देहरादून: राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राज्य सरकार अब अपने अंतिम दौर की तैयारी कर रही है. 8 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. प्रदेश के अधिकतर अधिकारियों की ड्यूटी इन्वेस्टर समिट में व्यवस्था बनाने के मुताबिक लगाई गई है. यही कारण है कि शुक्रवार को सचिवालय भी बंद रहेगा. हालांकि, प्रदेश के विकास कार्य में कोई बाधा ना आए, इसके स्थान पर 16 दिसंबर (शनिवार) को सचिवालय खुला रखा जाएगा और सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किए जाएंगे.
7 दिसंबर को शासन ने अवकाश का आदेश जारी करते हुए कहा कि शुक्रवार (8 दिसंबर) को सचिवालय में राजकीय कार्य नहीं किए जाएंगे और सचिवालय में अवकाश रहेगा. अवकाश की मांग सचिवालय कर्मचारी संघ की तरफ से भी की जा रही थी. जारी आदेश में कहा गया कि इस अवकाश के स्थान पर 16 दिसंबर (शनिवार) को उत्तराखंड सचिवालय खुला रहेगा और समस्त कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किए जाएंगे.
शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद: वहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने 8 और 9 दिसंबर को देहरादून, विकासखंड सहसपुर, डोईवाला, रायपुर और विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी शासकीय अशासकीय निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है. वीवीआईपी के आगमन एवं उनके सुरक्षा को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के चलते संबंधित मार्ग से प्रभावित शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को आने-जाने में कोई असुविधा ना हो इसलिए जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने आदेश जारी किया है.
समिट से लगातार किए जा रहे एमओयू: उधर इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकार अंतिम समय तक एमओयू साइन करवा रही है. लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है. उधर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि दिनांक 8 दिसंबर 2023 से एफआरआई, देहरादून में शुरू हो रहे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आवास विभाग के माध्यम से बहुत से निवेशक प्रतिभाग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ निवेशकों द्वारा आज विधानसभा स्थित कक्ष में आवास विभाग से संबंधित एमओयू साइन किए गए हैं. इसी क्रम में कुछ निवेशकों द्वारा शुक्रवार को भी एमओयू साइन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी, आज होगी ड्राई रन रिहर्सल, सीएम धामी ने निवेश पर दिया जोर
10 हजार करोड़ के एमओयू: मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में लगभग 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू साझा किए गए हैं. जिनमें अधिकांश की ग्राउंडिंग भी की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 8 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहे इन्वेस्टर्स समिट में अन्य निवेशक भी प्रतिभाग करेंगे. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निवेश से संबंधित दिए गए लक्ष्य से अधिक के एमओयू करने में आवास विभाग सफल होगा.
मिलेगा अधिक से अधिक रोजगार: मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से उत्तराखंड का विकास होगा. विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. ये समिट पलायन की समस्या के निदान में भी कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः 8 को देहरादून आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, फजीहत से बचने के लिए रूट प्लान देखकर ही घर से निकले