देहरादून: मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर यशपाल आर्य मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को लॉकडाउन से प्रदेश को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया, साथ ही केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई बातचीत में उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य पूरी तरह से पर्यटन पर आश्रित है. पर्यटन के लिए ट्रांसपोर्ट एक रीढ़ की तरह काम करता है जो कि लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह ठप है.
यशपाल आर्य ने बताया कि प्रदेश की परिवहन निगम में मौजूद चालक-परिचालक और अन्य कर्मचारियों के वेतन का खर्च प्रति माह 20 करोड़ है जो कि पिछले 3 माह से नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तकरीबन पौने दो लाख ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े चालक-परिचालक और अन्य काम करने वाले लोग हैं जो अभी अपनी आजीविका गंवा चुके हैं.
पढ़े: कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई धार्मिक यात्राएं हैं, जिनमें चारधाम यात्रा प्रमुख है, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये भी पूरी तरह से बंद है. इसके अलावा प्रदेश में मौजूद पर्यटक स्थलों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. इन सभी हालातों को देखते हुए उनके द्वारा केंद्र से इस डैमेज को कंट्रोल करने के लिए एक विशेष पैकेज का आग्रह किया गया है.