देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस विभाग में इंटेलिजेंस (LIU) के पद पर तैनात 32 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन तोहफा मिला है. इसके पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. प्रमोशन पाने वाले 32 इंटेलिजेंस इंस्पेक्टरों को मुख्यालय से जल्द ही नई तैनाती के आदेश भी जारी होंगे. वहीं, सिपाही से लेकर दरोगा प्रमोशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद करीब 1500 रिक्त पदों पर नई भर्तियां भी जल्द पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जाएगी.
बता दें कि बीते लंबे समय से प्रमोशन की कवायद चल रही थी. जिसे बीते महीने शासन की अनुमति मिलने के बाद वरिष्ठता के आधार पर मुख्यालय आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति ने सूची तैयार की थी. मंगलवार को प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः विधायक ने चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की आरटी-पीसीआर टेस्ट की उठाई मांग
अभिसूचना विभाग के 32 सब-इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर प्रमोशन देने के बाद अब कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से दरोगा बनने के प्रमोशन आदेश भी जल्द जारी किए जाएंगे. इस प्रमोशन के लिए भी राज्य गठन से पहले से ही सिपाही इंतजार कर रहे हैं. करीब 1200 से ज्यादा कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के प्रमोशन आने वाले दिनों में जारी किए जाएंगे.