ETV Bharat / state

Covid Vaccine: उत्तराखंड को केंद्र से मिली 90 हजार डोज, जिलों में बांटी गई

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:40 PM IST

उत्तराखंड को केंद्र से 90 हजार 500 वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं. वैक्सीन की डोज (Uttarakhand got vaccine dose) मिलने के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन के काम में तेजी आएगी. साथ ही कोरोना से प्रभावी लड़ाई लड़ने में भी राज्य को मदद मिलेगी.

Uttarakhand vaccine dose
उत्तराखंड को केंद्र से मिली 90,500 वैक्सीन डोज

देहरादून: भारत सरकार से उत्तराखंड को 90 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज मिल गई हैं. कोविड वैक्सीन डोज मिलने के बाद जिलों में भी बांट दी गई हैं. जिसमें देहरादून जिले को 18900, हरिद्वार को 18400 और नैनीताल जिले को 8500 वैक्सीन डोज दी गई हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कोविड टेस्टिंग को बढ़ावा देने की बात कही है. कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिए जाने को लेकर प्रदेश में कैंप लगाए जा रहे हैं.

बता दें उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार से वैक्सीन की मांग की थी. जिसके बाद भारत सरकार ने कोविड-19 टैक्सीन (COVISHIELD) की 90,500 डोज राज्य को प्राप्त हो गई हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार (Health Secretary Rajesh Kumar) ने बताया भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन से प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ेंगी. यही नहीं, सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को यह आदेश दे दिया गया है कि वह प्रदेश में टीकाकरण की गति में और तेजी लाएं. साथ ही वैक्सीन को सभी जनपदों में भी बांट दी गई है.

पढ़ें- Joshimath Sinking Side Effects: उत्तराखंड से दूर हुए पर्यटक, बुकिंग हो रही कैंसिल, कारोबारी निराश

स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary Rajesh Kumar) ने बताया भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेश के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है. जिला अल्मोड़ा को 4100, बागेश्वर को 1800, चमोली को 2400, चंपावत को 2000, देहरादून को 18900, हरिद्वार को 18400, नैनीताल को 8500, पौड़ी गढ़वाल को 5000, पिथौरागढ़ को 4000, रूद्रप्रयाग को 1600, टिहरी गढ़वाल को 3600, उधमसिंह नगर को 18,400 और उत्तरकाशी को 1800 डोज दी गई हैं.

देहरादून: भारत सरकार से उत्तराखंड को 90 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज मिल गई हैं. कोविड वैक्सीन डोज मिलने के बाद जिलों में भी बांट दी गई हैं. जिसमें देहरादून जिले को 18900, हरिद्वार को 18400 और नैनीताल जिले को 8500 वैक्सीन डोज दी गई हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कोविड टेस्टिंग को बढ़ावा देने की बात कही है. कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिए जाने को लेकर प्रदेश में कैंप लगाए जा रहे हैं.

बता दें उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार से वैक्सीन की मांग की थी. जिसके बाद भारत सरकार ने कोविड-19 टैक्सीन (COVISHIELD) की 90,500 डोज राज्य को प्राप्त हो गई हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार (Health Secretary Rajesh Kumar) ने बताया भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन से प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ेंगी. यही नहीं, सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को यह आदेश दे दिया गया है कि वह प्रदेश में टीकाकरण की गति में और तेजी लाएं. साथ ही वैक्सीन को सभी जनपदों में भी बांट दी गई है.

पढ़ें- Joshimath Sinking Side Effects: उत्तराखंड से दूर हुए पर्यटक, बुकिंग हो रही कैंसिल, कारोबारी निराश

स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary Rajesh Kumar) ने बताया भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेश के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है. जिला अल्मोड़ा को 4100, बागेश्वर को 1800, चमोली को 2400, चंपावत को 2000, देहरादून को 18900, हरिद्वार को 18400, नैनीताल को 8500, पौड़ी गढ़वाल को 5000, पिथौरागढ़ को 4000, रूद्रप्रयाग को 1600, टिहरी गढ़वाल को 3600, उधमसिंह नगर को 18,400 और उत्तरकाशी को 1800 डोज दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.