ETV Bharat / state

उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ा गए भगत सिंह कोश्यारी, कांग्रेस मान रही बड़े उलटफेर के संकेत - उत्तराखंड का सियासी पारा

भगत सिंह कोश्यारी का उत्तराखंड दौरा राजनीति का पारा बढ़ा गया है. भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कई लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वे कई बड़े लोगों, नेताओं और विधायकों से मिले, जिसके बाद से ही भगत सिंह कोश्यारी का दौरा चर्चाओं में है. आम आदमी पार्टी इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बता रही हैं. वहीं, कांग्रेस इसे उत्तराखंड की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत मान रही है.

Etv Bharat
भगत सिंह कोशियारी का पांच दिवसीय दौरा
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 8:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) का उत्तराखंड में 5 दिवसीय दौरा (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) चर्चाओं में है. यह चर्चा न केवल विपक्ष के लोग कर रहे हैं. बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी इस दौरे को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी और राजनीति को समझने वाले लोग कह रहे हैं कि भगत दा का उत्तराखंड दौरा थोड़ा अलग था. भगत सिंह कोश्यारी ने इस दौरे में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वे कई बड़े लोगों, नेताओं और विधायकों से मिले, जिसके बाद से ही भगत सिंह कोश्यारी का दौरा चर्चाओं में है.

दीपावली से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड दौरे (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) पर आए. राज्यपाल बनने के बाद ऐसा बहुत कम हुआ है कि जब भगत सिंह कोश्यारी 5 दिनों तक उत्तराखंड में रहे. यह दौरा इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि इस दौरे में वह ऐसा सिर्फ राजधानी देहरादून में ही नहीं रहे. वह अपने दौरे के दौरान कुमाऊं के नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून जैसी जगहों पर गए. उनके इस दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं.

भगत सिंह कोशियारी का पांच दिवसीय दौरा

कांग्रेस का आरोप है कि भगत सिंह कोश्यारी ने प्रोटोकोल तोड़ कर कई नेताओं से मुलाकात की है. एक राज्यपाल के नाते ऐसा पहली बार हुआ है जब भगत सिंह कोश्यारी ने इस तरह नेताओं से मुलाकात की हो. 5 दिनों तक अपने इस दौरे के दौरान ना केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष के विधायकों से भी भगत सिंह कोश्यारी ने दिल खोलकर मुलाकात की. अब भगत सिंह कोश्यारी की ये ही मुलाकातें उत्तराखंड में राजनीति का केंद्र बिंदु भी बन गई हैं.

पढे़ं- अल्मोड़ा पहुंचे राज्यपाल कोश्यारी, एसएसजे यूनिवर्सिटी में शिक्षकों से किया संवाद

किस-किस से मिले भगत सिंह कोश्यारी: कुमाऊं में भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की. साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने नैनीताल राजभवन में भी समय बिताया. उसके बाद भगत सिंह कोश्यारी राजधानी देहरादून आये. राजधानी देहरादून आने के बाद भगत सिंह कोश्यारी की कुछ ऐसी मुलाकातें हुई जो अब चर्चा का विषय बन रही हैं.

दरअसल, अपने देहरादून दौरे के दौरान भगत सिंह कोश्यारी (BJP leader Bhagat Singh Koshyari) खुद पहले कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत के यहां पहुंचे. हरक सिंह रावत के यहां पहुंचकर भगत सिंह कोश्यारी ने उनकी तबीयत और हाल चाल जाना. उसके बाद यह मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी रहा. अपने देहरादून दौरे के दौरान भगत सिंह कोश्यारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के घर भी पहुंचे. गणेश जोशी के साथ-साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा से भी भगत सिंह कोश्यारी ने मुलाकात की.

भगत सिंह कोश्यारी दीपावली के इस मौके पर खुद ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूड़ी के पास भी पहुंचे. इसके साथ ही उनकी मुलाकात त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य कई राजनेताओं से भी हुई. हालांकि उनकी इन मुलाकातों को दीपावली से जोड़कर देखा जा रहा है, मगर विपक्ष इस मामले पर हमलावर है.

