देहरादून: पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर्स के साथ उत्तराखंड STF की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. 4 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गैंगस्टर्स में संदीप सिंह उर्फ भल्ला, फतेह सिंह उर्फ युवराज, अमनदीप और जगवंत शामिल हैं. इनसे विदेशी ऑटोमेटिक हथियार बरामद किये गये हैं.
दरअसल, पंजाब के खूंखार गैंगस्टर्स की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ सहित कुमाऊं यूनिट ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसके तहत उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के गुलजारपुर गांव के एक फार्म हाउस में बदमाशों के साथ टीम की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ की कार्रवाई में 4 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ सहित पुलिस की अन्य टीमों की संयुक्त कार्रवाई में इन कुख्यात गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर काफी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार व असलहे बरामद किए गये हैं.
पढ़ें- भारी बारिश से अलकनंदा-मंदाकिनी उफान पर, बेलणी में शिवमूर्ति डूबी
उत्तराखंड STF एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, पंजाब के खूंखार गैंगस्टर्स काशीपुर के गुलजारपुर गांव स्थित एक फार्म हाउस में डेरा जमाए हुए थे. इसकी जानकारी मिलने पर उनकी धरपकड़ के दौरान एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और पंजाब की क्राइम यूनिट इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह के 10 मेंबर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की धरपकड़ की है. दोनों ओर से दो दर्जन करीब राउंड फायरिंग की गई. आरोपियों के पास से दो .30 बोर पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गये हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भटिंडा पंजाब. इस पर 7 अभियोग पंजीकृत हैं.
- फतेह सिंह उर्फ युवराज पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी संगरुर, पंजाब. इस पर 28 अभियोग पंजीकृत हैं.
- दोनों अभियुक्तों द्वारा कुलवीर सिंह उर्फ बीरा उर्फ साधू सिंह निवासी नरुआना भटिंडा पर गोली चलाई गई थी. दोनों फरार हो गये थे.
- अमनदीप पर भी 9 अभियोग पंजीकृत हैं.
- जगवंत- एक लोकल फार्म हाउस का मालिक. इसी ने इन्हें आश्रय दिया था.