मसूरीः उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का मसूरी में ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. यह हादसा मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास हुआ. जहां अचानक ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सामने की पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में बस में सवार 35 लोगों की जान बाल-बाल बच गई.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या UK 15 PA 0093 आज सुबह सवारी लेकर मसूरी से देहरादून की ओर रवाना हुई. जैसे ही बस मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास पहुंची, तभी अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद ड्राइवर के सूझबूझ दिखाते हुए सामने की पहाड़ी में टकरा दिया और 35 लोगों की जान को बचा लिया. वहीं, टक्कर लगने के बाद कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में भीषण सड़क हादसा, यहां ऐसे ही पलटी थी ऋषभ पंत की कार
क्या बोले ड्राइवरः ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बस ड्राइवर मोहम्मद आमिर ने बताया कि उनकी बस मसूरी से देहरादून की ओर चली थी. तभी बस का प्रेशर डाउन हो गया और बस अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद उन्होंने बस को सामने दीवार से टक्करा दी. उन्होंने बताया कि अगर बस थोड़ी आगे निकल जाती तो किसी बड़ा हादसा होने से नहीं रोका जा सकता था.
वहीं, चश्मदीद अनिल सिंह ने बताया कि ड्राइवर दूर से ही लगातार हॉर्न बजा कर आ रहा था. जिससे उन्हें आभास हो गया था कि बस में कुछ गड़बड़ है. देखते ही देखते ड्राइवर ने बस को सामने की दीवार से टक्कर मार दी. वहीं, इस बस हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें भी आई. उन्होंने कहा कि अगर ड्राइवर एक मोड़ आगे बस को ले जाता तो शायद एक बड़ा हादसा हो जाता. वहीं, इस हादसे के बाद खस्ताहाल बसों के संचालन पर सवाल उठ रहे हैं.