देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने निजी सचिव संवर्गों में पदोन्नति की मांग की.
उत्तराखंड सचिवालय में पिछले दो साल से लंबित निजी सचिव संवर्ग में डीपीसी को लेकर सचिवालय संघ ने गुरुवार को मुख्य सचिव से मुलाकात की. इस दौरान उत्तराखंड सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि उन्होंने अपने संकल्प में भी विषय रखा गया था कि वह लंबे समय से लंबित डीपीसी की मांगों को शासन के सामने प्रमुखता से रखेंगी. इसी को लेकर उन्होंने गुरुवार को मुख्य सचिव से मुलाकात की.
पढ़ें- मई में होगी उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जून में आएगा परिणाम
अध्यक्ष दीपक जोशी के मुताबिक, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने उनकी मांगों पर संतोषजनक आश्वासन दिया है. दीपक जोशी ने उम्मीद जताई है कि सचिवालय में रुकी हुई डीपीसी को शासन जल्द ही बहाल करेगा.