देहरादून: उत्तराखंड रक्षा मोर्चा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर ताल ठोकी है. मोर्चा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सशक्त भू-कानून जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा. रक्षा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीके बहुगुणा ने कहा कि आज उत्तराखंड को सशक्त भू-कानून की आवश्यकता है.
वीके बहुगुणा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल क्षेत्रीय मुद्दों को दरकिनार कर देते हैं. हमारी पार्टी ने 2017 विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में उत्तराखंड के विकास के लिए रोड मैप दिया था. ऐसे में हमारे घोषणा पत्र के मुद्दे अभी भी प्रासंगिक हैं और उन्हें पूर्ण रूप से लागू किया जाना है.
राज्य में तेजी से बदलते परिदृश्य पर पार्टी ने चर्चा की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हम राज्य के विकास के लिए आंदोलन शुरू करेंगे. राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, राज्य के लोगों के बीच गंभीर सामाजिक संघर्ष जैसे मुद्दों को जनता के बीच उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: पेयजल कर्मियों के कार्य बहिष्कार का तीसरा दिन, ठेकेदारी प्रथा खत्म करने और समान वेतन की मांग
विधानसभा सीटों के परिसीमन में जनसंख्या के अलावा भौगोलिक क्षेत्र के अतिरिक्त मानदंड होने चाहिए. ताकि पहाड़ी जिलों में सीटों की संख्या कम न हो, इसके लिए उत्तराखंड रक्षा मोर्चा संबंधित अधिनियम में संशोधन की मांग करेगा. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि मोर्चा का उद्देश्य चरित्र और उच्च नैतिक मूल्य वाले नए युवा नेताओं को आगे बढ़ाना है, जो इमानदारी और समर्पण के साथ जनता की सेवा कर सकें.
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़े किए जाने के सवाल पर कहा रक्षा मोर्चा का उद्देश्य सत्ता पाना या चुनाव लड़ना नहीं है, बल्कि हम मुद्दों के आधार पर जनता और युवाओं को एकत्रित करेंगे. यदि लगा कि इस विधानसभा से हमें चुनाव लड़ना है तो वहां अपना मजबूत कैंडिडेट खड़ा करेंगे.