ETV Bharat / state

31 अक्टूबर को रिटायर होंगे मुख्य वन संरक्षक जयराज, नई कमान किसे मिलेगी? संशय बरकार

उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज रिटायर होने जा रहे हैं. उनकी आखिरी सेवा 31 अक्टूबर को होगी. वहीं, अब नए मुखिया को लेकर हलचल तेज हो गई है.

jayraj
मुख्य वन संरक्षक जयराज
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:10 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग के मौजूदा प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज आगामी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के नए मुखिया को लेकर शासन स्तर पर कसरत तेज हो चुकी है. जिसमें कई नाम शामिल हैं.

सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया के पद के लिए चार वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा शुरू हो चुकी है. जिसमें आईएफएस अधिकारी रंजना काला, राजीव भरतरी, अनूप मलिक और विनोद सिंघल का नाम शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों की सेवानिवृत्ति में 2 साल से अधिक का समय बचा है.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ: स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर विचार, स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी जोर

कई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं जयराज

बता दें कि 83 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जयराज को उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक की जिम्मेदारी साल 2018 में सौंपी गई थी. इससे पहले भी वो वन विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं.

जयराज को पहली पोस्टिंग डीएफओ टिहरी के पद पर मिली थी. इसके अलावा अपने सेवाकाल में वो वन चिकित्सालय ट्रस्ट हल्द्वानी के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. साथ ही उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर भी उनकी तैनाती हो चुकी है.

देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग के मौजूदा प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज आगामी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के नए मुखिया को लेकर शासन स्तर पर कसरत तेज हो चुकी है. जिसमें कई नाम शामिल हैं.

सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया के पद के लिए चार वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा शुरू हो चुकी है. जिसमें आईएफएस अधिकारी रंजना काला, राजीव भरतरी, अनूप मलिक और विनोद सिंघल का नाम शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों की सेवानिवृत्ति में 2 साल से अधिक का समय बचा है.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ: स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर विचार, स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी जोर

कई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं जयराज

बता दें कि 83 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जयराज को उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक की जिम्मेदारी साल 2018 में सौंपी गई थी. इससे पहले भी वो वन विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं.

जयराज को पहली पोस्टिंग डीएफओ टिहरी के पद पर मिली थी. इसके अलावा अपने सेवाकाल में वो वन चिकित्सालय ट्रस्ट हल्द्वानी के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. साथ ही उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर भी उनकी तैनाती हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.