देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे रविंद्र जुगरान ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है. रविंद्र जुगरान और उनके समर्थकों के स्वागत के लिए सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में आप नेताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. दिल्ली के संगम विहार से आप विधायक और उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने रविंद्र जुगरान को पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई.
दिनेश मोहनिया ने कहा कि रविंद्र जुगरान के 'आप' में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. पार्टी बेहतर उत्तराखंड निर्माण के जिन सपनों को लेकर चली थी, उसमें रविंद्र जुगरान एक बहुत बड़ा चेहरा साबित होंगे. 'आप' की जो राजनीति उत्तराखंड में शुरू हुई है, उसमें जुगरान निश्चित तौर पर अपना संपूर्ण योगदान देंगे. अच्छे चेहरे और मजबूत विकल्प के साथ राज्य को विकास देने के लिए आम आदमी पार्टी तैयार है.
पढ़ें- संसद के संयुक्त सत्र में बोले राष्ट्रपति कोविंद, चारधाम रोड परियोजना देश के विकास में अहम
बीजेपी छोड़कर 'आप' में शामिल होने को लेकर रविंद जुगरान ने कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मॉडल बहुत अच्छा है. सीएम केजरीवाल का हमेशा से यही प्रयास रहा है कि आम जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर मिल सके. इसके अलावा दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल ने बिजली और पानी जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की हैं. इन्हीं सब बातों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नित्यानंद स्वामी से लेकर प्रचंड बहुमत की सभी सरकारें विफल रही हैं. प्रदेश की जनता स्वास्थ्य, सुशासन और रोजगार से महरूम हो रही है. भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
उत्तराखंड में जिस तरह के आप का कुनबा बढ़ रहा है उससे बीजेपी और कांग्रेस की चिंता बढ़नी लाजमी है. रविंद्र जुगरान के बीजेपी छोड़कर आप में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में आने के बाद अन्य राज्यों में भी पैर जमाने का प्रयास किया. लेकिन आम आदमी पार्टी इसमें सफल नहीं हो पाई. जिनको अन्य दलों में स्थान नहीं मिल रहा है, वो आप में जाकर शामिल हो रहे हैं.