देहरादूनः हरिद्वार में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. श्रद्धालुओं को बेहतर पुलिस सुविधा मुहैया कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा सभी तरह के महत्वपूर्ण विषयों पर तैयारियां को गति देने की शुरुआत कर दी गई है. महाकुंभ में केवल इच्छुक पुलिसकर्मी ही तैनात किया जाएगा ताकि वे श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कार्य कर सकें.
वर्ष 2021 में 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होकर 13 अप्रैल बैसाखी तक चलने वाले चार माह के इस ऐतिहासिक धार्मिक पर्व महाकुंभ का आयोजन को सफल बनाने को लेकर उत्तराखंड पुलिस उच्चस्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटा हैं.
महाकुंभ पर्व के भव्य आयोजन को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई. सभागार में वर्ष 2010 के कुम्भ मेलों के दौरान कार्यरत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. बैठक के दौरान में कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित गढ़वाल रेंज के सभी इकाइयों के अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तराखंड पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर
वहीं कुंभ मेला को विश्व स्तर पर सफल बनाने के दृष्टिगत महानिदेशक अशोक कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कुंभ आयोजन में लाखों की संख्या में आने भीड़ के साथ-साथ कुंभ आयोजन के सभी पहलुओं जैसे कार्मिक, यातायात प्रबन्धन, फायर सर्विस, प्रशिक्षण, सीसीटीवी, ड्रोन जैसे सभी सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में पुख्ता किया जाना है.
ताकि देश-विदेश से कुंभ मेला में आने वाले हर श्रद्धालु को सकुशल और शान्तिपूर्वक स्नान कराकर उसे अपने गंतव्य पहुंचा देना ही सबसे बड़ा पुलिसिंग का प्रबंधन है. ऐसे में वर्ष 2010 में आयोजित हुए कुंभ की भांति एक फिर 2021 महाकुंभ में उत्तराखंड पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर लगेगी, क्योंकि पिछले 12 वर्षों की तुलना में वर्तमान समय में सुरक्षा के मानक काफी हाईटेक व बड़े स्तर के हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः नदी में डूबने से 2 नाबालिग छात्रों की मौत, परिजनों में कोहराम
इस बार महाकुंभ मेला 2021 में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक पुलिस से सुविधा मिले इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं. ऐसे में इस बार उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश सहित केंद्र से आने वाली फोर्स में इस बात का खास ध्यान दिया जा रहा है कि मेले में पूर्व में ड्यूटी दे चुके और इच्छुक पुलिसकर्मियों को ही नियुक्त किया जाएगा.
किसी भी तरह से जोर जबरजस्ती के साथ कुंभ ड्यूटी पर आने वालों नहीं बुलाया जाएगा. इस व्यवस्था को श्रद्धालुओं से अच्छे व्यवहार से जोड़कर तैयार किया जा रहा हैं. उत्तराखंड पुलिस यूपी और केंद्र से आने वाली फोर्स को पहले ही इस सम्बंध में पत्र लिखकर इच्छुक कमियों को भेजने का अनुरोध करेगा.
हाईटेक सुरक्षा कवच तैयार रहेंगे
वर्ष 2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से तैयार है. विश्व स्तर पर श्रद्धालुओं के के हरिद्वार महाकुंभ में आवागमन के चलते इस बार पुलिस विभाग किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का मन बना चुका है.
इससे पहले वर्ष 2010 के महाकुंभ से कई तरह के अनुभव को लेकर पुलिस विभाग भीड़ को नियंत्रित करने व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान, आपातकाल स्थिति में तत्काल रिस्पांस के लिए फायर सर्विसेज के साथ कानून व्यवस्था चाकचौबंद बनाने के लिए सभी तैयारियों को अभी से पूरा किया जा रहा हैं.
महाकुंभ पर्व पर देश के कोने-कोने से इस दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर विशेषकर आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर आधुनिक संसाधन हाईटेक ड्रोन कैमरा व उच्च कोटि वाले सीसीटीवी सहित अन्य उपकरणों से लैस कर बड़े स्तर का सुरक्षा कवच बनाया जा रहा है.