देहरादून/टिहरी: 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच व कार्यशैली पर पीड़िता के परिजनों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जिसको पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी सीईओ स्वप्न किशोर को सौंपी है. साथ ही ऐसे जघन्य अपराधों की जांच कर रहे अधिकारियों को संवेदनशील रहकर कार्रवाई करने की हिदायत दी है.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि घटना के बाद भले ही पुलिस ने तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की हो, लेकिन जिस तरह से अब पीड़ित परिवार ने पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए हैं, वो गंभीर विषय है. डीजी ने कहा कि मुख्यालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी को बदलते हुए अब सीईओ स्वप्न किशोर को जिम्मेदारी सौंपी है.
जानकारी के अनुसार सीओ नरेंद्रनगर उत्तम सिंह जिमिवाल पर गाज गिरी है. शासन के निर्देश पर डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने उनका तबादला करते हुए पीएसी में भेज दिया. प्रमोद शाह को सीओ नरेंद्रनगर बनाया गया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच सीओ स्वप्न किशोर को सौंपी गई है.