देहरादून: पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत गंगा घाटों व अन्य सभी तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग, नशा, गंदगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 15 जुलाई 2021 से शुरू इस अभियान में 21 जुलाई 2021 तक 10475 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. जबकि, 1870 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं इस दौरान अब तक लगभग 20 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.
बता दें कि अनलॉक शुरू होते ही हरिद्वार गंगा किनारे और अन्य धार्मिक स्थलों पर हुक्का पीने, शराब पीने और हुड़दंग की तस्वीरें सामने आई थी. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस द मिशन मर्यादा के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है.15 जुलाई 2021 से शुरू इस अभियान में 21 जुलाई 2021 तक 10475 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. जबकि, 1870 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-मणिपुर की युवती ने छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि राज्य के सभी धार्मिक व तीर्थ स्थलों पर यह मिशन जारी है. हरिद्वार ऋषिकेश जैसे गंगा घाटों के साथ-साथ राज्य के सभी धार्मिक स्थलों का माहौल स्वच्छ और सुंदर बना रहे, इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा शुरू किये गए मिशन मर्यादा के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.