ETV Bharat / state

CAA का विरोध: अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस, कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था - उत्तराखंड में अलर्ट

नागरिकता संशोधन कानून अमल में आने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से साफ किया है कि किसी को भी प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा.

uttarakhand-
उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:10 PM IST

देहरादून: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिले के पुलिस प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनी रहे. शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान धर्मस्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस

नागरिक संशोधन बिल के विरोध या समर्थन में किसी भी तरह की रैली निकालने वालों को पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रदर्शन को किसी भी तरह से हिंसक या फिर संप्रदायिक रंग न दें. अगर कोई भी ऐसा करता है तो पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. प्रदेश में किसी भी तरह से माहौल न बिगड़े इस वजह से पुलिस मुख्यालय से भी इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस मुख्यालय पल-पल की जानकारी ले रहा है.

पढ़ें- पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, चेकिंग करने पहुंच गए SSP

किसी भी जिले में बंद नहीं किया इंटरनेट
कुछ इस तरह की खबरें भी आ रही है कि यूपी के लगे हुए उधम सिंह नगर जिले में हिंसक प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को इंटरनेट बंद कर दिया गया. लेकिन इन खबरों को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय और संगठन को लोकतांत्रिक तरीके यानी शांतिपूर्ण ठंग से विरोध प्रदर्शन करने की परमिशन दी जा रही है.

पढ़ें- नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में साधु-संतों की रैली, कहा- मुस्लिम भाई न हों गुमराह

डीजी कुमार ने बताया कि देशभर के माहौल को देखते हुए उत्तराखंड के संवेदनशील इलाके जैसे उधमसिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून और नैनीताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अगर यहां कोई भी किसी तरह का हिंसक प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस-प्रशासन सभी समाज के लोगों से मिलकर शांति-व्यवस्था बनाए रखना का काम कर रही हैं.

देहरादून: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिले के पुलिस प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनी रहे. शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान धर्मस्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस

नागरिक संशोधन बिल के विरोध या समर्थन में किसी भी तरह की रैली निकालने वालों को पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रदर्शन को किसी भी तरह से हिंसक या फिर संप्रदायिक रंग न दें. अगर कोई भी ऐसा करता है तो पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. प्रदेश में किसी भी तरह से माहौल न बिगड़े इस वजह से पुलिस मुख्यालय से भी इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस मुख्यालय पल-पल की जानकारी ले रहा है.

पढ़ें- पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, चेकिंग करने पहुंच गए SSP

किसी भी जिले में बंद नहीं किया इंटरनेट
कुछ इस तरह की खबरें भी आ रही है कि यूपी के लगे हुए उधम सिंह नगर जिले में हिंसक प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को इंटरनेट बंद कर दिया गया. लेकिन इन खबरों को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय और संगठन को लोकतांत्रिक तरीके यानी शांतिपूर्ण ठंग से विरोध प्रदर्शन करने की परमिशन दी जा रही है.

पढ़ें- नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में साधु-संतों की रैली, कहा- मुस्लिम भाई न हों गुमराह

डीजी कुमार ने बताया कि देशभर के माहौल को देखते हुए उत्तराखंड के संवेदनशील इलाके जैसे उधमसिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून और नैनीताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अगर यहां कोई भी किसी तरह का हिंसक प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस-प्रशासन सभी समाज के लोगों से मिलकर शांति-व्यवस्था बनाए रखना का काम कर रही हैं.

Intro:summary-CAA के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर पुलिस किया अलर्ट जारी, प्रदर्शनकारियों से शांति की सामंजस्य बनाने में जुटी पुलिस प्रशासन...

पुलिस मुख्यालय हर जिले की मॉनिटरिंग कर पल पल की जानकारी ले रहा हैं

देशभर में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी ऐतिहातन तौर पर राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर सतर्क कानून व्यवस्था बनाने की सख़्त दिशा निर्देश पारित किये गए हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून हरिद्वार सहित अन्य जिलों में CAA एक्ट को समर्थन देने के चलते बजरंग दल सहित कई अन्य संगठनों द्वारा रैली निकालकर कर प्रदर्शन करने के कार्यक्रम को शुक्रवार पुलिस प्रशासन द्वारा वार्तालाप कर स्थगित करा दिया हैं। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लिए शुक्रवार जुम्मे की नमाज़ को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में मस्जिदों व अन्य धार्मिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर कानून व्यवस्था को बहाल रखने का प्रयास रहा। वहीं उत्तराखंड में नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन रैली निकालने वालों को पुलिस ने इस बात की सख्त हिदायत दी है कि प्रदर्शन किसी भी तरह से हिंसक में संप्रदायिक रंग ना ले, अगर ऐसा होता है तो उपद्रवियों के खिलाफ प्रदेश भर की पुलिस को सख्ती से निपटने के साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर ऐतिहातन पुलिस मुख्यालय हर ज़िले की मॉनिटरिंग कर पल पल की जानकारी ले रहा हैं



Body:उत्तर प्रदेश से सटे उधमसिंह नगर जिले के आसपास इंटरनेट सेवा बंद करने की सूचना को पुलिस ने किया खारिज


उधर उत्तर प्रदेश में लगातार नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शन के चलते उत्तराखंड के उधमसिंह सिंह नगर ज़िले के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह इंटरनेट सेवा बंद करने की सूचनाओं को पुलिस मुख्यालय ने खारिज़ किया। हालांकि कई स्थानों में शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन को लेकर पुलिस लोगों को इजाजत दे दी। पुलिस के मुताबिक राज्य में सभी तरह के समुदाय व संगठनों को लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाकर प्रोटेस्ट करने की परमिशन दी जा रही है,लेकिन साथ ही सभी लोगों से यह अपील की गई है कि, अगर किसी भी तरह का हिंसक या कानून को हाथ में लेने का कार्य हुआ तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा... इस बात के लिए प्रदेश के सभी जिला पुलिस प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए।


Conclusion: उत्तराखंड की फिजाओं में हिंसा व अराजकता बर्दाश्त नहीं, अन्यथा होगी,कठोर से कठोर कार्रवाई:DG,LO

उत्तराखंड राज्य में नागरिक संशोधन बिल को लेकर किसी तरह की अराजकता व सांप्रदायिक तनाव ना हो इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से सटे उधमसिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून सहित नैनीताल जैसे जिलों की ज्यादा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सभी समुदाय के लोगों स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार बैठक और मीटिंग के जरिए से सामान्य से बना कर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही हैं। इस मामले में राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे महानिदेशक अशोक कुमार ने अपील करते हुए कहा कि,अभी तक राज्य में शांति व्यवस्था बनाने के सभी तरह से प्रयास किये जा हैं। उसके बावजूद भी अगर कोई प्रदेश की शांत फिजाओं को हिंसा व अराजकता में बदलने का प्रयास करेगा उनके विरुद्ध पुलिस कठोर से कठोर कार्रवाई करने में मजबूर होगी।

बाईट-अशोक कुमार, महानिदेशक,अपराध व कानून व्यवस्था उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.