पढे़ं- महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार नैनीताल पहुंचे कोश्यारी, स्वागत देख हुए भाव विभोर

कांग्रेस ने बताया क्या है मामला: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भगत सिंह कोश्यारी का पांच दिवसीय दौरा अच्छी बात है. मगर एयरपोर्ट पर उनको कोई लेने नहीं पहुंचा जो उन्हें उम्मीद नहीं थी. देहरादून एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई उसमें कुछ ऐसा ही लग रहा है. गरिमा दसौनी ने कहा उनका यह दौरा इसलिए भी अटपटा था, क्योंकि वह खुद तमाम विधायकों के घर पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर रहे थे. कांग्रेस का कहना है कि ऐसा लगता है कि उनका यह दौरा दर्शा रहा है कि उत्तराखंड की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है. जिसको वह समझने के लिए यहां पर आए हैं.

पढे़ं- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बोले- वो पहाड़ को मैदान से मिलाने का कर रहे काम

आम आदमी पार्टी बोली खुलकर राजनीति में आएं भगत दा: वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा संवैधानिक पदों पर बैठे हुए किसी भी व्यक्ति को इस तरह से प्रोटोकॉल तोड़कर अपने पद की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. उनका यह दौरा राजनीति से प्रेरित लगता है. जोत सिंह बिष्ट ने कहा अगर भगत सिंह कोश्यारी के मन में राजनीति करने की कोई इच्छा है तो उन्हें खुले मंच पर आना चाहिए. इस तरह से संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसी चीजें करना सही नहीं है.

पढे़ं- महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन पर उत्तराखंड के संत बोले, 'भगत सिंह कोश्यारी का रहा बड़ा योगदान'

किसी से भी मिले इसमें कोई गलत बात नहीं: विपक्ष के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता भी भगत दा का बचाव कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता मनवीर ने कहा भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता भी हैं. अगर वह यहां पर आकर किसी से मुलाकात करते हैं तो इस पर किसी को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. वह ऐसे मौके पर आए हैं और तमाम उन नेताओं से मुलाकात की है जो राजनीति में उनके साथ रहे हैं तो इसमें दिक्कत क्या है.

अब तक क्या होता था: पांच दिवसीय दौरे से पहले जब भी भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड दौरे पर आते थे तो वे अपने आवास पर रुकते थे. वहीं, तमाम राजनेता आकर उनसे मुलाकात करते रहे हैं. मगर इस बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक का दौरा किया. नेताओं से मुलाकात की. कई नेताओं के घर तो भगत सिंह कोश्यारी खुद मिलने पहुंचे.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) का उत्तराखंड में 5 दिवसीय दौरा (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) चर्चाओं में है. यह चर्चा न केवल विपक्ष के लोग कर रहे हैं. बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी इस दौरे को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी और राजनीति को समझने वाले लोग कह रहे हैं कि भगत दा का उत्तराखंड दौरा थोड़ा अलग था. भगत सिंह कोश्यारी ने इस दौरे में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वे कई बड़े लोगों, नेताओं और विधायकों से मिले, जिसके बाद से ही भगत सिंह कोश्यारी का दौरा चर्चाओं में है.

दीपावली से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड दौरे (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) पर आए. राज्यपाल बनने के बाद ऐसा बहुत कम हुआ है कि जब भगत सिंह कोश्यारी 5 दिनों तक उत्तराखंड में रहे. यह दौरा इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि इस दौरे में वह ऐसा सिर्फ राजधानी देहरादून में ही नहीं रहे. वह अपने दौरे के दौरान कुमाऊं के नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून जैसी जगहों पर गए. उनके इस दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं.

भगत सिंह कोशियारी का पांच दिवसीय दौरा

कांग्रेस का आरोप है कि भगत सिंह कोश्यारी ने प्रोटोकोल तोड़ कर कई नेताओं से मुलाकात की है. एक राज्यपाल के नाते ऐसा पहली बार हुआ है जब भगत सिंह कोश्यारी ने इस तरह नेताओं से मुलाकात की हो. 5 दिनों तक अपने इस दौरे के दौरान ना केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष के विधायकों से भी भगत सिंह कोश्यारी ने दिल खोलकर मुलाकात की. अब भगत सिंह कोश्यारी की ये ही मुलाकातें उत्तराखंड में राजनीति का केंद्र बिंदु भी बन गई हैं.

