देहरादून: प्रदेश में आज हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. राजधानी देहरादून में कालसी और सहसपुर ब्लॉक में सुबह से शांतिपूर्ण मतदान चला. लोगों ने लंबी-लंबी कतारों में लगकर भारी उत्साह व जोश के साथ मतदान किया. विकास और सुशासन जैसे मुद्दों की उम्मीद में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
मतदाताओं का कहना था कि तो वो अपने क्षेत्र के विकास, उन्नति और ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी को लेकर अपना मतदान करने पहुंचे हैं. जब पंचायत में साफ-सुथरा व अच्छा प्रत्याशी चुना जाएगा, तभी ग्रामीण क्षेत्रों व्यवस्था सुधरेगी.
पढ़ें- कॉर्बेट का नैसर्गिक सौन्दर्य खींच लाया था PM और बेयर ग्रिल्स को यहां, इस बार ये होगा खास
पंचायत चुनाव चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर कालसी और सहसपुर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. अलग-अलग मतदान केंद्रों और बूथों में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई थी, जिससे शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जा सके.
बता दें, आज दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हुआ. तीसरा और आखिरी चरण 16 अक्टूबर को है. 21 अक्टूबर को मतगणना होगी.