ETV Bharat / state

UPSC Exam plan: कड़ी सुरक्षा के बीच बन रहे प्रश्न बैंक, निरस्त हुई परीक्षाओं की तारीख देखें - forest constable exam date

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने पेपर लीक होने के कारण निरस्त हुई परीक्षाओं के लिए फुल प्रूफ योजना बनाई है. पुलिस इंटेलीजेंस विभाग सख्त सुरक्षा के बीच नए प्रश्न बैंक बनवा रहा है. इसके साथ ही पटवारी लेखपाल परीक्षा की नई तारीख भी घोषित की गई है. ये परीक्षा 12 फरवरी को होगी. पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीख 23 से 26 फरवरी है. वन आरक्षी परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है.

UPSC Exam plan
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:45 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कुछ नए फैसले लिए हैं. दरअसल आयोग पटवारी पेपर लीक मामले के बाद से ही खासा चौकन्ना दिखाई दे रहा है. अब विभिन्न आगामी परीक्षाओं को लेकर आयोग सख्ती के साथ कुछ नए फैसले लेता हुआ भी दिख रहा है. इसी के तहत आयोग ने कुछ नए बदलाव भी किए हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लिए नए फैसले: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार ने आगामी परीक्षाओं को लेकर आयोग द्वारा लिए गए नए फैसलों की जानकारी दी. इस दौरान राकेश कुमार ने बताया कि आयोग की आगामी परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता के दृष्टिगत कुछ खास कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु नई टीम तैनात की गई है.

नए प्रश्न बैंक के साथ ये रहीं परीक्षाओं की नई तारीख: परिसर में पुलिस-इंटेलीजेंस विभाग द्वारा स्थापित की गई कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त टीम द्वारा नये सिरे से प्रश्न बैंक तैयार कराये जा रहे हैं. इस आधार पर निर्मित प्रश्न-पत्रों के अनुसार ही पटवारी-लेखपाल परीक्षा- 2022 को 12 फरवरी, 2023 पीसीएस मुख्य परीक्षा -2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 एवं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Pritam Singh Reacts: हां, 2015 दारोगा भर्ती के समय मैं गृह मंत्री था, सरकार कराए CBI जांच

एक सप्ताह में तैयार हो जाएगी हर परीक्षा की आंतरिक जांच रिपोर्ट: उधर वर्तमान में गतिमान सभी चयन परीक्षाओं के सम्बन्ध में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए परीक्षावार विस्तृत आन्तरिक जांच रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है. आयोग द्वारा उक्त आन्तरिक रिपोर्ट तथा पुलिस आख्या के आधार पर सभी विचार विमर्श करके आगे का निर्णय लिया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कुछ नए फैसले लिए हैं. दरअसल आयोग पटवारी पेपर लीक मामले के बाद से ही खासा चौकन्ना दिखाई दे रहा है. अब विभिन्न आगामी परीक्षाओं को लेकर आयोग सख्ती के साथ कुछ नए फैसले लेता हुआ भी दिख रहा है. इसी के तहत आयोग ने कुछ नए बदलाव भी किए हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लिए नए फैसले: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार ने आगामी परीक्षाओं को लेकर आयोग द्वारा लिए गए नए फैसलों की जानकारी दी. इस दौरान राकेश कुमार ने बताया कि आयोग की आगामी परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता के दृष्टिगत कुछ खास कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु नई टीम तैनात की गई है.

नए प्रश्न बैंक के साथ ये रहीं परीक्षाओं की नई तारीख: परिसर में पुलिस-इंटेलीजेंस विभाग द्वारा स्थापित की गई कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त टीम द्वारा नये सिरे से प्रश्न बैंक तैयार कराये जा रहे हैं. इस आधार पर निर्मित प्रश्न-पत्रों के अनुसार ही पटवारी-लेखपाल परीक्षा- 2022 को 12 फरवरी, 2023 पीसीएस मुख्य परीक्षा -2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 एवं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Pritam Singh Reacts: हां, 2015 दारोगा भर्ती के समय मैं गृह मंत्री था, सरकार कराए CBI जांच

एक सप्ताह में तैयार हो जाएगी हर परीक्षा की आंतरिक जांच रिपोर्ट: उधर वर्तमान में गतिमान सभी चयन परीक्षाओं के सम्बन्ध में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए परीक्षावार विस्तृत आन्तरिक जांच रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है. आयोग द्वारा उक्त आन्तरिक रिपोर्ट तथा पुलिस आख्या के आधार पर सभी विचार विमर्श करके आगे का निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.