ETV Bharat / state

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस लौटा रही अपनों से बिछड़े लोगों के चेहरों पर खुशी, 12वां चरण सबसे अधिक सफल - Dehradun latest news

Police Operation Smile Campaign उत्तराखंड पुलिस गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने कई चेहरों पर मुस्कान लौटाई है, जो अपनों से किसी कारणवश बिछड़ गए थे. पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान अपनों की तलाश में थक चुके लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का काम कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:10 AM IST

देहरादून: ऑपरेशन स्माइल लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. अपनों से बिछड़े बच्चों और लोगों को उत्तराखंड पुलिस अपनों से मिला रही है. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. वहीं साल 2015 से शुरू हुए ऑपरेशन स्माइल ने अब तक 2486 बच्चे, 1207 महिला और 918 पुरुषों सहित कुल 4611 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है.

गौर हो कि इस साल डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में 1 सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर तक 2 महीने ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा पुरुषों और महिलाओं को भी तलाश कर, उनके परिजनों के सुपुर्द करना है. साथ ही संबंधित विभाग के माध्यम से उनका पुनर्वास करना, बच्चों, महिलाओं और पुरूषों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम करना और उन्हें अपराधों में शामिल होने से रोकना है.

Police Operation Smile Campaign
पुलिस लौटा रही अपनों से बिछड़े लोगों के चेहरों पर खुशी
पढ़ें-पुलिस के इस अभियान से 185 घरों की लौटी मुस्कान, जनता कर रही वाहवाही

देहरादून, हरिद्वार,उधमसिंह नगर, नैनीताल में चार टीमों का गठन किया गया. जिसमें से एक टीम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की है. बाकी जनपदों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान को चलाया गया. रेलवे में भी एक टीम का गठन किया गया. प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, कांस्टेबल-4 को नियुक्त किया गया. प्रत्येक तलाशी टीम में गुमशुदा और बरामद बच्चों सहित महिलाओं से पूछताछ के लिए एक महिला पुलिसकर्मी को भी नियुक्त किया गया. टीमों की सहायता के लिए एक-एक विधिक (अभियोजन अधिकारी) और टेक्निकल टीम (डीसीआरबी) का भी गठन किया गया है.

जनपद के ऐसे स्थान जहां गुमशुदाओं के मिलने की संभावना अधिक है. जैसे शेल्टर होम्स,ढाबे,कारखाने,बस अड्डे,रेलवे स्टेशन,धार्मिक स्थानों और आश्रमों आदि में अभियान को चलाया गया. गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश और सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी किया गया. अभियान में कुल 265 बच्चे (बालक 144, बालिका 121), 488 पुरुष व 603 महिलाओं (कुल 1356 गुमशुदा) को बरामद किया गया. बरामद 1356 गुमशुदाओं में 1169 पंजीकृत (उत्तराखंड के-1153 व अन्य राज्य16) और 187 अपंजीकृत (उत्तराखंड के-129 व अन्य राज्य-58) हैं. जनपद हरिद्वार द्वारा सर्वाधिक 385 गुमशुदाओं को बरामद किया गया.
पढ़ें-Uttarakhand Operation Smile: पुलिस ने 4 महीने में 1072 बिछड़े मिलाकर लौटाईं खुशियां

डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जनपदों की ऑपरेशन स्माइल की टीमों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत से ऑपरेशन स्माइल का ये 12वां चरण सबसे अधिक सफल रहा.ऑपरेशन स्माइल पुलिस की संवेदनशीलता का चेहरा दिखाता है. अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम प्रभारियों को डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

देहरादून: ऑपरेशन स्माइल लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. अपनों से बिछड़े बच्चों और लोगों को उत्तराखंड पुलिस अपनों से मिला रही है. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. वहीं साल 2015 से शुरू हुए ऑपरेशन स्माइल ने अब तक 2486 बच्चे, 1207 महिला और 918 पुरुषों सहित कुल 4611 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है.

गौर हो कि इस साल डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में 1 सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर तक 2 महीने ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा पुरुषों और महिलाओं को भी तलाश कर, उनके परिजनों के सुपुर्द करना है. साथ ही संबंधित विभाग के माध्यम से उनका पुनर्वास करना, बच्चों, महिलाओं और पुरूषों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम करना और उन्हें अपराधों में शामिल होने से रोकना है.

Police Operation Smile Campaign
पुलिस लौटा रही अपनों से बिछड़े लोगों के चेहरों पर खुशी
पढ़ें-पुलिस के इस अभियान से 185 घरों की लौटी मुस्कान, जनता कर रही वाहवाही

देहरादून, हरिद्वार,उधमसिंह नगर, नैनीताल में चार टीमों का गठन किया गया. जिसमें से एक टीम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की है. बाकी जनपदों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान को चलाया गया. रेलवे में भी एक टीम का गठन किया गया. प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, कांस्टेबल-4 को नियुक्त किया गया. प्रत्येक तलाशी टीम में गुमशुदा और बरामद बच्चों सहित महिलाओं से पूछताछ के लिए एक महिला पुलिसकर्मी को भी नियुक्त किया गया. टीमों की सहायता के लिए एक-एक विधिक (अभियोजन अधिकारी) और टेक्निकल टीम (डीसीआरबी) का भी गठन किया गया है.

जनपद के ऐसे स्थान जहां गुमशुदाओं के मिलने की संभावना अधिक है. जैसे शेल्टर होम्स,ढाबे,कारखाने,बस अड्डे,रेलवे स्टेशन,धार्मिक स्थानों और आश्रमों आदि में अभियान को चलाया गया. गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश और सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी किया गया. अभियान में कुल 265 बच्चे (बालक 144, बालिका 121), 488 पुरुष व 603 महिलाओं (कुल 1356 गुमशुदा) को बरामद किया गया. बरामद 1356 गुमशुदाओं में 1169 पंजीकृत (उत्तराखंड के-1153 व अन्य राज्य16) और 187 अपंजीकृत (उत्तराखंड के-129 व अन्य राज्य-58) हैं. जनपद हरिद्वार द्वारा सर्वाधिक 385 गुमशुदाओं को बरामद किया गया.
पढ़ें-Uttarakhand Operation Smile: पुलिस ने 4 महीने में 1072 बिछड़े मिलाकर लौटाईं खुशियां

डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जनपदों की ऑपरेशन स्माइल की टीमों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत से ऑपरेशन स्माइल का ये 12वां चरण सबसे अधिक सफल रहा.ऑपरेशन स्माइल पुलिस की संवेदनशीलता का चेहरा दिखाता है. अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम प्रभारियों को डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Last Updated : Nov 18, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.