ETV Bharat / state

18 दिसंबर को होगी उत्तराखंड पुलिस की भर्ती परीक्षा, बनाए गए 413 सेंटर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी 18 दिसंबर को होने वाली उत्तराखंड पुलिस की भर्ती परीक्षा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेशभर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:55 PM IST

देहरादून: आगामी 18 दिसंबर को होने वाली उत्तराखंड पुलिस की भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बारे में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने जानकारी की.

सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशामक (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा उत्तराखंड राज्य के 13 जनपदों के 413 परीक्षा केंद्रों में दिनांक 18 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी.

उन्होंने बताया कि उक्त लिखित परीक्षा हेतु औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अपने ई-प्रवेश-पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लाएं. परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर, प्रोग्रामेबल/नॉन-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घडियां (एनालॉग घड़ियों सहित) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक / संचार उपकरणों / मास्क ले जाना प्रतिबंधित है.
पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, 18 दिसंबर को एग्जाम

परीक्षार्थी प्रातः 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंच जाए. प्रत्येक परीक्षार्थी की उसके प्रवेश-पत्र/फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी. सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की अवस्थिति के संबंध में अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से पूर्व ही जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें.

अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र पर उल्लिखित महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा में ओएमआर पत्रक पर अंकन हेतु नीला और काला बॉल पेन साथ लेकर आए. क्योंकि पेंसिल एवं रबर के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन प्रयोग पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: आगामी 18 दिसंबर को होने वाली उत्तराखंड पुलिस की भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बारे में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने जानकारी की.

सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशामक (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा उत्तराखंड राज्य के 13 जनपदों के 413 परीक्षा केंद्रों में दिनांक 18 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी.

उन्होंने बताया कि उक्त लिखित परीक्षा हेतु औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अपने ई-प्रवेश-पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लाएं. परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर, प्रोग्रामेबल/नॉन-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घडियां (एनालॉग घड़ियों सहित) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक / संचार उपकरणों / मास्क ले जाना प्रतिबंधित है.
पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, 18 दिसंबर को एग्जाम

परीक्षार्थी प्रातः 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंच जाए. प्रत्येक परीक्षार्थी की उसके प्रवेश-पत्र/फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी. सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की अवस्थिति के संबंध में अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से पूर्व ही जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें.

अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र पर उल्लिखित महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा में ओएमआर पत्रक पर अंकन हेतु नीला और काला बॉल पेन साथ लेकर आए. क्योंकि पेंसिल एवं रबर के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन प्रयोग पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.