देहरादून: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है. तो उनके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग श्रेणी के 149 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आगामी दो मार्च से आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.
आगामी दो मार्च से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे. इसके लिए आवेदन कर्ता को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 रेशम विभाग में एक्जीबिटर के 26 और रेशम निरीक्षक के 3 पदों सहित कुल 149 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर
शैक्षिक योगिता के तहत पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए स्नातक , प्रदर्शक के लिए बायोलॉजी से इंटर और निरीक्षक पद के लिए कृषि और बायोलॉजी से इंटरमीडिएट होना आवश्यक है.