देहरादून: एसटीएफ की टीम ने कनखल डकैती में शामिल पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी दो साल से फरार चल रहा था. वारदात सितंबर 2018 को कनखल में हुई थी.
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी फाल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर कनखल निवासी महिपाल सिंह के घर लूटपाट की थी. बदमाशों ने घर में घुसकर पहले परिवारवालों के साथ मारपीट की फिर बंधक बनाकर पूरा घर खंगाला. पुलिस का कहना है कि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए और लगातार मोबाइल नंबर बदलते रहे. इसलिए पुलिस इनतक नहीं पहुंच पा रही थी.
पढ़ेंः हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार, लेबर कांट्रेक्टर को लूटने का था प्लान
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि दोनों वारदातों में 7-8 अपराधियों शामिल थे. जिसमें से 4 आरोपियों पहले में गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि फाल्ला को मिलाकर गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 5 हो गई है. थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फाल्ला को यूपी के नजीबाबाद से गिरफ्तार किया.