ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में बिगड़ा उत्तराखंड कांग्रेस का गणित, अगला चुनाव नहीं लड़ेगी - Uttarakhand Rajya Sabha MP elections

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है. खाली होने जा रही सीट को लेकर कांग्रेस ने बताया है कि विधायक कम होने के कारण वह इस बार ये चुनाव नहीं लड़ सकते.

uttarakhand-rajya-sabha-mp-rajabbars-term-ends-on-november-25
25 नवंबर को खत्म हो रहा राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट खाली होने जा रही है. राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है. अब सीट को लेकर भी प्रदेश में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. वहीं प्रदेश में विधानसभा सदस्यों की संख्या 11 होने के चलते कांग्रेस इस बार राज्यसभा चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी. जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि विधानसभा ने कांग्रेस के विधायकों की संख्या कम है. जिसके कारण वे राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतार सकते हैं. कांग्रेस के इस चुनाव से बाहर होने के बाद बीजेपी के कई नेताओं की नजर इस सीट पर लगी है.

25 नवंबर को खत्म हो रहा राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल

पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त हुआ स्वास्थ्य महकमा, दो क्लीनिक किए सील

बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 11 सदस्यों की सदस्यता नवंबर में खत्म हो रही है. उनमें से एक उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद राजबब्बर भी हैं. राजबब्बर उत्तराखंड से राज्यसभा की खाली सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. उनका कार्यकाल 25 नवंबर 2020 को खत्म होने जा रहा है. उत्तराखंड में नवंबर में राज्यसभा सीट खाली होने पर इसको लेकर जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है.

पढ़ें- ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद

अभी विधानसभा पूरी तरह भाजपा की होने के कारण भाजपा के कई दिग्गजों की नजर इस सीट पर लगी हुई है. जैसे-जैसे यह समय करीब आ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा में दावेदारों को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है. फिलहाल चार प्रमुख नेताओं के नाम की चर्चाएं चल रही हैं. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही कुछ और दावेदारों के नाम भी इसमें जुड़ सकते हैं.

पढ़ें- सीएम ने युवा उद्यमियों से किया संवाद, कहा- प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं

बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं. इनमें दो कांग्रेस और एक भाजपा के पास है. कांग्रेस से अभिनेता राजबब्बर और प्रदीप टम्टा राज्यसभा सांसद हैं. भाजपा की ओर से अनिल बलूनी सांसद हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट खाली होने जा रही है. राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है. अब सीट को लेकर भी प्रदेश में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. वहीं प्रदेश में विधानसभा सदस्यों की संख्या 11 होने के चलते कांग्रेस इस बार राज्यसभा चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी. जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि विधानसभा ने कांग्रेस के विधायकों की संख्या कम है. जिसके कारण वे राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतार सकते हैं. कांग्रेस के इस चुनाव से बाहर होने के बाद बीजेपी के कई नेताओं की नजर इस सीट पर लगी है.

25 नवंबर को खत्म हो रहा राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल

पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त हुआ स्वास्थ्य महकमा, दो क्लीनिक किए सील

बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 11 सदस्यों की सदस्यता नवंबर में खत्म हो रही है. उनमें से एक उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद राजबब्बर भी हैं. राजबब्बर उत्तराखंड से राज्यसभा की खाली सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. उनका कार्यकाल 25 नवंबर 2020 को खत्म होने जा रहा है. उत्तराखंड में नवंबर में राज्यसभा सीट खाली होने पर इसको लेकर जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है.

पढ़ें- ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद

अभी विधानसभा पूरी तरह भाजपा की होने के कारण भाजपा के कई दिग्गजों की नजर इस सीट पर लगी हुई है. जैसे-जैसे यह समय करीब आ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा में दावेदारों को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है. फिलहाल चार प्रमुख नेताओं के नाम की चर्चाएं चल रही हैं. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही कुछ और दावेदारों के नाम भी इसमें जुड़ सकते हैं.

पढ़ें- सीएम ने युवा उद्यमियों से किया संवाद, कहा- प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं

बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं. इनमें दो कांग्रेस और एक भाजपा के पास है. कांग्रेस से अभिनेता राजबब्बर और प्रदीप टम्टा राज्यसभा सांसद हैं. भाजपा की ओर से अनिल बलूनी सांसद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.