ETV Bharat / state

लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंची 'मित्र पुलिस', आंकड़े कर रहे तस्दीक - पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

कोरोना संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने दोहरी जिम्मेदारी निभाने का काम किया है. इस दौरान पुलिस ने गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों को सहारा देने का काम किया है.

Uttarakhand Police news
लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक पहुंची 'मित्र पुलिस'.
author img

By

Published : May 28, 2020, 10:07 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अभी तक लॉकडाउन सबसे बेहतर तरीका है. लॉकडाउन में मजदूरों, गरीबों और असहायों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस बीच इन लोगों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने संकटमोचक का काम किया है. लॉकडाउन के चौथे चरण में भी पुलिस संकटमोचक बनकर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा से लेकर हर तरह की मदद जारी रखे हुए है. लॉकडाउन का चौथा चरण अब अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में अब लोग काफी हद तक आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं.

लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक पहुंची 'मित्र पुलिस'.

पूरे राज्य की बात करें तो लॉकडाउन के सभी चरणों में देहरादून पुलिस जरूरतमंदों की मदद करने में पहले नंबर पर रही है. देहरादून पुलिस ने 25 मई 2020 तक 10 लाख 23 हजार 704 लोगों तक राहत का सामान पहुंचाया है. वहीं, गरीबों की मदद में हरिद्वार पुलिस का नाम दूसरे नंबर पर आता है. लॉकडाउन के सभी चरणों में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं और लोगों ने व्यक्तिगत रूप से पुलिस तक मदद पहुंचाई. जिसको पुलिस व्यवस्थित तरीके से जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया.

लॉकडाउन में मित्र पुलिस की 'राहत'

(23 मार्च-25 मई 2020)

जनपद राहत कैंप फूड किट राशन किट योग
उत्तरकाशी 0 7,597 9,253 16,850
टिहरी 13 8,753 1,722 10,475
चमोली 06,276 6,473 12,749
रुद्रप्रयाग 3393 552 945
पौड़ी 53,525 4,922 8,447
देहरादून 38,77,725 1,45,979 10,23,704
हरिद्वार 59,42,665 16,966 9,59,631
अल्मोड़ा011,489 5,983 17,472
बागेश्वर 1 1,267 1,792 3,059
चंपावत 462,839 7,693 70,532
पिथौरागढ़ 179,257 1,17,460 1,96,717‬
नैनीताल 118,027 32,440 50,467
उधम सिंह नगर 10 1,592 1,526 3,118
जीआरपी 0 12,409 21 12,430
कुल योग46 20,33,814 3,52,78223,86,596

पढ़ें- नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मानवीय जिम्मेदारी निभाई- DG

वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि इस कार्य के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर लोगों ने मदद की है, जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस ने संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने का प्रयास किया. लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान अब काफी हद तक छूट मिलने के चलते जरूरतमंद लोग निर्भर बनने की ओर चल पड़े हैं. हालांकि, पुलिस अभी जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है.

देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अभी तक लॉकडाउन सबसे बेहतर तरीका है. लॉकडाउन में मजदूरों, गरीबों और असहायों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस बीच इन लोगों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने संकटमोचक का काम किया है. लॉकडाउन के चौथे चरण में भी पुलिस संकटमोचक बनकर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा से लेकर हर तरह की मदद जारी रखे हुए है. लॉकडाउन का चौथा चरण अब अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में अब लोग काफी हद तक आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं.

लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक पहुंची 'मित्र पुलिस'.

पूरे राज्य की बात करें तो लॉकडाउन के सभी चरणों में देहरादून पुलिस जरूरतमंदों की मदद करने में पहले नंबर पर रही है. देहरादून पुलिस ने 25 मई 2020 तक 10 लाख 23 हजार 704 लोगों तक राहत का सामान पहुंचाया है. वहीं, गरीबों की मदद में हरिद्वार पुलिस का नाम दूसरे नंबर पर आता है. लॉकडाउन के सभी चरणों में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं और लोगों ने व्यक्तिगत रूप से पुलिस तक मदद पहुंचाई. जिसको पुलिस व्यवस्थित तरीके से जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया.

लॉकडाउन में मित्र पुलिस की 'राहत'

(23 मार्च-25 मई 2020)

जनपद राहत कैंप फूड किट राशन किट योग
उत्तरकाशी 0 7,597 9,253 16,850
टिहरी 13 8,753 1,722 10,475
चमोली 06,276 6,473 12,749
रुद्रप्रयाग 3393 552 945
पौड़ी 53,525 4,922 8,447
देहरादून 38,77,725 1,45,979 10,23,704
हरिद्वार 59,42,665 16,966 9,59,631
अल्मोड़ा011,489 5,983 17,472
बागेश्वर 1 1,267 1,792 3,059
चंपावत 462,839 7,693 70,532
पिथौरागढ़ 179,257 1,17,460 1,96,717‬
नैनीताल 118,027 32,440 50,467
उधम सिंह नगर 10 1,592 1,526 3,118
जीआरपी 0 12,409 21 12,430
कुल योग46 20,33,814 3,52,78223,86,596

पढ़ें- नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मानवीय जिम्मेदारी निभाई- DG

वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि इस कार्य के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर लोगों ने मदद की है, जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस ने संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने का प्रयास किया. लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान अब काफी हद तक छूट मिलने के चलते जरूरतमंद लोग निर्भर बनने की ओर चल पड़े हैं. हालांकि, पुलिस अभी जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.