देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस वांटेड इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसी के तहत एसटीएफ ने लंबे समय से फरार 10 हजार के इनामी गैंगस्टर तस्लीम उर्फ गुल्लू को सहारनपुर के गागलहेड़ी से गिरफ्तार किया है. तस्लीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में 15 से अधिक मामले गो तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में दर्ज है.
बता दें कि गैंगस्टर तस्लीम की तलाश लंबे समय से उत्तराखंड पुलिस के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी थी. STF से मिली जानकारी अनुसार हरिद्वार कनखल थाना से वांटेड गैंगस्टर तस्लीम गौ तस्करी मामले में पुलिस बैरियर तोड़कर लंबे समय से फरार चल रहा था. तस्लीम पुत्र सलीम मूल रूप से ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उत्तराखंड STF नवंबर माह में अब तक 5 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में विवाहिता ने घर में लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि अभियुक्त तस्लीम कुख्यात गैंगस्टर इनामी अपराधी है. पुलिस रिकॉर्ड में तस्लीम के खिलाफ उत्तराखंड के हरिद्वार जिला, उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर सहित हरियाणा के विभिन्न जनपदों में कुल 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अभियुक्त के सभी आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.
STF डिप्टी एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि हरिद्वार कनखल थाना से 10 हजार का इनामी गैंगस्टर तस्लीम वर्तमान में सहारनपुर में रह रहा है. सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम सहारनपुर के गागलहेड़ी पहुंची. जहां टीम ने गुल्लू के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे दबोच लिया. तस्लीम के खिलाफ उत्तराखंड हरिद्वार में गौ तस्करी सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज हैं.