ETV Bharat / state

'मर्यादा' से चल रहा उत्तराखंड पुलिस का OPERATION, 79 लोगों के कटे चालान - Dehradun News

उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा (Operation maryada) के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

dehradun
मिशन मर्यादा
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 3:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा चला रखा है. इसी कड़ी में थाना रायपुर पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत मालदेवता क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में 79 चालान किए गए. वहीं, राजपुर पुलिस द्वारा ओल्ड मसूरी में भी अभियान चलाकर 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पर्यटक स्थलों में आने वाले सैलानियों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के मद्देनजर डीजीपी ने सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके तहत थाना रायपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा (operation maryada) चलाया जा रहा है. जिसमें मालदेवता क्षेत्र और मालदेवता क्षेत्र से लगती हुई बादल नदी में पुलिस द्वारा गश्त और चेकिंग की गई. जहां पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की और ऑपरेशन मर्यादा के तहत लोगों को जागरूक किया.

पढ़ें-वसूली करते हिंडोलाखाल SO का ऑडियो वायरल, SSP ने किया सस्पेंड

वहीं, कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले कुल 79 लोगों के खिलाफ कोविड-19 के तहत चालान की कार्रवाई की गई. थाना राजपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत ओल्ड मसूरी रोड क्षेत्र पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें थाना पुलिस द्वारा कुल 15 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

पढ़ें-ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत सैलानियों द्वारा कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

क्या है ऑपरेशन मर्यादा: पिछले दिनों हरिद्वार के गंगा घाटों से मर्यादा उल्लंघन की खबरें सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने ये कदम उठाया है. दरअसल, दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए गंगा किनारे हुक्का पीने और शरारत करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के मकसद से उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा लॉन्च किया है.

इस ऑपरेशन के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों और राज्य के सभी तीर्थ स्थानों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलेवार स्तर पर विशेष पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया है. धार्मिक स्थलों पर तैनात रहने वाली यह पुलिस की विशेष टीमें लगातार निगरानी बनाते हुए हुड़दंग मचाने और मर्यादा का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी.

मर्यादा ऑपरेशन जिला स्तर पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बनाई जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर एसएसपी और रेंज स्तर पर डीआईजी करेंगे. वहीं, मुख्यालय स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग होगी.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा चला रखा है. इसी कड़ी में थाना रायपुर पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत मालदेवता क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में 79 चालान किए गए. वहीं, राजपुर पुलिस द्वारा ओल्ड मसूरी में भी अभियान चलाकर 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पर्यटक स्थलों में आने वाले सैलानियों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के मद्देनजर डीजीपी ने सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके तहत थाना रायपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा (operation maryada) चलाया जा रहा है. जिसमें मालदेवता क्षेत्र और मालदेवता क्षेत्र से लगती हुई बादल नदी में पुलिस द्वारा गश्त और चेकिंग की गई. जहां पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की और ऑपरेशन मर्यादा के तहत लोगों को जागरूक किया.

पढ़ें-वसूली करते हिंडोलाखाल SO का ऑडियो वायरल, SSP ने किया सस्पेंड

वहीं, कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले कुल 79 लोगों के खिलाफ कोविड-19 के तहत चालान की कार्रवाई की गई. थाना राजपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत ओल्ड मसूरी रोड क्षेत्र पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें थाना पुलिस द्वारा कुल 15 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

पढ़ें-ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत सैलानियों द्वारा कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

क्या है ऑपरेशन मर्यादा: पिछले दिनों हरिद्वार के गंगा घाटों से मर्यादा उल्लंघन की खबरें सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने ये कदम उठाया है. दरअसल, दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए गंगा किनारे हुक्का पीने और शरारत करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के मकसद से उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा लॉन्च किया है.

इस ऑपरेशन के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों और राज्य के सभी तीर्थ स्थानों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलेवार स्तर पर विशेष पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया है. धार्मिक स्थलों पर तैनात रहने वाली यह पुलिस की विशेष टीमें लगातार निगरानी बनाते हुए हुड़दंग मचाने और मर्यादा का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी.

मर्यादा ऑपरेशन जिला स्तर पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बनाई जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर एसएसपी और रेंज स्तर पर डीआईजी करेंगे. वहीं, मुख्यालय स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग होगी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.