ETV Bharat / state

सेना जवान बताकर OLX पर की हजारों लोगों से धोखाधड़ी, STF ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Fraud on OLX by pretending to be army man

देहरादून में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें एक पीड़ित की शिकायत पर उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बताया कि आरोपी खुद को सेना का जवान बताकर OLX पर कार बेचने का झांसा देकर हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 5:55 PM IST

देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए हर बार नये-नये हथकंडे अपनाते रहते हैं. ताजा मामला देहरादून से सामने आया है. जहां साइबर ठग ने खुद को सेना का जवान बताकर OLX पर हजारों लोगों से धोखाधड़ी की. मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड एसटीएफ ने ओएलएक्स के जरिए भारतीय सेना का जवान बनकर हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को ठग चुका है. पूरे देश में इस गिरोह के खिलाफ दो हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं.

ठगी के शिकार सुधीर कुमार पोखाल, निवासी हर्रावाला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ अज्ञात व्यक्ति ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर अपनी कार बेचने के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम ने लगातार प्रयास किए. जिससे इस गिरोह का पर्दाफाश करने में काफी मदद मिली. एसटीएफ ने एक आरोपी वसीम अकरम, निवासी पथराली, मेवात, हरियाणा को बादशाहपुर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में दुकान को बनाया 'मिनी ठेका', पुलिस ने दुकानदार को सलाखों के पीछे पहुंचाया

आरोप है कि वसीम ने पूरे भारत में अलग-अलग अपराध करने के लिए 14 अलग-अलग फोन का इस्तेमाल किया था. वसीम का बैंक खाता संख्या 922010061440429 से पूरे भारत में कई पीड़ितों से पैसे लिए गए हैं. आरोपी ने प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए पूरे भारत में हजारों लोगों से लाखों की ठगी की है.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया जांच में पता चला कि अपराधी द्वारा मोबाइल में इस्तेमाल किए गए संदिग्ध नंबरों के खिलाफ देशभर में 2000 से ज्यादा लोगों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल सहित अन्य राज्यों से संबंधित है.

अपराध का तरीका: आरोपी द्वारा OLX पर स्वयं को भारतीय सेना का जवान बताकर अपनी कार बेचने और कार को कोरियर से भेजने की बात कहकर वह लोगों से धोखाधड़ी करता था. साथ ही कुछ लोगों को व्हाट्सएप से अश्लील वीडियो कॉल कर उनकी रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसे मांगता था.

देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए हर बार नये-नये हथकंडे अपनाते रहते हैं. ताजा मामला देहरादून से सामने आया है. जहां साइबर ठग ने खुद को सेना का जवान बताकर OLX पर हजारों लोगों से धोखाधड़ी की. मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड एसटीएफ ने ओएलएक्स के जरिए भारतीय सेना का जवान बनकर हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को ठग चुका है. पूरे देश में इस गिरोह के खिलाफ दो हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं.

ठगी के शिकार सुधीर कुमार पोखाल, निवासी हर्रावाला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ अज्ञात व्यक्ति ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर अपनी कार बेचने के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम ने लगातार प्रयास किए. जिससे इस गिरोह का पर्दाफाश करने में काफी मदद मिली. एसटीएफ ने एक आरोपी वसीम अकरम, निवासी पथराली, मेवात, हरियाणा को बादशाहपुर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में दुकान को बनाया 'मिनी ठेका', पुलिस ने दुकानदार को सलाखों के पीछे पहुंचाया

आरोप है कि वसीम ने पूरे भारत में अलग-अलग अपराध करने के लिए 14 अलग-अलग फोन का इस्तेमाल किया था. वसीम का बैंक खाता संख्या 922010061440429 से पूरे भारत में कई पीड़ितों से पैसे लिए गए हैं. आरोपी ने प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए पूरे भारत में हजारों लोगों से लाखों की ठगी की है.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया जांच में पता चला कि अपराधी द्वारा मोबाइल में इस्तेमाल किए गए संदिग्ध नंबरों के खिलाफ देशभर में 2000 से ज्यादा लोगों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल सहित अन्य राज्यों से संबंधित है.

अपराध का तरीका: आरोपी द्वारा OLX पर स्वयं को भारतीय सेना का जवान बताकर अपनी कार बेचने और कार को कोरियर से भेजने की बात कहकर वह लोगों से धोखाधड़ी करता था. साथ ही कुछ लोगों को व्हाट्सएप से अश्लील वीडियो कॉल कर उनकी रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसे मांगता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.