ETV Bharat / state

नाबालिग दुष्कर्म मामला: सीओ नरेंद्रनगर पर गिरी गाज, अब स्वप्न किशोर करेंगे जांच - उत्तराखंड न्यूज

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी को बदल दिया है और सीईओ स्वप्न किशोर को जिम्मेदारी सौंपी है.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:20 PM IST

देहरादून/टिहरी: 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच व कार्यशैली पर पीड़िता के परिजनों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जिसको पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी सीईओ स्वप्न किशोर को सौंपी है. साथ ही ऐसे जघन्य अपराधों की जांच कर रहे अधिकारियों को संवेदनशील रहकर कार्रवाई करने की हिदायत दी है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि घटना के बाद भले ही पुलिस ने तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की हो, लेकिन जिस तरह से अब पीड़ित परिवार ने पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए हैं, वो गंभीर विषय है. डीजी ने कहा कि मुख्यालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी को बदलते हुए अब सीईओ स्वप्न किशोर को जिम्मेदारी सौंपी है.

पढ़ें- तबीयत बिगड़ने पर दुष्कर्म पीड़िता को दून अस्पताल किया गया रेफर, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पहुंचे गांव

जानकारी के अनुसार सीओ नरेंद्रनगर उत्तम सिंह जिमिवाल पर गाज गिरी है. शासन के निर्देश पर डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने उनका तबादला करते हुए पीएसी में भेज दिया. प्रमोद शाह को सीओ नरेंद्रनगर बनाया गया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच सीओ स्वप्न किशोर को सौंपी गई है.

देहरादून/टिहरी: 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच व कार्यशैली पर पीड़िता के परिजनों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जिसको पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी सीईओ स्वप्न किशोर को सौंपी है. साथ ही ऐसे जघन्य अपराधों की जांच कर रहे अधिकारियों को संवेदनशील रहकर कार्रवाई करने की हिदायत दी है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि घटना के बाद भले ही पुलिस ने तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की हो, लेकिन जिस तरह से अब पीड़ित परिवार ने पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए हैं, वो गंभीर विषय है. डीजी ने कहा कि मुख्यालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी को बदलते हुए अब सीईओ स्वप्न किशोर को जिम्मेदारी सौंपी है.

पढ़ें- तबीयत बिगड़ने पर दुष्कर्म पीड़िता को दून अस्पताल किया गया रेफर, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पहुंचे गांव

जानकारी के अनुसार सीओ नरेंद्रनगर उत्तम सिंह जिमिवाल पर गाज गिरी है. शासन के निर्देश पर डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने उनका तबादला करते हुए पीएसी में भेज दिया. प्रमोद शाह को सीओ नरेंद्रनगर बनाया गया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच सीओ स्वप्न किशोर को सौंपी गई है.

Intro:देहरादून/टिहरी- 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच व कार्यशैली पर पीड़ित परिजनों द्वारा उठाये गए गंभीर सवाल खड़े होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने जांच अधिकारियों को नसीहत देते हुए इस तरह के संगीन मामलों में संवेदनशील रहकर कार्रवाई करने की हिदायत दी है। पुलिस मुख्यालय ने साफ तौर पर इस तरह के जघन्य अपराध मामलों में जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह की हरकतों से बाज आने की हिदायत दी है।
पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की कविता को देखते हुए जांच टीम को बदलकर स्वपन कुमार को आगे की विवेचना के नियुक्त कर तत्काल निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश दिए हैं।






Body:वही इस मामले में राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जिस तरह से 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है यह अपने आप में बेहद गंभीर व अफसोस जनक घटना है। घटना के बाद भले ही पुलिस ने तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की लेकिन जिस तरह से अब पीड़ित परिवार ने बच्ची के साथ पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए हैं वह ऐसे संगीन मामलों में सही व निष्पक्ष विवेचना के लिए बाधित करने जैसा है। डीजी ने कहा कि ऐसे में सबसे पहले मुख्यालय ने इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी को बदलते हुए अब सीईओ स्वपन किशोर को निष्पक्ष व सकारात्मक तरीके से विवेचना कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी है।



Conclusion:जानकारी के मुताबिक इस मामले में पीड़ित बच्ची के बयान लेने से पहले पुलिस द्वारा एक ही वाहन में पीड़ित परिवार व दुष्कर्म आरोपी युवक को एक साथ बैठाकर वर्दीधारी पुलिस वालों की अजीबोग़रीब हरकत पीड़ित बच्ची डरी और सहमी हुई है जिसके कारण आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई और विवेचना पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रहे पुलिस कर्मी व अधिकारी को इस विवेचना से हटाने के साथ ही नए जांच अधिकारी स्वपन कुमार को को नियुक्त कर आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.


बाइट अशोक कुमार ,महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.