पढे़ं- अल्मोड़ा पहुंचे राज्यपाल कोश्यारी, एसएसजे यूनिवर्सिटी में शिक्षकों से किया संवाद

किस-किस से मिले भगत सिंह कोश्यारी: कुमाऊं में भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की. साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने नैनीताल राजभवन में भी समय बिताया. उसके बाद भगत सिंह कोश्यारी राजधानी देहरादून आये. राजधानी देहरादून आने के बाद भगत सिंह कोश्यारी की कुछ ऐसी मुलाकातें हुई जो अब चर्चा का विषय बन रही हैं.

दरअसल, अपने देहरादून दौरे के दौरान भगत सिंह कोश्यारी (BJP leader Bhagat Singh Koshyari) खुद पहले कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत के यहां पहुंचे. हरक सिंह रावत के यहां पहुंचकर भगत सिंह कोश्यारी ने उनकी तबीयत और हाल चाल जाना. उसके बाद यह मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी रहा. अपने देहरादून दौरे के दौरान भगत सिंह कोश्यारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के घर भी पहुंचे. गणेश जोशी के साथ-साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा से भी भगत सिंह कोश्यारी ने मुलाकात की.

भगत सिंह कोश्यारी दीपावली के इस मौके पर खुद ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूड़ी के पास भी पहुंचे. इसके साथ ही उनकी मुलाकात त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य कई राजनेताओं से भी हुई. हालांकि उनकी इन मुलाकातों को दीपावली से जोड़कर देखा जा रहा है, मगर विपक्ष इस मामले पर हमलावर है.

पढे़ं- महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार नैनीताल पहुंचे कोश्यारी, स्वागत देख हुए भाव विभोर

कांग्रेस ने बताया क्या है मामला: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भगत सिंह कोश्यारी का पांच दिवसीय दौरा अच्छी बात है. मगर एयरपोर्ट पर उनको कोई लेने नहीं पहुंचा जो उन्हें उम्मीद नहीं थी. देहरादून एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई उसमें कुछ ऐसा ही लग रहा है. गरिमा दसौनी ने कहा उनका यह दौरा इसलिए भी अटपटा था, क्योंकि वह खुद तमाम विधायकों के घर पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर रहे थे. कांग्रेस का कहना है कि ऐसा लगता है कि उनका यह दौरा दर्शा रहा है कि उत्तराखंड की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है. जिसको वह समझने के लिए यहां पर आए हैं.

पढे़ं- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बोले- वो पहाड़ को मैदान से मिलाने का कर रहे काम

आम आदमी पार्टी बोली खुलकर राजनीति में आएं भगत दा: वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा संवैधानिक पदों पर बैठे हुए किसी भी व्यक्ति को इस तरह से प्रोटोकॉल तोड़कर अपने पद की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. उनका यह दौरा राजनीति से प्रेरित लगता है. जोत सिंह बिष्ट ने कहा अगर भगत सिंह कोश्यारी के मन में राजनीति करने की कोई इच्छा है तो उन्हें खुले मंच पर आना चाहिए. इस तरह से संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसी चीजें करना सही नहीं है.

पढे़ं- महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन पर उत्तराखंड के संत बोले, 'भगत सिंह कोश्यारी का रहा बड़ा योगदान'

किसी से भी मिले इसमें कोई गलत बात नहीं: विपक्ष के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता भी भगत दा का बचाव कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता मनवीर ने कहा भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता भी हैं. अगर वह यहां पर आकर किसी से मुलाकात करते हैं तो इस पर किसी को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. वह ऐसे मौके पर आए हैं और तमाम उन नेताओं से मुलाकात की है जो राजनीति में उनके साथ रहे हैं तो इसमें दिक्कत क्या है.

अब तक क्या होता था: पांच दिवसीय दौरे से पहले जब भी भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड दौरे पर आते थे तो वे अपने आवास पर रुकते थे. वहीं, तमाम राजनेता आकर उनसे मुलाकात करते रहे हैं. मगर इस बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक का दौरा किया. नेताओं से मुलाकात की. कई नेताओं के घर तो भगत सिंह कोश्यारी खुद मिलने पहुंचे.

Last Updated : Oct 31, 2022, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.