा रहा है. इस बार भी राज परिवार से बीजेपी प्रत्याशी रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह मैदान में हैं. उनके सामने इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती है.

Intro:Body:

tihari


Conclusion:
Last Updated : May 23, 2019, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.