देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस विभाग आम जनता में छवि को सुधारने और पुलिसकर्मियों को मोटिवेट करने के लिए नए प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में महकमे ने न केवल सोशल मीडिया पर नए प्रयोग शुरू किए हैं बल्कि पुलिस विभाग ने खुद की मैगजीन निकालने का भी निर्णय लिया है.
उत्तराखंड पुलिस प्रदेश में विभाग की छवि को सुधारने का प्रयास करती रही है. इस कड़ी में तमाम प्रयोग भी विभाग की तरफ से किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक बनने के बाद अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों की सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास करके विभागीय कर्मियों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की है. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अब विभाग खुद की मैगजीन भी निकालने जा रहा है. जिसमें पुलिसकर्मियों के अच्छे कामों और क्रिएटिव आइडियाज को तो जगह दी ही जाएगी, साथ ही पुलिसकर्मियों के बच्चों की प्रतिभाओं को भी इसमें जगह दी जाएगी.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी 56 हजार 900 करोड़ का बजट, कैबिनेट में 24 प्रस्तावों पर मुहर
पुलिस मुख्यालय में प्रमुख प्रवक्ता निलेश भरणे ने बताया कि वैसे तो पुलिस की कई एक्टिविटीज होती हैं, जिसमें क्राइम और वेलफेयर वर्क रहता है, लेकिन इसके अलावा पुलिस के परिजनों के बच्चों की भी कई हॉबी होती हैं, कई ऐसी बातें होती हैं जिनको इस मैगजीन में जगह दी जा सकती है.
पढ़ें- दिव्यांग बच्चों ने तैयार किया कोरोना गीत, लोगों को कर रहा जागरूक
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है. इसमें लाखों लोग पुलिस की एक्टिविटी को देखते हैं. अब महकमा अपने इस दायरे को और भी ज्यादा बढ़ाने के प्रयास कर रहा है. जिसमें न केवल पुलिस के गुड वर्क को पहले की तरह ही जगह दी जाती रहेगी बल्कि विचार किया जा रहा है कि क्रिएटिव आइडियाज भी सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों तक पहुंचें.