देहरादूनः उत्तराखंड की मित्र पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. मामला दून की सड़कों पर दौड़ पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में मुफ्त सफर करने का है. साथ ही परिचालक द्वारा किराया मांगने पर अपनी वर्दी का रौब दिखाने का भी आरोप है. इस आरोप के बाद रोडवेज के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने देहरादून के डीएम और एसएसपी को लेटर लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.
देहरादून की सिटी बसों, विक्रमों और ऑटों में वर्दी का रौब दिखाकर मित्र पुलिस का मुफ्त सफर करने का मामला तो सामने आता ही रहता है. लेकिन इस बार शिकायत स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में मुफ्त सफर को लेकर पुलिसकर्मियों और परिचालकों के बीच विवाद का है. जिसके बाद स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के परिचालकों ने रोडवेज प्रबंधन से मामले की शिकायत की है.
शिकायत में कहा गया है कि पुलिस के सिपाही बस में सफर करने के लिए टिकट नहीं लेते. जब टिकट लेने की बात कही जाती है तो वर्दी का रौब दिखाने लगते हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए रोडवेज के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की हैं.
ये भी पढ़ेंः हाथी की मौत मामले पर वन मंत्री सख्त, एक वनकर्मी निलंबित, दो अटैच
बता दें कि 21 फरवरी को देहरादून में यात्रा करने वाले यात्रियों और स्थानीय निवासियों की सहूलियत को देखते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक स्मार्ट बसों का संचालन शुरू किया गया था. हालांकि इसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक बस के जरिए यात्रियों को आरामदायक यात्रा, प्रदूषण पर कम करना है. पहले चरण में आईएसबीटी से राजपुर रोड तक 5 बसों का संचालन शुरू किया गया है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य रूटों पर भी स्मार्ट बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.